Dry Eye Syndrome in Hindi: ड्राई आई सिंड्रोम यानी आंखों में सूखापन। ड्राई आई सिंड्रोम आंखों से जुड़ी एक समस्या है। यह समस्या तब होती है, जब आंखों में पर्याप्त आंसू नहीं बनते हैं। ड्राई आई सिंड्रोम (Dry Eye Syndrome in Hindi) में व्यक्ति आंखों को ढकने के लिए आंसू की एक सामान्य परत बनाए रखने में सक्षम नहीं होता है। इस स्थिति में आंखों में बैक्टीरिया के संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है, इसमें आंखों की सतह पर सूजन भी हो सकती है। इससे कॉर्निया पर निशान पड़ सकते हैं। ड्राई आई सिंड्रोम (Dry Eye Syndrome Symptoms) की स्थिति कभी भी दृष्टि हानि का कारण नहीं बनता है। जब आंखें आंसू पैदा नहीं कर पाते या खराब गुणवत्ता के आंसू पैदा करते हैं, तो आंखों में सूखापन की समस्या होती है। आंखों में सूखापन (Dry Eye Syndrome in Hindi) व्यक्ति को असहज महसूस कराता है। ड्राई आई होने पर आंखों में चुभन, जलन महसूस हो सकता है। चलिए कामिनेनी अस्पताल, हैदराबाद के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वाई जयपाल रेड्डी (Dr. Y. Jayapal Reddy, Senior Ophthalmologist, Kamineni Hospitals, Hyderabad) से विस्तार से जानते हैं ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षण (Dry Eye Symptoms in Hindi)-
ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षण (Dry Eye Syndrome Symptoms in Hindi)
1. आंखों में जलन (Eye Irritation)
ड्राई आई सिंड्रोम या आंखों में सूखापन होने पर आपको आंखों में जलन (Eye Irritation) महसूस हो सकती है। इस लक्षण को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।
2. आंखों में दर्द होना (Eye Pain)
सूखी आंखें होने पर आपको दर्द हो सकता है। कई बार यह दर्द काफी तेज, असहनीय हो सकता है। आपको आंखों में किरकिरी महसूस हो सकती है। आंखों में दर्द होना भी ड्राई आई सिंड्रोम का एक लक्षण है।
3. आंखें लाल हो जाना (Red Eyes)
अगर आपकी आंखें अक्सर ही लाल रहती है, तो यह ड्राई आई सिंड्रोम का एक सामान्य लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में आपको अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें - ग्लूकोमा (काला मोतिया) होने पर अपनाएं ये 4 आयुर्वेदिक उपाय, समस्या से मिल सकता है आराम
4. आंखों के आसपास म्यूकस (Mucus Around the Eyes)
आंखों में सूखापन होने पर आंखों पर गदंगी जमा हो सकता है। इस स्थिति में आपको आंखों में या आंखों के आसपास चिपचिपे म्यूकस का जमाव दिखाई दे सकता है।
5. आंखों में भारीपन (Heaviness in Eyes)
आंखें हमेशा भारी-भारी रहना, आंखों में जलन और आंखें लाल रहना ड्राई आई सिंड्रोम या आंखों में सूखापन के लक्षण हो सकते हैं।
6. दृष्टि धुंधली पड़ जाना (Blurred Vision in Hindi)
Blurred Vision को हिंदी में धुंधली दृष्टि (Blurred Vision Meaning in Hindi) कहा जाता है। ड्राई आई सिंड्रोम की स्थिति में आंखों की रोशनी या दृष्टि पूरी तरह से नहीं जाती है। इसमें आपकी दृष्टि धुंधली पड़ सकती है। समय पर उपचार से यह समस्या भी दूर होने लगती है।
7. पढ़ने या कंप्यूटर चलाने में परेशान
अगर आप कंप्यूटर पर लंबे समय तक काम करते हैं, तो ड्राई आई सिंड्रोम (Dry Eye Symptoms in Hindi) में आपको परेशानी महसूस हो सकती है। साथ ही इस स्थिति में आपको पढ़ते समय भी दिक्कत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - ग्लूकोमा (काला मोतियाबिंद) का इन 6 तरह के लोगों को होता है ज्यादा खतरा, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
ड्राई आई सिंड्रोम के उपाय
ड्राई आई सिंड्रोम से बचाव के लिए आपको आंखों का अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है। सूखी आंखों की स्थिति में आपको अपने जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत होती है। साथ ही समय-समय पर डॉक्टर द्वारा बताए गए आईड्रॉप का भी इस्तेमाल करते रहना चाहिए। ड्राई आई सिंड्रोम का कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।