Doctor Verified

अचानक ब्रेस्ट में गांठ का पता चलने पर क्या करें? मानें डॉक्टर की सलाह

What To Do Next If You Find A Lump In Your Breast In Hindi: अचानक ब्रेस्ट में गांठ हो, तो खुद में हुए सभी चेंजेस को नोटिस करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
अचानक ब्रेस्ट में गांठ का पता चलने पर क्या करें? मानें डॉक्टर की सलाह


What To Do Next If You Find A Lump In Your Breast In Hindi: ब्रेस्ट में गांठ का होना अपने आप में एक गंभीर समस्या होती है। दरअसल, किसी भी तरह की गांठ को हम कैंसर से जोड़कर देखते हैं। कैंसर, जानलेवा बीमारी है। माना जाता है कि अगर कैंसर का पहले दो स्टेज में पता चल जाए, तो ट्रीटमेंट संभव होता है। जबकि, आखिरी स्टेज में पहुंचने के बाद मरीज के पास ज्यादा समय नहीं रह जाता है। बहरहाल, ब्रेस्ट में हुई हर गांठ कैंसर हो यह जरूरी नहीं है। लेकिन, ब्रेस्ट में गांठ को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इसको लेकर कॉन्शस रहना चाहिए। सवाल है कि अगर अचानक किसी को पता चले कि ब्रेस्ट में गांठ हो, तो सबसे पहले उन्हें क्या कदम उठाना चाहिए? आइए, जानते हैं वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से।

अचानक ब्रेस्ट में गांठ का पता चलने पर क्या करें?- What To Do Next If You Find A Lump In Your Breast In Hindi

What To Do Next If You Find A Lump In Your Breast In Hindi

ब्रेस्ट में गांठ होने के कई कारण हो सकते हैं। ब्रेस्ट में गांठ किसी को भी हो सकता है और यह कैंसेरियस हो, यह जरूरी नहीं है। लेकिन, अगर किसी को महिला को अचानक पता चले कि उन्हें ब्रेस्ट में गांठ है, तो पैनिक करने से बचें। कई महिलाएं, ब्रेस्ट में गांठ को लेकर पैनिक कर जाती हैं, जिससे उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए, जैसे ही पता चले कि ब्रेस्ट में गांठ है या फिर किसी और तरह के बदलाव ब्रेस्ट में नजर आ रहे हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएं। डॉक्टर आपको कुछ जरूरी टेस्ट करने के लिए कहेंगे, जिससे ब्रेस्ट में गांठ होने का कारण पता चल सकेगा। कारण जानने के बाद ब्रेस्ट में हुए गांठ का सही ट्रीटमेंट शुरू हो सकेगा। साथ ही, आपको जानकारी मिलेगी कि क्या वाकई ब्रेस्ट में गांठ को लेकर चिंतित होना है या नहीं। यहां आपको एक बात और स्पष्ट कर दें कि सिर्फ महिलाओं को ही ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता है। पुरुष भी इसका शिकार हो सकते हैं। इसलिए, पुरुषों को भी अपने ब्रेस्ट में बदलाव नजर आए, तो बिना देरी किए एक्सपर्ट से मिलें।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट में गांठ के लक्षण क्या हैं? जानें इसका इलाज और बचाव के उपाय

किस तरह की ब्रेस्ट में गांठ को लेकर चिंतित होना चाहिए

lump in breast

ब्रेस्ट में कोई भी बदलाव, चिंता का विषय हो सकते हैं। खासकर, ब्रेस्ट में गांठ की बात करें, तो इसके साथ नजर आ रहे अन्य लक्षणों पर ध्यान दें, जैसे-

  • अगर ब्रेस्ट में हुई गांठ सख्त है और उसमें दर्द हो रहा है, तो इसके हल्के में न लें।
  • अगर आर्मपिट में गांठ जैसा महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • ब्रेस्ट के साथ-साथ निप्पल में बदलाव नजर आए जैसे रंग बदलना, निप्पल अंदर की ओर मुड़ना या डिस्चार्ज होना। इस तरह की चीजों को नजरअंदाज न करें।
  • ब्रेस्ट में दर्द और रेडनेस हो, तो लापरवाही न बरतें।

इसे भी पढ़ें: क्या ब्रेस्ट में गांठ हो और दर्द न हो, तो भी कैंसर हो सकता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

क्या ब्रेस्ट की गांठें अपने आप ठीक हो सकती हैं?

जैसा कि हमने पहले ही जिक्र किया है कि ब्रेस्ट में कई कारणों से गांठें हो सकती हैं। अगर ब्रेस्ट में हुई गांठ पीरियड्स यानी मेंस्ट्रुअल साइकिल से जुड़ा हुआ था, तो संभवतः वह ब्लीडिंग खत्म होने के साथ ही गांठ भी अपने आप खत्म हो जाए। लेकिन, ब्रेस्ट में किसी भी तरह की गांठ हों, दर्द हो या बदलाव महसूस हो, तो हल्के में न लें। सबसे पहले अपने डॉक्टर को कंसल्ट करें और ब्रेस्ट में हो रहे बदलाव की जानकारी दें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Healthy Uterus: कितना हेल्दी है आपका यूट्रस, इन 4 संकेतों से कर सकते हैं पहचान

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version