Doctor Verified

सिर के किस ओर दर्द होना गंभीर होता है? डॉक्टर से जानें

Which Side Of Head Pain is Serious: सिर में दर्द होने की समस्या को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं सिर के किस ओऱ दर्द होना गंभीर होता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर के किस ओर दर्द होना गंभीर होता है? डॉक्टर से जानें


Which Side Of Head Pain is Serious: बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्गों में आज के समय में सिरदर्द की समस्या काफी आम हो गई है। हम सभी ने कभी न कभी सिरदर्द का अनुभव किया ही होगा। आंखें कमजोर होने के कारण, सारा दिन कंप्यूटर के सामने काम करने, ज्यादा तनाव लेने और थकान के कारण सिर में दर्द होना एक आम समस्या है। लेकिन, कई बार सिर में होने वाला तेज दर्द किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी होता है। ऐसे में हर किसी में सिरदर्द का अनुभव भी अलग-अलग तरह से होता है, जिसके कारण कुछ लोगों के पूरे सिर में दर्द होता है, जबकि कुछ लोगों में सिर्फ लेफ्ट या राइट साइड में ही सिरदर्द होता है। ऐसे में आइए पुणे के बानेर में स्थित जुपिटर अस्पताल के कंसल्टेंट और डायरेक्टर-न्यूरोलॉजी के डॉ. राजस देशपांडे (Dr. Rajas Deshpande, Consultant and Director - Neurology, Jupiter Hospital, Baner, Pune) से जानते हैं कि सिर के किस तरफ दर्द गंभीर होता है?

सिर के किस हिस्से में दर्द गंभीर होता है? - Which Side Of Head Pain is Serious in Hindi?

सिर में दर्द (Headache) एक आम समस्या है, जो किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, ज्यादातर सिरदर्द हल्के और अस्थायी होते हैं, लेकिन कुछ तरह के सिरदर्द गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकते हैं। डॉ. राजस देशपांडे के अनुसार, "सभी आयु वर्ग में, सिरदर्द जो नया शुरू हुआ हो, गंभीर हो और पीछे यानी गर्दन के पिछले हिस्से में हो तो ये ज्यादा चिंताजनक होता है। दाएं या बाएँ तरफ होने वाला सिरदर्द मायने नहीं रखता। अगर यह अचानक शुरू होने वाला सिरदर्द है, जिसके साथ उल्टी, बेहोशी, बोलने में बदलाव या असंतुलन है, तो यह चिंता का कारण हो सकता है। पीठ के हिस्से या गर्दन के ठीक ऊपर होने वाला सिरदर्द ज्यादा खतरनाक बीमारियों का संकेत होता है और इसलिए इसकी तुरंत जांच करवानी चाहिए और आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सिर के दाएं या बाएं तरफ दर्द होने से फर्क नहीं पड़ता है, किसी भी तरह का गंभीर सिरदर्द चिंता का कारण बनता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आयरन की कमी से सिरदर्द और थकान की समस्या हो सकती है? जानें क्या है कनेक्शन

Which Side Of Headache is serious

सिर दर्द कब गंभीर होता है? - When Headache is Serious in Hindi?

  • अगर सिरदर्द अचानक शुरू होता है और बहुत तेज होता है तो यह एक गंभीर स्थिति हो सकती है।
  • अगर सिरदर्द के साथ उल्टी की समस्या होती है तो यह दिमाग के अंदर दबाव बढ़ने का संकेत हो सकता है।
  • अगर किसी व्यक्ति को सिरदर्द के साथ बेहोशी या असामान्य चक्कर महसूस हो, तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत होती है।
  • अगर आपको बोलने में दिक्कत, भ्रम या असंतुलन का अनुभव हो रहा हो, तो यह ब्रेन स्ट्रोक या अन्य गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है।
  • सिर के पीछे या गर्दन के आसपास दर्द गंभीर होता है, क्योंकि यह दिमाग में ब्लीडिंग और इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।

सिर दर्द के क्या कारण हैं? - What Are The Main Causes Of Headache in Hindi?

  • दिमाग के अंदर ब्लीडिंग यानी ब्रेन हैमरेज
  • स्ट्रोक
  • मेनिनजाइटिस या दिमाग में इंफेक्शन
  • ब्रेन ट्यूमर
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • गर्दन की हड्डी से जुड़ी समस्याएं जैसे सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस

निष्कर्ष

सिर के किस तरफ दर्द है, यह गंभीरता का संकेत नहीं है। बल्कि दर्द किस तरह का है और उसके क्या लक्षण नजर आ रहे हैं, ये सिरदर्द की गंभीरता को दिखाता है। अगर सिरदर्द अचानक, तेज और अन्य खतरनाक लक्षणों के साथ नजर आता है, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

क्या डायबिटीज आपकी त्वचा के रंग को प्रभावित कर सकती हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer