Doctor Verified

किस उम्र में कितना होना चाहिए यूरिक एसिड का स्तर? डॉक्टर से जानें इसका नॉर्मल लेवल

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से व्यक्ति को जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है। इस लेख में आगे जानते हैं कि किस उम्र में यूरिक एसिड का नॉर्मल लेवल कितना होना चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
किस उम्र में कितना होना चाहिए यूरिक एसिड का स्तर? डॉक्टर से जानें इसका नॉर्मल लेवल


Uric Acid Normal Level According To Age: हमारी डाइट का सीधा असर सेहत पर देखने को मिलता है। जब आप प्यूरिन युक्त अधिक आहार का सेवन करते हैं तो इससे यूरिक एसिड के स्तर पर बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही, किड़नी के कार्य में बाधा उत्पन्न होने से भी आपके रक्त में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है। आज के दौर में बिना कुछ सोचें समझें खाने की अनियमित आदतों के कारण लोगों को यूरिक एसिड की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बीते कुछ वर्षों में यूरिक एसिड (uric acid) से पीड़ित लोगों को संख्या में इजाफा हुआ है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आपकी किड़नी शरीर के टॉक्सिन्स (जिसमें यूरिक एसिड भी होता है) को फिल्टर कर यूरिन के जरिए बाहर निकालने का काम करती है। लेकिन, जब किसी व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है, तो इससे उसके जोड़ों में क्रिस्टल बनने की संभावना बढ़ जाती है। यह आगे चलकर गठिया, जोड़ों में अकड़न और सूजन की वजह बन सकता है। इस लेख में यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ एस पी सिंह से जानते हैं कि किस उम्र में यूरिक एसिड का स्तर कितना होना चाहिए? 

किस उम्र में कितना होना चाहिए यूरिक एसिड का लेवल, डॉक्टर से जानें - Uric Acid Normal Level According To Age In Hindi

शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ते स्तर को हाइपरयूरिसीमिया नाम से जाना जाता है। इसे लाइफस्टाइल डिजीज माना जाता है। शरीर में बढ़ता मोटापा, आहार संबंधी गलत आदतें और अनुवांशिक आदि कारकों से शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है। हाइपरयूरिसीमिया (Hyperuricemia) शरीर को कई तरह से प्रभावित कर सकता है। रक्त में यूरिक एसिड के बढ़े हुए स्तर से जोड़ों में यूरेट क्रिस्टल (urate crystals) बन सकते हैं, जिससे सूजन और दर्द हो सकता है। इस समस्या का इलाज समय पर न किया जाए तो यह गठिया (Gout) का रूप ले सकता है। इसके अलावा, यूरिक एसिड की वजह से व्यक्ति को किडनी स्टोन (Kidney Stone) होने की संभावना बढ़ जाती है।

uric-acid-normal-range-age-wise-in 

इस समस्या की पहचान के लिए खून की जांच की जाती है। इसमें रक्त के प्रति मिली ग्राम में यूरिक एसिड की मात्रा प्रति डेसीलिटर के आधार पर मापी (how to measure uric acid) जाती है। हाइपरयूरिसीमिया के सामान्य लक्षणों में अचानक और गंभीर जोड़ों में दर्द, सूजन, लालिमा और बेचैनी होना आदि को शामिल किया जाता है। जिन लोगों को किडनी में पथरी की समस्या होती है, उनको पीठ के निचले हिस्से और पेट में तेज दर्द हो सकता है। साथ ही, यूरिन में ब्लड भी आ सकता है। 

इसे भी पढ़ें: हाई यूरिक एसिड की समस्या में असरदार हैं ये 3 प्राकृतिक नुस्खे, जानें एक्सपर्ट से

Uric Acid Normal Level According To Age: यदि आपके ब्लड टेस्ट में यूरिक एसिड का लेवल अधिक आया है तो ऐसे में आप अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आप डाइटिशियन या डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। आगे मैयो क्लीनिक लैबोरेटरी के द्वारा बताया गया है कि किस उम्र में यूरिक एसिड का नॉर्मल लेवल क्या होना चाहिए। यूरिक एसिड के लक्षण महसूस होने पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

आगे महिलाओं और पुरुषों के लिए यूरिक एसिड की नॉर्मल रेंच को दर्शाया गया है- 

uric-acid-level-for-mens

uric-acid-level-for-womens

Read Next

शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स के बढ़ने या कम होने पर कौन-सी बीमारियां हो सकती हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS