Does Early Pregnancy Cause Breast Lump In Hindi: प्रेग्नेंसी में कई तरह के बदलाव होना स्वाभाविक है। आखिर गर्भ में एक बच्चे का विकास हो रहा होता है। ऐसे में महिला को तरह-तरह के बदलाव से गुजरना पड़ता है। खासकर, इन दिनों हार्मोन बदलाव काफी ज्यादा होते हैं, जिस वजह से उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है। जैसे उल्टी, जी-मचलाना, सिर घूमना आदि। इसके अलावा, इन दिनों हेयर फॉल, मूड स्विंग आदि समस्याएं भी बनी रहती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समय के साथ-साथ सभी परेशानियां अपने आप ठीक हो जाती हैं। कुछ लोगों को यह भी लगता है कि कई बार अर्ली प्रेग्नेंसी के कारण स्तन में गांठ की समस्या भी हो जाती है। सवाल है, क्या वाकई ऐसा होता है? यह जानने के लिए हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।
क्या प्रेग्नेंसी के कारण स्तन में गांठ की समस्या हो सकती है?- Can Early Pregnancy Cause Breast Lump In Hindi
महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान स्तन में दर्द का अहसास होता है। ऐसा हार्मोनल बदलाव के कारण होता है। इसके अलावा, प्रेग्नेंसी में एक समय बाद स्तनों में दूध बनने लगता है, जिस वजह से स्तन में दर्द होने लगता है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या प्रेग्नेंसी के कारण स्तन में गांठ की समस्या हो सकती है? इस बारे में डॉ. शोभा गुप्ता का कहना है, "प्रेग्नेंसी में न सिर्फ स्तनों में दर्द का अहसास हो सकता है, बल्कि स्तन में गांठ बनने की समस्या भी हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्रेग्नसी के दौरान स्तन में मौजूद मिल्क प्रोड्यूसिंग ग्लैंड्स का विकास होने लगता है। ऐसे में कई बार स्तन में गांठ बनने जैसी दिक्कत हो जाती है।" डॉक्टर आगे बताते हैं कि प्रेग्नेंसी में स्तन में गांठ बनने के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार होते हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट में गांठ के लक्षण क्या हैं? जानें इसका इलाज और बचाव के उपाय
टॉप स्टोरीज़
प्रेग्नेंसी के कारण स्तन में गांठ की समस्या होने के कारण
हार्मोनल बदलावः जैसा कि आप यह जानते हैं कि प्रेग्नेंसी में कई तरह के हार्मोनल बीलाव होते हैं। नतीजतन, स्तन के टिश्यूज के वॉल्यूम में बदलाव होने लगता है। इस स्थिति में कई बार स्तन में गांठ बन सकती है।
स्तन में सूजनः प्रेग्नेंसी में स्तनों में सूजन जैसा महसूस होता है और दर्द भी होता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि स्तनों में कोलोस्ट्रम बन रहा होता है। अगर किसी वजह से यह अंदर ही अंदर कोलोस्ट्रम जमने लगे, तो भी गांठ बनने की जैसी समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: कैंसर के अलावा इन कारणों से भी हो सकती है आपके स्तन में गांठ, इस तरह करें पहचान
स्तन में ट्यूमरः वैसे तो स्तन में ट्यूमर का प्रेग्नेंसी से कोई सीधा-सीधा संबंध नहीं है। लेकिन, यह भी ध्यान रखें कि ट्यूमर कभी भी बन सकता है। ऐसा प्रेग्नेंसी से पहले या बाद में हो सकता है। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान स्तनों में टिश्यूज की असामान्य वृद्धि हो जाए, तो यह भी गांठ बना सकती है।
फाइब्रोसिस्टिक बदलावः इस तरह की स्थिति हार्मोनल बदलाव के कारण देखने को मिलती है। अगर किसी महिला को फाइब्रोसिस्टिक बदलाव देखने को मिले, तो ध्यान दें। क्योंकि यह भी स्तन में गांठ का कारण बन सकती है।
स्तन में गांठ होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास
स्तन में गांठ को कभी भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। खासकर, प्रेग्नेंसी में गांठ हो, तो बेहतर है कि आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं। इसके अलावा, रेगुलर चेकअप करते रहना चाहिए। इससे स्तन में हो रहे बदलावों के बारे में समय पर पता चल जाता है और जरूरी ट्रीटमेंट करवाने में मदद मिलती है।