Hepatitis A Cases in Delhi: पिछले कुछ समय से देश में वेक्टर बोर्न डिजीज जैसे डेंगू, मलेरिया और जीका वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ दिनों से दिल्ली में हेपेटाइटिस ए के मामलों में भी तेजी देखी गई है। इसे देखते हुए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने लोगों को दूषित खान-पान से दूर रहने की सलाह दी है। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक हेपेटाइटिस ए फैलने से अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। आमतौर पर हेपेटाइटिस की बीमारी खराब और दूषित खान-पान के जरिए ही फैलती है।
दूषित खान-पान से परहेज करने की दी सलाह
एम्स के डॉक्टरों ने हेपेटाइटिस ए के बढ़ते मामलों को देख चेतावनी जारी कर लोगों को दूषित भोजन और गंदा पानी पीने से परहेज करने की सलाह दी है। अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. शालिमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हेपेटाइटिस ए के मामलों में ज्यादातर युवा शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है। एम्स के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा की गई स्टडी के मुताबिक हेपेटाइटिस ए और ई के मामले मिलकर 30 प्रतिशत तक एक्यूट लिवर फेलियर का कारण बन रहा है।
हेपेटाइटिस ए के लक्षण
- हेपेटाइटिस ए होने पर मरीज को कमजोरी और थकान हो सकती है।
- हेपेटाइटिस ए होने पर मरीज को भूख कम लगने की समस्या हो सकती है।
- ऐसी स्थिति में पेट में दर्द होने के अलावा पेट के निचले हिस्से में भी असहजता हो सकती है।
- ऐसे में कई बार हल्का बुखार आने के साथ ही पेशाब का रंग गाढ़ा हो सकता है।
- कुछ मामलों में मरीज को जोड़ों में दर्द भी हो सकता है।
- ऐसे में कई बार वजन घटने के साथ ही साथ उल्टी आने जैसी समस्या भी हो सकती है।
हेपेटाइटिस ए से बचने के तरीके
- हेपेटइटिस ए से बचने के लिए आपको दूषित पानी पीने से बचना चाहिए।
- इसके लिए आपको सामान्य पानी पीने के बजाय उबला हुआ पानी पीना चाहिए।
- ऐसे में आपको गंदगी से बचना चाहिए साथ ही हाथ को साबुन से धोना चाहिए।
- इससे बचने के लिए आपको किसी वस्तु को छूने के बाद हाथों को धोना है।