Doctor Verified

मां से फैले हेपेटाइटिस बी से शिशु को कैसे बचाएं? स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिए 5 सुझाव

मां को हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) होने पर शिशु को भी इंफेक्‍शन का खतरा रहता है, लेकिन समय पर जांच, वैक्सीनेशन और सही इलाज से इसे रोका जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मां से फैले हेपेटाइटिस बी से शिशु को कैसे बचाएं? स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिए 5 सुझाव


जब कोई महिला गर्भवती होती है, तो उसका शरीर सिर्फ उसकी नहीं बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु की भी जिम्मेदारी उठाता है। ऐसे में अगर मां को हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) इंफेक्‍शन हो जाए, तो यह शिशु के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। लखनऊ के डफर‍िन हॉस्‍प‍िटल की वर‍िष्‍ठ गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ ल‍िल‍ि स‍िंह ने बताया क‍ि यह एक संक्रामक रोग है यानी हेपेटाइट‍िस बी तेजी से फैलता है। यह ब्‍लड और शरीर में मौजूद तरल पदार्थों से फैलता है। गर्भावस्था के दौरान या जन्म के समय यह वायरस मां से बच्चे में ट्रांसफर हो सकता है, जिससे नवजात में भी यह इंफेक्‍शन हो सकता है। अच्छी बात यह है कि इसे रोका जा सकता है। हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) ने मां से बच्चे में हेपेटाइटिस बी इंफेक्‍शन को रोकने के लिए सुझाव साझा किए हैं। इन सुझावों का पालन करके ना केवल शिशु को सुरक्षित रखा जा सकता है, बल्कि देशभर में हेपेटाइटिस बी के प्रसार को भी कम किया जा सकता है। इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे कि ये सुझाव क्या हैं और कैसे हर मां अपने शिशु को हेपेटाइटिस बी से बचा सकती है।

hepatitis-prevention

1. प्रेग्नेंसी में हेपेटाइटिस बी की जांच जरूरी है- Hepatitis B Screening in Pregnancy

हर गर्भवती महिला को पहले ट्राइमेस्टर (3 महीने) में ही एचबीएसएजी टेस्ट (HBsAg Test) करवा लेना चाहिए। इससे पता चलता है कि महिला को हेपेटाइटिस बी है या नहीं। समय पर जांच होने से, हेपेटाइटिस बी को रोकने के उपाय पहले से अपनाए जा सकते हैं। यह न केवल मां की सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि शिशु के जन्म से पहले ही उसके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- शिशु को जन्म के तुरंत बाद हेपेटाइटिस बी वैक्सीन न लगे, तो पैरेंट्स को क्या करना चाहिए? जानें डॉक्टर से

2. नवजात को जन्म के 24 घंटे के भीतर टीका दें- Hepatitis B Vaccine Within 24 Hours of Birth

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन्‍स के अनुसार, अगर मां को हेपेटाइटिस बी है, तो बच्चे को जन्म के 24 घंटे के अंदर हेपेटाइटिस बी का पहला टीका देना बहुत जरूरी है। इससे इंफेक्‍शन की संभावना 90 प्रत‍िशत तक कम हो जाती है। यह डोज नवजात को शुरुआती सुरक्षा देती है।

3. हेपेटाइट‍िस है तो एचबीआईजी इंजेक्शन भी लगवाएं- HBIG Injection if Mother is Hepatitis B Positive

infant-infection-hepatitis-b

अगर मां को हेपेटाइटिस बी है, तो शिशु को वैक्सीन के साथ-साथ हेपेटाइट‍िस बी इम्यूनोग्लोबुलिन (Hepatitis B Immunoglobulin HBIG) का इंजेक्शन भी देना चाहिए। यह इंजेक्शन एक प्रकार की एंटीबॉडी है जो वायरस से फौरन लड़ने में मदद करती है। यह वैक्सीन के साथ मिलकर डबल प्रोटेक्शन देता है।

4. जन्म के बाद नियमित वैक्सीनेशन कराना न भूलें- Complete Hepatitis B Vaccine Schedule

हेपेटाइटिस बी वैक्सीन की पूरी डोज, तीन फेज में दी जाती है- जन्म के तुरंत बाद, फिर 1 महीने और 6 महीने बाद। बहुत से माता-पिता पहला डोज, तो दिलवा देते हैं, लेकिन बाद के डोज भूल जाते हैं। इससे शिशु पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो पाता। इसलिए पूरी वैक्सीनेशन समय पर कराना जरूरी है।

5. डॉक्टर की निगरानी में रहें- Stay in Medical Supervision

मां और बच्चे की हेल्थ पर लगातार नजर रखना बहुत जरूरी है। अगर किसी महिला को पहले से हेपेटाइटिस बी है, तो उसे अपनी मेडिकल हिस्ट्री डॉक्टर को जरूर बतानी चाहिए। इससे डॉक्टर बीमारी की निगरानी कर पाते हैं और डिलीवरी के दौरान अतिरिक्त सावधानियां बरती जा सकती हैं।

मां से बच्चे को होने वाले हेपेटाइटिस बी इंफेक्‍शन को रोका जा सकता है, बशर्ते कि समय पर जांच हो और वैक्सीनेशन पूरा किया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए ये सुझाव हर मां और श‍िशु की सेहत के ल‍िए जरूरी हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • क्या हेपेटाइटिस बी छूने से फैलता है?

    नहीं, हेपेटाइटिस बी छूने, हाथ मिलाने या साथ खाने से नहीं फैलता। यह खून, संक्रमित सुई, यौन संपर्क या मां से बच्चे को जन्म के दौरान फैलता है।
  • हेपेटाइटिस बी का टीका कितनी बार लगाया जाता है?

    हेपेटाइटिस बी का टीका तीन बार लगाया जाता है- जन्म के 24 घंटे के भीतर पहली खुराक, फिर 1 महीने और 6 महीने पर दो खुराक दी जाती हैं।
  • श‍िशु में हेपेटाइटिस के क्या लक्षण हैं?

    शिशु में हेपेटाइटिस बी के लक्षण अक्सर स्पष्ट नहीं होते, लेकिन कुछ में पीलिया, बुखार, थकान, उल्टी, भूख की कमी और गहरे रंग का पेशाब जैसे लक्षण द‍िख सकते हैं। 

 

 

 

Read Next

कब्ज से लेकर बच्चों के शारीरिक विकास तक में फायदेमंद है जंगल जलेबी, जानें आयुर्वेदाचार्य से

Disclaimer