World Hepatitis Day 2024: लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। शरीर में जमा गंदगी और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में लिवर की अहम भूमिका होती है। लेकिन कई कारणों से लिवर सही तरीके से काम करना बंद कर देता है और शरीर को कई तरह की बीमारियां होने लगती है। खराब लाइफस्टाइल, जंक फूड और खानपान की वजह से लिवर से जुड़ी बीमारी हेपेटाइटिस आपको अपनी चपेट में ले सकता है। हेपेटाइटिस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। इस बीमारी में लिवर में सूजन आ जाती है और खाना पचाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वयस्कों के मुकाबले बच्चों में हेपेटाइटिस एक बड़ी बीमारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में दुनियाभर में लगभग 1.5 मिलियन बच्चे हेपेटाइटिस से ग्रस्त थे। विश्व हेपेटाइटिस डे के मौके पर हम बताने जा रहे हैं, बच्चों में हेपेटाइटिस की बीमारी होने का कारण और इससे बचाव के उपाय। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने नोएडा के मदरहुड हॉस्पिटल के चाइल्ड हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. अमित गुप्ता से बात की।
हेपेटाइटिस के कारण- Causes of Hepatitis
डॉ. अमित गुप्ता का कहना है कि भारत में नवजात शिशुओं और बच्चों में हेपेटाइटिस के मामले बहुत ज्यादा देखें जाते हैं। इस बीमारी के मुख्य के कारण हैंछ
- बैक्टीरिया या परजीवियों से संक्रमण
- वायरल इन्फेक्शन के कारण
- इम्युनोलॉजिकल समस्याएं
- गर्भस्थ मां के हेपेटाइटिस से संक्रमित होने के कारण
- हेपेटाइटिस से संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ाने के कारण
इसे भी पढ़ेंः Chandipura virus: सिर्फ बच्चों को ही क्यों संक्रमित करता है चांदीपुरा वायरस? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

बच्चों में हेपेटाइटिस के लक्षण क्या हैं?- What are the symptoms of hepatitis in children?
बच्चों में हेपेटाइटिस की बीमारी गंदगी के कारण हो सकती है। कई बार दूषित पानी पीने के कारण भी हेपेटाइटिस जैसी संबंधित बीमारी हो सकती है। बच्चों में हेपेटाइटिस के लक्षणों में शामिल हैं:
- पेट के क्षेत्र में दर्द या सूजन
- गहरा मूत्र और पीला या मिट्टी के रंग का मल
- थकान
- हल्का बुखार
- खुजली
- भूख न लगना
- मतली और उल्टी
- अचानक से वजन कम
अगर आपको नवजात शिशु या बच्चों में ऊपर बताए गए लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ेंः World Hepatitis Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व हेपेटाइटिस डे? जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम
हेपेटाइटिस से बचाव के तरीके- Ways to prevent hepatitis
हेपेटाइटिस से बचाव करने के लिए अपने घर के आसपास हमेशा सफाई बनाकर रखें। डॉ. अमित गुप्ता के अनुसार मानसून के मौसम में हेपेटाइटिस का खतरा ज्यादा हो जाता है, इसलिए घर के आसपास की सफाई पर ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसके अलावा आप हेपेटाइटिस से बचाव करने के लिए नीचे बताए गए टिप्स को अपना सकते हैं।
- यह बीमारी दूषित या गंदा पानी पीने के कारण ज्यादा होती है। डॉक्टर की मानें तो हेपेटाइटिस से बचाव करने के लिए हमेशा साफ पानी का सेवन करना चाहिए। इसके लिए बच्चों को हमेशा पानी को उबालकर पीएं या फिर उसे फिल्टर जरूर कर लें। अगर आप बच्चों को डिब्बे वाला दूध पिलाते हैं, तो उसे फिल्टर वाले पानी में उबालकर ही बनाएं।
- बच्चे के बाथरूम या गंदगी छूने पर हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। हेपेटाइटिस से बच्चों को बचाने के लिए पानी और साबुन का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। यहीं नहीं, भोजन करने से पहले भी अपने हाथों को अच्छी तरह से जरूर धो लें।
-हेपेटाइटिस से बचाव के लिए इस बात का भी आपको ख्याल रखना चाहिए कि जिन जगहों पर पानी जमा हुआ हो आप वहां न जाएं।
All Image Credit: Freepik.com