Doctor Verified

हे फीवर क्या है? जानें इसके कारण और लक्षण

What Is Hay Fever: हे फीवर पालन, डस्ट में मौजूद छोटे कणों के कारण होता है। हे फीवर होने पर आपको कई लक्षण नजर आ सकते हैं। इनके बारे में लेख में जानें विस्तार से।
  • SHARE
  • FOLLOW
हे फीवर क्या है? जानें इसके कारण और लक्षण

हे फीवर (Hay Fever) को एलर्जिक राइनाइटिस के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी हवा में हवा में मौजूद एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों, जैसे कि पराग, धूल के कण या पालतू जानवरों से होने वाले एलर्जिक रिएक्शन है। आमतौर पर इस बीमारी के लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे नजर आते हैं, जैसे छींकना, नाक बंद होना, आंखों से पानी आना या खुजली होना। इन दिनों बदलते मौसम में कई लोगों को आसानी से बुखार हो जाता है और उन्हें समझ नहीं आता है कि यह वायरल है या हे फीवर। जब आपको बीमारी की सटीक जानकारी नहीं होती है, तो उसका प्रॉपर ट्रीटमेंट भी नहीं मिलता है। आइए, नोएडा सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में Sr. Consultant - Internal Medicine डॉ. प्रभात कुमार से जानते हैं कि हे फीवर होने के क्या कारण हैं और इसके क्या-क्या लक्षण नजर आते हैं।


इस पेज पर:-


हे फीवर के कारण- Hay Fever Causes

what is hay fever know causes and symptoms 01 (7)

हे फीवर एलर्जेन के प्रति इम्यून सिस्टक के ओवर रिएक्शन के कारण होता है। सामान्य एलर्जेंस में शामिल हैं-

  • धूल के कणों से एलर्जी। असल में डस्ट में कई छोटे-छोटे कण होते हैं, जो सांस लेने के जरिए हमारे अंदर चले जाते हैं। जिन्हें इससे एलर्जी होती है, उन्हें सालभर मौसमी एलर्जी पैदा कर सकते हैं। ऐसे में मरीज को हे फीवर भी हो सकता है।
  • कुछ लोगों को पालतू जानवरों से एलर्जी होती है। इसमें खासकर, बिल्ली शामिल है। बिल्ली के बाल, लार और पेशाब से एलर्जी होती है, जो हे फीवर का कारण बन सकती है।
  • आपने देखा होगा कि कई लोगों को सीलन से एलर्जी है। असल में, जहां नम वाला वातावरण होता है, ऐसी जगहों पर फंगस पनपते लगनते हैं। ये हवा के माध्यम से फैल जाते हैं और सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंच सकते हैं। यह भी एलर्जी पैदा कर सकती है, जिसमें बुखार, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: मौसमी एलर्जी से होने वाले 'हे फीवर' से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

हे फीवर के लक्षण- Hay Fever Symptoms

हे फीवर होने पर मरीज में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जैसे-

  1. एलर्जिक कंटेंट के संपर्क में आने के बाद से ही लगातार छींकना, खांसना, नाक बहना आदि समस्या हो सकती है।
  2. कुछ मामलां में एलर्जी होने पर आंखां में खुजली, रेडनेस, दर्द, सूजन और आंखों से पानी बहना जैसे लक्षण नजर आते हैं।
  3. हे फीवर होने पर गले में खराश, खांसी, चेहरे पर दबाव, सिरदर्द आदि लक्षण भी उभरने लगते हैं।
  4. हे फीवर में लक्षणों बुखार, थकान, कमजोरी जैसे कुछ संकेत भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Fever In Evening: शाम होते ही महसूस होने लगता है हल्‍का बुखार? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण और इलाज

हे फीवर से बचाव- Hay Fever Prevention Tips

  1. अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है, तो कोशिश करें कि एलर्जिक कंटेंट से दूर रहें।
  2. अपने घर को हमेशा साफ रखें। कहीं धूल-मिट्टी जमने न दें।
  3. अगर पालतू जानवरों से एलर्जी है, तो उनसे दूर रहें, उन्हें न छुएं।
  4. अपने पास हमेशा स्लाइन स्प्रे रखें। जैसे ही एलर्जी कंटेंट के संपर्क में आने े कारण नाक बंद हो, तो इसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: ठीक होने के बाद दोबारा बुखार आना हो सकता है बाइफेजिक फीवर, डॉक्‍टर से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

निष्कर्ष

एलर्जी के कारण हे फीवर होता है। कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि आखिर उन्हें किस चीज से एलर्जी है। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि जब भी आपको हे फीवर हो, तो उसके लक्षणों को नोटिस करें और एलर्जिक कंटेंट के बारे में जानने की कोशिश करें। अगर हे फीवर के लक्षण लंबे समय तक नजर आएं, तो डॉक्टर के पास जाकर अपना ट्रीटमेंट करवाने में देरी न करें।

All Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Read Next

क्या पानी पीने से ब्लड यूरिया कम हो सकता है? किडनी के मरीज Urologist से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS