हम सभी का अपना-अपना एक अलग ब्लड ग्रुप है जो हमें अपने माता-पिता से मिला है। लेकिन, आज हम बात करेंगे एक महिला में मिले ऐसे ब्लड ग्रुप की जो उसे उसके माता-पिता से नहीं मिला है। आपको जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन यह बात सच है। भारत में एक नया ब्लड ग्रुप पाया गया है जिसे सीआरआईबी (CRIB) ब्लड ग्रुप का नाम दिया गया है। ये बेंगलुरु की एक 38 साल की महिला में मिला है। इस ब्लड ग्रपु की पहचान उस वक्त हुई जब महिला को हार्ट सर्जरी करवानी थी और डॉक्टरों को उन्हें खून चढ़ाने के लिए उनके ब्लड ग्रुप का खून नहीं मिल पा रहा था। हालांकि, उस वक्त तो सर्जरी बिना अतिरिक्त खून चढ़ाए हो गई लेकिन, अस्पताल के डॉक्टर और एक्सपर्ट इस खून के ब्लड ग्रुप को लेकर लगातार जांच कर रहे थे। फिर जो जानकारी सामने आई उसने दुनिया को चौका दिया।
कैसे पता चला CRIB ब्लड ग्रुप के बारे में?
खबरों की मानें तो महिला के ब्लड ग्रुप के इतिहास के बारे में और जीन को जानने के लिए, उस महिला के परिवार के 20 सदस्यों के ब्लड टेस्ट किए गए। लेकिन उनके ब्लड ग्रुप से एक भी खून मैच नहीं कर रहा था। इसके बाद महिला के खून को आगे की जांच के लिए यूके के ब्रिस्टल के इंटरनेशनल ब्लड ग्रुप रेफरेंस लेबोरेटरी को भेजा गया। यहां भी इस ब्लड ग्रुप का कोई मैच नहीं मिला। लगभग 10 महीने इस खून पर रिसर्च होने के बाद पता चला कि इस खून में यूनीक एंटीजन है।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान मां और शिशु की सेहत का सही पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट क्यों जरूरी हैं? डॉक्टर से जानें
कैसे पड़ा CRIB नाम?
इस नाम को इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ISBT) द्वारा मंजूरी दी गई है। यहां दुनियाभर के सभी ब्लड ग्रुप के विशेषज्ञ होते हैं और यहीं से हर एंटीजन के नाम पर ब्लड ग्रुप का नाम पड़ा है। अब सीआरआईबी के नाम की बात करें (crib blood group full form) तो इसका फूल फॉर्न काफी आसान है। इसमें
-सी का मतलब क्रोमर (C means Cromer) से है
-आई का मतलब इंडिया (I means India)
-बी का मतलब बेंगलुरु (B means bengaluru) से है।
इस प्रकार से इसका नाम सीआरआईबी पड़ा है क्योंकि यह भारत में बेंगलुरु की एक महिला में मिला है।
क्यों बताया जा रहा है इसे दुर्लभ जीन वाला खून?
CRIB ब्लड ग्रुप को दुर्लभ जीन (What is crib antigen) वाला खून इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि आमतौर पर हम सभी के खून के जीन्स और एंटीजन हमारे माता-पिता से आए हैं या किसी न किसी परिवार के सदस्य के साथ मैच करते हैं। लेकिन, इस महिला का खून उनके माता-पिता ही नहीं बल्कि, परिवार या दुनिया के किसी भी ब्लड ग्रुप के एंटीजन और जीन्स के साथ नहीं मैच करता है। दुनिया में क्रोमर ब्लड ग्रुप सिस्टम के अब तक 20 एंटीजन थे और अब यह 21वां एंटीजन है। इसलिए यह सबसे अलग और दुर्लभ जीन वाला खून बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: क्या होगा अगर किसी व्यक्ति को चढ़ा दिया जाए गलत ब्लड ग्रुप का खून? डॉक्टर से जानें
तो इस प्रकार से ए, बी, ओ, एबी पॉजिटिव व नेगेटिव जैसे ब्लड ग्रुप की लिस्ट में यह नया नाम शामिल हो गया है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए लगातार एक्सपर्ट रिसर्च कर रहे हैं क्योंकि यह जीन किस प्रोटीन में बदलाव के कारण तैयार हुआ है, इस बारे में अब भी जानकारी नहीं मिली है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version