Medically Reviewed by Dr Shobha Gupta

पीसीओएस होने पर कब करवानी पड़ती है सर्जरी? डॉक्टर से जानें

Do PCOS Need Surgery: पीसीओएस एक क्रॉनिक कंडीशन  है। कुछ मामले ऐसे हो जाते हैं, जब मरीज को सर्जरी की जरूरत पड़ती है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा कब होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पीसीओएस होने पर कब करवानी पड़ती है सर्जरी? डॉक्टर से जानें

Does Polycystic Ovaries Need Surgery: पीसीओएस, या पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक ऐसी समस्या है, जो आमतौर पर रिप्रोडक्टिव महिलाओं को अधिक परेशान करती है। पीसीओएस होने पर महिलाओं को अनियमित पीरियड्स, एंड्रोजन (पुरुष हार्मोन) अधिक बनना, प्रजनन संबंधी समस्या होना। जिन महिलाओं को पीसीओएस होता है, उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे एक्ने, चेहरे पर बालों की ग्रोथ बढ़ना, इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या होना आदि। बहरहाल, अधिकतर मामलों में पीसीओएस का इलाज दवाओं से की जाने की कोशिश की जाती है। PCOS एक तरह की क्रॉनिक कंडीशन है, इसलिए डॉक्टर इसके लक्षणों को मैनेज करने पर विशेष जोर देते हैं। हालांकि, कई मामलों में पीसीओएस होने पर सर्जरी की जरूरत भी पड़ जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि पीसीओएस होने पर कब करवानी पड़ती है सर्जरी? इस संबंध में जानें, Mumma's Blessing IVF और वृंदावन स्थित Birthing Paradise की Medical Director and IVF Specialist डॉ. शोभा गुप्ता क्या बताती हैं।


इस पेज पर:-


पीसीओएस होने पर कब करवानी पड़ती है सर्जरी?- When Does PCOS Require Surgery

When does PCOS need surgery 01 (11)

पीसीओएस की सर्जरी के लिए लैप्रोस्कॉपिक ओवरियन ड्रिलिंग करवानी पड़ती है। यह एक तरह का थर्ड लाइन ट्रीटमेंट है। इस सर्जरी को तभी वैकल्पिक तौर पर चुना जाता है, जब डाइट, लाइफस्टाइल में बदलाव, दवा लेने के बावजूद मरीज की कंडीशन में सुधार नहीं होता है। खासकर, जब महिला में ओवुलेशन और इंफर्टिलिटी की कंडीशन बिगड़ती रहती है और एंड्रोजन हार्मोन अतिरिक्त मात्रा में बनने लगता है। इस स्थिति को विस्तार से समझें-

दूसरे ट्रीटमेंट का फेल होनाः जैसा कि आप समझ गए होंगे कि पीसीओएस होने पर इसके लक्षणों को मैनेज करने की कोशिश की जाती है। अगर किसी वजह से दिनों दिन लक्षण बिगड़ रहे हैं और मरीज की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में डॉक्टर सर्जरी करने का फैसला ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ये 6 संकेत दिखे तो समझ जाए ठीक हो रही है PCOD की समस्या, जानें इनके बारे में

इंफर्टिलिटीः अगर पीसीओएस से ग्रस्त महिला कंसीव करना चाहती है और तमाम कोशिशों के बावजूद, वे प्रेग्नेंट होने में असफल हैं, तो इस स्थिति की अनदेखी नहीं की जाती है। इसका साफ मतलब है कि महिला का शरीर अन्य ट्रीटमेंट पर सही तरह से रेस्पॉन्ड नहीं कर रहा है और अब सिर्फ सर्जरी के जरिए मदद मिल सकती है।

ओवुलेशन न होनाः हर महिला के लिए ओवुलेशन होना बहुत जरूरी है। नॉर्मल ओवुलेशन का मतलब है कि ओवरीज सही तरह से काम कर रहे हैं। इससे हार्मोन रिलीज होने में मदद मिलती है और इससे पीरियड्स भी समय पर आते हैं। पीसीओएस होने की कंडीशन मं कई बार महिलाओं का ओवलुशन साइकिल प्रभावित हो जाता है।

दवाओं के प्रति रेस्पॉन्ड न करनाः जब महिला का शरीर पीसीओएस ट्रीटमेंट के अन्य विकल्पों पर सही तरह से काम नहीं करता है, तभी इसके लिए सर्जरी की जाती है। खासकर, जो महिलाएं आईवीएफ करवा रही हैं, अगर उनमें एंब्रेयो क्वालिटी प्रभावित होती है, तो पहले पीसीओएस की सर्जरी की जाती है।

इसे भी पढ़ें: PCOD या PCOS से ग्रस्त हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जानें एक्सपर्ट से

पीसीओएस सर्जरी से पहले किन बातों का रखें ध्यान- How To Prepare For PCOS Surgery

पीसीओएस सर्जरी से पहले डॉक्टर कुछ बातों पर विशेष जोर देते हैं, जैसे-

  1. प्री-ऑपरेटिव टेस्ट किए जाते हैं, ताकि पता चले कि किडनी, लिवर सब सही तरह से फंक्शन कर रहे हैं।
  2. पीसीओएस की मरीज हो दवा ले रही है, उन्हें रिव्यू किया जाता है।
  3. पीसीओएस सर्जरी से पहले करीब 6 से 8 घंटे तक कुछ नहीं खाना होता है। डॉक्टर जो कहें आप वही करें।
  4. पीसीओएस सर्जरी से पहले यौन संबंध बनाने से बचें।
  5. इसके अलावा, आपको क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं, इस संबंध में एक्सपर्ट की सलाह लें।

निष्कर्ष

पीसीओएस सर्जरी की जानी है या नहीं, यह निर्णय पूरी तरह से डॉक्टर लेते हैं। वैसे पीसीओएस के लक्षणों को मैनेज करने की कोशिश की जाती है, इसलिए, महिलाओं को इस संबंध में अधिक परेशान नहीं होना चाहिए। इसके बजाय डॉक्टर की सलाह पर ही सही फैसले करने चाहिए। अगर पीसीओएस की सर्जरी की जरूरत पड़ती है। आपको बता दें कि पीसीओएस सर्जरी के बाद करीब 1 से 2 सप्ताह में महिला पूरी तरह रिकवर कर जाती हैं। हालांकि, डॉक्टर की दी हुई दवा और सही लाइफस्टाइल फॉलो करना जरूरी है।

All Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Read Next

क्या पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम के साथ वजन कम करना मुश्किल होता है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 08, 2025 12:50 IST

    Published By : Meera Tagore

TAGS