Which Body Parts Are Affected by Malaria in Hindi: मलेरिया एक गंभीर बीमारी है। यह बीमारी एनोफिलीज मच्छर के काटने से होती है। बुखार, कंपकंपी, ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत और ऐंठन आदि मलेरिया के लक्षण होते हैं। मलेरिया से पीड़ित लोगों को ठंड लग सकती है। आपको बता दें कि अगर कोई संक्रमित मच्छर स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो इससे उसमें भी मलेरिया के लक्षण विकसित हो सकते हैं। इसके अलावा, संक्रमित व्यक्ति के सुई, रक्त या निजी चीजों के संपर्क में आने से भी स्वस्थ व्यक्ति में मलेरिया फैल सकता है। फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के जनरल फिजिशियन डॉ. रमन कुमार से जानते हैं कि मलेरिया से कौन-से अंग प्रभावित हो सकते हैं?
मलेरिया से कौन-सा अंग प्रभावित होता है?- Which Body Parts Are Affected by Malaria in Hindi
1. ब्रेन
मलेरिया ब्रेन यानी मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है। मलेरिया की वजह से मस्तिष्क में रक्त वाहिकाएं अवरुद्ध हो जाती हैं। इससे दौरे पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए अगर आपको मलेरिया है, तो अपने ब्रेन हेल्थ का ध्यान जरूर रखें।
2. किडनी
मलेरिया की वजह से किडनी हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है। इतना ही नहीं, मलेरिया किडनी फेलियर का कारण बन सकता है। यह बीमारी किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है।
इसे भी पढ़ें- डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से रिकवर होने के बाद कैसे करें सही देखभाल? जानें ये 5 टिप्स
3. लिवर
मलेरिया की बीमारी, लिवर हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है। जब मलेरिया की वजह से लिवर प्रभावित होता है, तो इससे त्वचा और आंखों पर पीलापन नजर आ सकता है।
4. फेफड़े
मलेरिया फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी वजह से फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो सकता है। जिसकी वजह से सांस लेना मुश्किल हो जाता है। अगर आपको मलेरिया है तो अपने फेफड़ों की सेहत का ख्याल जरूर रखें।
इसे भी पढ़ें- डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया बुखार के लक्षणों में क्या अंतर होता है? एक्सपर्ट से जानें
मलेरिया रोग से बचाव कैसे करें?
- मलेरिया मच्छरों के काटने से हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने चाहिए।
- मलेरिया से बचने के लिए आपको मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
- मलेरिया से बचने के लिए अपने घर और उसके आस-पास के एरिया को साफ रखने की कोशिश करें।
- मलेरिया से बचने के लिए घर या आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें।
- शाम के समय बाहर निकलने से परहेच करें। इससे मलेरिया का जोखिम बढ़ जाता है।
- मलेरिया से बचने के लिए आपको इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहिए। इसके लिए अदरक, शहद, गिलोय और कलौंजी आदि का सेवन करें।
- मलेरिया शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकता है। यह बीमारी फेफड़ों, लिवर, किडनी और ब्रेन हेल्थ को प्रभावित कर सकती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version