Doctor Verified

प्रदूषण के दौरान भी कर रहे हैं स्मोकिंग? डॉक्टर से जानें इसका आपके फेफड़ों पर क्या असर पड़ता है

What Happens To Lungs If You Smoke In Air Pollution In Hindi: प्रदूषण में धूम्रपान करना आपके फेफड़ों के लिए बिल्कुल सही नहीं। इससे लंग्स इंफेक्शन, सांस लेने से संबंधित समस्याएं आदि हो सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रदूषण के दौरान भी कर रहे हैं स्मोकिंग? डॉक्टर से जानें इसका आपके फेफड़ों पर क्या असर पड़ता है


What Happens To Lungs If You Smoke In Air Pollution In Hindi: अब भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया गया है। इसका स्तर कभी कम, तो कभी ज्यादा हो रहा है। यह बात हम सभी जानते हैं कि एयर पल्यूशन के कारण हवा में ऐसे दूषित कण मिल जाते हैं, जिन्हें अगर सांस के जरिए अंदर ले लिया जाए, तो लंग इंफेक्शन और लंग कैंसर जैसी घातक बीमारियों का रिस्क बढ़ हाता है। इसके पीछे एक कारण यह भी माना जाता है कि एयर पल्यूशन की वजह से हवा में पार्टिकुलेट मैटर मिक्स हो जाता है, जो हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालता है। वायु प्रदूषण का इतना खराब असर होने के बावजूद ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो दिन में एक नहीं, बल्कि कई-कई सिगरेट पीते हैं यानी धूम्रपान करते हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो बढ़ते प्रदूषण में धूम्रपान करने से फेफड़ों पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। कैसे? आइए इस लेख में आगे जानते हैं। इस बारे में हमने Zynova Shalby Hospital में  Internal Medicine Expert डॉ. उर्वी माहेश्वरी से बात की।

बढ़ते प्रदूषण में धूम्रपान करने से फेफड़ों पर क्या असर पड़ता है?- What Happens To Lungs If You Smoke In Air Pollution In Hindi

smoke-in-air-pollution-01

श्वसनतंत्र की समस्याएं

प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण सांस से जुड़ी समस्या लगभग हर व्यक्ति को हो जाती है। इसमें छोटे बच्चे और वयस्क सब शामिल हैं। वहीं, अगर उन लोगों की बात करें, जो इन दिनों धूम्रपान भी करते हैं, तो ऐसे में उन्हें श्वसनतंत्र की समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं। असल में प्रदूषित माहौल में स्मोकिंग करने की वजह से लंग्स ट्श्यि डैमेज हो जाते हैं। इसे लंग्स को एक्सपैंड होने में अतिरिक्त मेहनत लगती है और फेफड़ों की कार्यप्रणाली भी बाधित हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: क्या स्मोकिंग छोड़ने से सीओपीडी (फेफड़ों का रोग) का जोखिम कम होता है? डॉक्टर से जानें

लंग इंफेक्शन का रिस्क

प्रदूषण में जो लोग स्मोकिंग करते हैं, उन्हें लंग इंफेक्शन का खतरा भी बना रहता है। दरअसल, स्मोकिंग के जरिए टोबेको हमारे ब्लड सेलस में घुस जाता है, वहीं एयर पल्यूशन में मौजूद पल्यूटेंट मैटर भी हमारी बॉडी में पहुंच जाते हैं। ये सीधे तौर पर हमारे लंग्स इफेक्ट करते हैं, जिसकी वजह से लंग इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है। यही नहीं, बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से कम्युनिटी एक्वायर्ड निमोनिया, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनरी डिजीज और ब्रोन्कियल अस्थमा की स्थिति भी बिगड़ जाती है।

फेफड़ों में संकुचन

शायद आपको यह पता न हो कि मौजूदा समय में प्रदूषण की जो स्थिति है, इसमें करीब हर व्यक्ति प्रतिदिन 3 सिगरेट पी रहा है। अगर आप बढ़ते प्रदूषण में स्मोकिंग भी करते हैं, तो इससे फेफड़ों में सूजन आ सकती है और छाती में बलगम भी बन सकता है। फेफड़ों में सूजन आने के कारण एयरवेज ब्लॉक हो जाते हैं और फेफड़ों में संकुचन हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति के लंग्स डैमेज भी हो सकते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं ये 6 फूड्स, हेल्दी रहना तो बंद कर दें खाना

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version