Bird Flu Vaccine: पिछले कुछ समय में केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते हुए देखे गए थे। Avian influenza वायरस बर्ड फ्लू के चलते कई लोगों की मौत तक हुई थी। पिछले कुछ समय से बर्ड फ्लू से बचने के लिए वैक्सीन बनाने के प्रयास चल रहे थे। इस बीच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से बातचीत की है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक बर्ड फ्लू से बचने के लिए बनाई जाने वाली वैक्सीन के विकास में अब तेजी लाने के नए नए प्रयास किए जा रहे हैं।
वैक्सीन बनाने में लगाए जाएंगे ज्यादा प्रयास
mRNA तकनीक को इस्तेमाल करके बर्ड फ्लू की वैक्सीन को नए इनोवेशन के साथ बनाया जा रहा है। इसके लिए डब्लूएचओ ने अर्जेंटिनियन निर्माता सिनेर्गियम बायोटेक (Sinergium Biotech) द्वारा वैक्सीन प्रोग्राम को लीड करने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीक्लीनिकल डेटा रिलीज होने के बाद वैक्सीन को बनाए जाने में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी और मटेरियल कुछ कम आय वाले देशों के निर्माताओं को दिए जाएंगे, जिससे ऐसे देेशों में वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो सके।
अगली महामारी से होगा बचाव
कोरोना के बाद जिस तरह से बर्ड फ्लू के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ाई थी, उसे देखकर यही लगता था कि जीवों से फैलने वाली यह बीमारी महामारी का रूप ले सकती है। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जर्नल डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस के मुताबिक वैक्सीन की इस प्रक्रिया में तेजी लाकर कुछ गरीब देशों के विकास में मदद की जा सकती है। इससे आने वाली महामारी से निपटने के लिए लोग आसानी से तैयार हो सकें।
इसे भी पढ़ें - Bird Flu H5N1: बर्ड फ्लू बन सकता है जानलेवा, WHO ने जाहिर की चिंता
बर्ड फ्लू से बचने के तरीके
- बर्ड फ्लू से बचने के लिए आपको पशु-पक्षियों के संपर्क में आने से बचना है।
- इसके लिए आपको अपने हाथों को मुंह या शरीर के किसी हिस्से पर न लगाएं।
- इसके लिए आपको पोल्ट्री फार्मों से दूर रहना चाहिए।
- अगर आपके पशु-पक्षी बीमार हैं तो ऐसे में ग्लव्स पहनकर उन्हें छुएं।
- बाहर से घर लौटने के बाद आपको अच्छी तरह से साबुन से हाथों को धोना है।