
यूरिक एसिड के बढ़ने से शरीर में कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। जैसे कि गठिया और शरीर में सूजन आदि की समस्या। पर आपको जान कर हैरानी हो सकती है कि यूरिक एसिड का बढ़ना ही नहीं बल्कि घटना भी शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। जी हां, लखनऊ के अवध हॉस्पिटल के डॉक्टर अतुल अग्निहोत्री (एमडी) का कहना है कि ज्यादातर लोगों को लगता है यूरिक एसिड को हमेशा कम ही रखना चाहिए और इस कोशिश में यूरिक एसिड कई बार बहुत कम भी हो जाता है। जिससे शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं। डॉ. अतुल बताते हैं कि यूरिक एसिड शरीर में प्यूरीन के टूटने पर बनता है जो कि एक टॉक्सिक वेस्ट प्रोडक्ट है जो कि किडनी द्वारा बनाया जाता है। लेकिन जब यूरिक एसिड का लेवल 3 से 7 मिलीग्राम / डीएल के नीचे हो जाता है तो शरीर में लो यूरिक एसिड के लक्षण नजर आने लगते हैं।

यूरिक एसिड घटने के कारण-Low Uric Acid Causes
दरअसल, खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण कई लोगों में यूरिक एसिड का स्तर घटता-बढ़ता रहता है। लेकिन जब आपके खून में यूरिक एसिड का स्तर कम हो जाता है तो, आपको हाइपोरिसीमिया (hypouricemia) हो सकता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि
1. विल्सन डिजीज- Wilson's disease
लो यूरिक एसिड लेवल होने से विल्सन डिजीज होने का खतरा रहता है। ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें कॉपर आपके महत्वपूर्ण अंगों में असामान्य रूप से जमा हो जाता है।
2. फैंकोनी सिंड्रोम-Fanconi syndrome
फैंकोनी सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति जिसमें आपकी किडनी वेस्ट प्रोडक्ट्स को आपके रक्तप्रवाह द्वारा पुन: अवशोषित करने की अनुमति देते हैं। ऐसे में वेस्ट प्रोडक्ट आपके शरीर में दोबारा सर्कुलेट होता है और यूरिक एसिड घटने लगता है।
इसे भी पढ़ें : Potato allergy: आलू से एलर्जी के कारण हो सकते हैं रैशेज या खुजली, जानें इसके अन्य लक्षण और उपाय
3. एंटीडाययूरेटिक हार्मोन के ज्यादा प्रोडक्शन से
अगर आपके शरीर में एंटीडाययूरेटिक हार्मोन का प्रोडक्शन ज्यादा होता है, तो शरीर में नमक की मात्रा कम हो जाती है। इससे खून में यूरिक एसिड की मात्रा कम हो जाती है। ऐसे में डॉक्टर को दिखाएं।
4. यूरिक एसिड घटने के अन्य कारण
यूरिक एसिड घटने के अन्य कारणों में शामिल है
- -चयापचय के वंशानुगत रोग
- -एचआईवी संक्रमण
- - प्यूरीन से भरपूर फूड्स की कमी
- -एटोरवास्टेटिन,फेनोफिब्रेट, लोसार्टन,प्रोबेनेसिड और ट्राइमेथोप्रिम-सल्फामेथोक्साज़ोल जैसी दवाएं
लो यूरिक एसिड के कारण होने वाली परेशानियां-Diseases caused by Low Uric Acid
- किडनी से जुड़े रोग
- गाउट
- ब्लैडर की समस्याएं
- गुर्दे की पथरी
- पैर-हांथ में सूजन
लो यूरिक एसिड के लक्षण-Low Uric Acid Symptoms
यूरिक एसिड के लो लेवल के कारण शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं। जैसे कि
- -हड्डियों में दर्द हो सकता है
- -असामान्य रूप से कमजोर हड्डियां या सूजन
- -डिहाइड्रेशन
- -शरीर में दर्द
- -भूख कम लगना
- -अवसाद
- -थकान
- -कांपना या चलने में दिक्कत
- -निगलने या बोलने में कठिनाई हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : कई तरह के होते हैं बैक्टीरियल इंफेक्शन, जानें इनके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
यूरिक एसिड का उपचार
यूरिक एसिड का उपचार करने के लिए डॉक्टर सबसे पहले लक्षणों को देख कर किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) करवाते हैं। इसमें ब्लड टेस्ट के जरिए यूरिक एसिड का लेवल चेक किया जाता है। हालांकि, यूरिक एसिड का थोड़ा कम स्तर आमतौर पर चिंता का कारण नहीं होता है। कुछ मामलों में, डॉक्टर नियमित रूप से प्यूरिन से भरपूर कुछ आहार के सेवन का सुझाव देते हैं। इसके अलावा आपका डॉक्टर दवा लिख सकता है जो विशेष रूप से आपके लो यूरिक एसिड के स्तर के कारणों का इलाज करता है।
हालांकि, हम सभी को यूरिक एसिड के लो लेवल से बचना चाहिए। साथ ही कोशिश करना चाहिए अगर इनमें से कोई भी नजर आए तो उसे नजरअंदाज ना करें और अपने डॉक्टर को दिखाएं। ध्यान रखें कि यूरिक एसिड का घटता या बढ़ता स्तर आपके किडनी फंक्शन से जुड़ा हुआ है जिसमें थोड़ी भी गड़बड़ी होने पर आपको कई सारी समस्याओं का सामन करना पड़ सकता है। तो, अगर यूरिक एसिड को लेकर एक बात अपने ध्यान में रखें कि अगर आपको हाई यूरिक एसिड की समस्या है तो को इसे जबरदस्ती कम करने की कोशिश ना करें। इसे एक बैलेंस तरीके से करें ताकि ऐसा ना हो कि आपके शरीर में यूरिक एसिड का लेव सामान्य से कम हो जाए।
all images credit: freepik
Read Next
Potato allergy: आलू से एलर्जी के कारण हो सकते हैं रैशेज या खुजली, जानें इसके अन्य लक्षण और उपाय
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version