Neck and Head Cancer Symptoms: खराब और अनहेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने से कैंसर के मामले पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़े हैं। कुछ लोग पेट का तो कई लोग लिवर के कैंसर से जूझ रहे हैं। आखिरी स्टेज में पहुंचकर भी कुछ लोगों का इलाज नहीं हो पाता है, जिससे कई बार मरीज की मौत तक हो जाती है। हाल ही में दिल्ली के एक नॉन प्रॉफिट NGO कैंसर मुक्त भारत फाउंडेशन द्वारा एक स्टडी की गई, जिसमें यह देखा गया कि पिछले कुछ समय में भारत में सिर और गर्दन के कैंसर के मामले बढ़ते हुए देखे गए हैं। आइये विस्तार से जानते हैं इस स्टडी के बारे में।
26 प्रतिशत मरीजों में मिला ट्यूमर
स्टडी में दुनियाभर में कैंसर के 1,869 मरीजों को शामिल किया गया, जिसमें यह देखा गया कि भारत में कैंसर के 26 फीसदी मरीज ऐसे हैं, जो सिर और गले के कैंसर से पीड़ित हैं। 26 फीसदी लोगों के सिर और गले में ट्यूमर पाए गए। एक्सपर्ट के मुताबिक गर्दन और सिर के कैंसर के मामले कुछ समय में अचानक बढ़े हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सिर और गर्दन के कैंसर के मामले बढ़ने के पीछे तंबाकू उत्पादों का सेवन करने के साथ HPV इंफेक्शन को जिम्मेदार माना जा रहा है।
गर्दन और सिर के कैंसर के लक्षण
- गर्दन और सिर का कैंसर होने पर बार-बार या तेज सिरदर्द हो सकता है।
- गर्दन और सिर का कैंसर होने पर दांतों के उपरी हिस्से में दर्द हो सकता है।
- ऐसे में गर्दन और चेहरे पर लगातार दर्द हो सकता है।
- ऐसे में आपकी आवाज में भारीपन आने के साथ ही कई बार बोलने या सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।
- इस स्थिति में मुंह या सिर में गांठ भी बन सकती है।
गर्दन और सिर के कैंसर से बचने के तरीके
- गर्दन और सिर के कैंसर से बचने के लिए आपको तंबाकू उत्पादों का सेवन करने से बचना है।
- इसके लिए HPV वैक्सीन लगवाने के साथ ही हाइजीन मेनटेन करके रखें।
- ऐसे में इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान दें।
- इसके लिए आपको शराब पीने से परहेज करना चाहिए।