Doctor Verified

लोगों में क्यों तेजी बढ़ रहा है सिर और गर्दन का कैंसर, डॉक्टर से जानें इसके कारण

Reasons For Increase in Neck and Head Cancer in Hindi: सिर और गर्दन का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में यह मामले तेजी से देखे जा रहे हैं। आजकल युवास्था में भी लोग सिर और गर्दन के कैंसर का शिकार होने लगे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
लोगों में क्यों तेजी बढ़ रहा है सिर और गर्दन का कैंसर, डॉक्टर से जानें इसके कारण

Reasons For Increase in Neck and Head Cancer in Hindi: स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए आपको अपना रेगुलर चेकअप कराने पर ध्यान देना चाहिए। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को नजरअंदाज करना कई बार सेहत के लिए बड़ा खतरा भी बन सकती है। इसलिए शरीर में किसी प्रकार की असमानता दिखाई देने पर आपको उसे बिलकुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आजकल लोगों में सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

पिछले कुछ सालों में यह कैंसर लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। आमतौर पर खराब लाइफस्टाइल और अनियमित जीवनशैली को इसके पीछे का कारण माना जाता है। लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं कि कैंसरे के पीछे केवल खराब लाइफस्टाइल जिम्मेदार हो। कई बार ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV), ज्यादा शराब पीना और तंबाकू के सेवन को भी कैंसर के लिए जिम्मेदार माना जाता है। (What Causes Most Head and Neck Cancers in Hindi) - 

तेजी से क्यों बढ़ रहा है सिर और गर्दन का कैंसर

Dr. Chinmayee Agarwal, Consultant Oncology Sarvodaya Hospital, Gr. Noida West के मुताबिक सिर और गर्दन का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में यह मामले तेजी से देखे जा रहे हैं। आजकल युवास्था में भी लोग सिर और गर्दन के कैंसर का शिकार होने लगे हैं। देखा जाए तो सिर और गर्दन में होने वाले कैंसर के पीछे 70 से 80 फीसदी तक तंबाकू के सेवन को जिम्मेदार माना जाता है। अगर आपको शरीर में कैंसर के किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो ऐसे में बिना देरी किए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। 

neckcancer-inside

सिर और गर्दन के कैंसर के कारण 

1. ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV)

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस को सिर और गर्दन के कैंसर के पीछे का एक बड़ा कारण माना जाता है। शरीर में अगर एचपीवी वायरस या इंफेक्शन हो जाए तो इससे कैंसर को विकसित करने वाली कोशिकाएं एक्टिव हो जाती है। इस संक्रमण के बाद शरीर में कैंसर सेल्स तेजी से बढ़ने लगती हैं, जिससे कैंसर होने की आशंका भी बढ़ जाती है। HPV इंफेक्शन आमतौर पर सेक्शुअल एक्टिविटी या सेक्स करते समय त्वचा के संपर्क में आने से हो सकता है।

2. तंबाकू उत्पादों का ज्यादा सेवन

अगर आप तंबाकू उत्पादों का ज्यादा सेवन करते हैं तो संभव है कि आप गर्दन के साथ-साथ सिर के कैंसर की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल, तंबाकू में कार्सिनोजेन्स नामक जहरीला पदार्थ मौजूद होता है, जो आपके DNA को डैमेज करके ट्यूमर का निर्माण करने लगता है। इससे शरीर में कैंसर सेल्स तेजी से बढ़ने लगती है। कार्सिनोजेन्स कैंसर सेल्स को तेजी से बढ़ाते हैं, जिससे कैंसर मुंह, गर्दन के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी तेजी से फैलने लगता है।

3. रेडिएशन का एक्सपोजर होना

National Cancer Institute के मुताबिक रेडिएशन कैंसर फैलने का एक बड़ा कारण माना जाता है। दरअसल, अगर आप मोबाइल, लैपटॉप और टावर आदि जैसी किसी रेडिएशन यानि तरंग के संपर्क में आते हैं तो इससे सलाइवरी ग्लैंड्स को नुकसान पहुंचता है। इससे शरीर में कैंसर की कोशिकाएं तेजी से फैलती हैं, जो सिर और गर्दन के कैंसर का कारण बन सकती है।

Read Next

क्या Liver Cleansing से लिवर की बीमारियां कम हो सकती हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer