Doctor Verified

आंख में जलन होने पर तुरंत क्या करें? डॉक्‍टर से जानें

Burning Sensation in Eye: आंख में जलन होने पर तुरंत ठंडे पानी से धोएं, आंख न रगड़ें और धूल-धुएं से दूर रहें। आराम न मिले, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंख में जलन होने पर तुरंत क्या करें? डॉक्‍टर से जानें


आंख में जलन होना एक आम लेकिन गंभीर संकेत हो सकता है, जिसे नजरअंदाज करना भविष्य में आंखों की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। यह समस्या एलर्जी, इंफेक्शन, धूल-धुआं, केमिकल्स के संपर्क या किसी चोट की वजह से हो सकती है। अक्सर लोग आंख में जलन महसूस होने पर घर पर साधारण उपाय जैसे पानी डालना या आंखें रगड़ना शुरू कर देते हैं, लेकिन यह तरीका नुकसानदायक हो सकता है। दुर्गा सहाय नर्स‍िंग होम, यूपी बि‍जनौर के नेत्र रोग व‍िशेषज्ञ डॉ व‍िनीत माथुर ने बताया कि अगर आंख में जलन हो रही हो और यह कुछ मिनटों में ठीक न हो या बार-बार हो रही हो, तो तुरंत व‍िशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। कई बार यह जलन कॉर्निया में स्क्रैच, यूवी रेज से डैमेज या किसी केमिकल इंजरी का संकेत हो सकती है। ऐसे में खुद से आई ड्रॉप्स डालना भी गलत हो सकता है क्योंकि हर दवा को हर स्थिति में इस्‍तेमाल करना, सुरक्षित नहीं होता। इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि आंख में जलन होने पर तुरंत क्या करना चाहिए, डॉक्टर की सलाह क्या होती है और इलाज की प्रक्रिया क्या रहती है।

आंख में जलन होने पर तुरंत उठाएं ये कदम- Immediate Steps to Take For Burning Sensation in Eyes

  • अगर आंख में जलन महसूस हो, तो सबसे पहले आंख को साफ ठंडे पानी से धीरे-धीरे धोएं।
  • आंख को बिल्कुल न रगड़ें क्योंकि इससे कॉर्निया को नुकसान पहुंच सकता है।
  • अगर आंख में किसी केमिकल का छींटा पड़ा हो, तो कम से कम 15 मिनट तक लगातार साफ पानी से आंख धोएं और तुरंत आई क्लिनिक या हॉस्पिटल पहुंचें।
  • स्क्रीन से दूरी बनाएं और तेज रोशनी में न रहें क्योंकि इससे जलन और बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- मानसून में आंखों में जलन और खुजली के हो सकते हैं ये 5 कारण, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

डॉक्टर के पास कब जाएं?- When to See the Doctor

  • अगर जलन के साथ आंख लाल हो जाए, दृष्टि धुंधली हो, दर्द हो या आंख से पानी या मवाद निकलने लगे, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • अगर आंख में कुछ फंसा हुआ महसूस हो और पानी से धोने पर भी न निकले, तो विशेषज्ञ से संपर्क करें।
  • बार-बार जलन होना ड्राई आई सिंड्रोम, यूवाइटिस या कंजंक्टिवाइटिस जैसी बीमारियों का संकेत हो सकता है।

आंख में जलन की जांच कैसे होती है?- Medical Test For Burning Sensation in Eye

  • डॉक्‍टर सबसे पहले एक स्लिट लैम्प एग्जामिनेशन करते हैं जिससे आंख की सतह, कॉर्निया और लेंस की स्थिति देखी जाती है। फ्लोरेसिन डाई टेस्ट से यह देखा जाता है कि कॉर्निया पर कोई चोट, अल्सर या खरोंच, तो नहीं है।
  • अगर किसी केमिकल इंजरी की आशंका हो, तो पीएच टेस्ट से आंख का एसिड-बेस लेवल चेक क‍िया जाता है।
  • इंफेक्शन का संदेह होने पर डिस्चार्ज का सैंपल लेकर माइक्रोबायोलॉजिकल जांच कराई जाती है।

आंख में जलन होने पर डॉक्‍टर कैसे इलाज करते हैं?- Medical Treatment of Burning Sensation in Eye

eye-burning-sensation

  • स्थिति के आधार पर, डॉक्टर आर्टि‍फ‍िश‍ियल ट‍ियर्स (Lubricating Eye Drops), एंटीबायोटिक या स्टेरॉइड आई ड्रॉप्स लिख सकते हैं।
  • अगर कॉर्नियल अल्सर है, तो एंटीमाइक्रोबियल ट्रीटमेंट शुरू किया जाता है।
  • केमिकल बर्न में सलाइन वॉश की मदद लेते हैं और गंभीर मामलों में हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है।
  • कुछ मामलों में आंख को पट्टी से ढका जाता है ताकि हीलिंग हो सके।
  • अगर कोई फॉरेन बॉडी, आंख में हो, तो डॉक्टर उसे खास उपकरण से सुरक्षित रूप से निकाल देते हैं।

आंख में जलन होने पर इन गलतियों से बचें- Avoid These Mistakes During Burning Sensation in Eye

  • आंख में जलन होने पर खुद से कोई दवा न डालें और न ही लोकल नुस्खों जैसे गुलाब जल या शहद का इस्‍तेमाल करें।
  • आंख को रगड़ने या दबाने से बचें क्योंकि इससे चोट गहरी हो सकती है।
  • देर करने पर इंफेक्‍शन या परमानेंट डैमेज का खतरा बढ़ सकता है।

आंखों में जलन को हल्के में लेना आपकी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है। यह किसी गंभीर स्थिति जैसे कॉर्नियल अल्सर, इंफेक्शन या कैमिकल इंजरी का संकेत हो सकता है। इसलिए अगर जलन कुछ मिनटों में ठीक न हो, आंखों में दर्द, रेडनेस, डिस्चार्ज या धुंधलापन हो, तो तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • क्या आंखों में जलन होने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

    अगर आंखों में जलन लंबे समय तक बनी रहे, दर्द हो, धुंधला दिखे या आंखें लाल हों, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। खुद से दवा डालने से समस्या बढ़ सकती है, इसलिए डॉक्‍टर की सलाह लें।
  • आंखों में जलन होने पर क्या करना चाहिए?

    ठंडे पानी से आंखों को धोएं और कुछ देर आराम दें। धूल-धुएं और स्क्रीन की रोशनी से बचें और जरूरत पड़े, तो डॉक्टर की सलाह लें।
  • आंख में कुछ चुभने पर क्या करें?

    आंख को रगड़ें नहीं, साफ पानी से धोने की कोशिश करें। अगर आराम न मिले या दर्द बढ़े, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

 

 

 

Read Next

आपके बाल सफेद होने के हो सकते हैं ये कारण, एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer