Doctor Verified

गर्भ में बच्चे क्या-क्या करते हैं? डॉक्टर से जानें

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के गर्भ में भ्रूण मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार विकास कर रहे होते हैं, ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि गर्भ में बच्चे क्या हरकत करते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्भ में बच्चे क्या-क्या करते हैं? डॉक्टर से जानें


What Does The Baby Do in The Womb: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलाव से गुजरना पड़ता है। ऐसे में महिलाओं के गर्भ में पल रहे भ्रूण के अंदर भी कई तरह के बदलाव होते हैं। दिन गुजरने के साथ गर्भ में धीरे-धीरे शिशु की आंखों, हाथ, पैर, मुंह, नाक आदि चीजें विकसित होती हैं। लेकिन क्या आपको पता है, जिस तरह गर्भ के बाहर शिशु अपने प्यारी-प्यारी हरकतों से हमें चौंका देते हैं, उसी तरह गर्भ में भी ये कुछ ऐसी ही हरकतें करते हैं, जिन्हें जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। ऐसे में आइए चेन्नई के करापक्कम में स्थित अपोलो क्रैडल एंड चिल्ड्रन अस्पताल की ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. धिव्यांबिगई राजेंद्रन से जानते हैं कि भ्रूण गर्भ में क्या-क्या करते हैं?

गर्भ में बच्चे क्या-क्या हरकतें करते हैं?

1. लात और मुक्का मारना

गर्भ में शिशु का लगातार विकास होता है, इस दौरान उनके लिए गर्भ किसी खेल के मैदान से कम नहीं होता है, जिसमें वे इधर-उधर घूमते हैं, लात मारते हैं, और मुक्का मारते हैं। भ्रूण की ये हरकतें हर महिला को काफी उत्साहित कर देती हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान ना करें ये 3 गलतियां, गर्भ में भ्रूण की हलचल पर पड़ सकता है असर

2. निगलना और चखना

शिशु गर्भ में एमनियोटिक फ्लूइड निगलने का अभ्यास करता है, जो उनके पाचन तंत्र के विकास को बढ़ावा देता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि भ्रूण मां की डाइट की मदद से एमनियोटिक फ्लूइड में मौजूद स्वादों को भी चख सकते हैं।

3. चेहरे के भाव बदलना

गर्भ में भ्रूण काफी एक्सप्रेसिव होते हैं, जिस कारण वे गर्भ में अपने आईब्रो को सिकोड़ते हैं, मुस्कुराते हैं और यहां तक कि अंगूठा भी चूसते हैं, जो उनके व्यवहार के शुरुआती संकेत होते हैं।

What Fetal Do in Womb

4. रोना

रोना शिशुओं के लिए बात करने का एक तरीका है, जिसकी शुरुआत वे गर्भ से ही शुरू कर देते हैं। अध्ययनों से पता चला है कि जब बच्चे गर्भ में "रोते" हैं तो उनका निचला होंठ कांपता हुआ दिखाई दे सकता है। बता दें कि गर्भ के बाहर आने के तुंरत बाद शिशुओं का रोना बहुत जरूरी माना जाता है, क्योंकि यह दिखाता है कि शिशु के दिमाग को ऑक्सीजन मिल रहा है और वह अच्छी तरह काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में बच्चे की हलचल एक दिन में कितनी बार महसूस होना नॉर्मल है? डॉक्टर से जानें 

5. हिचकी आना

गर्भावस्था के शुरुआत में भ्रूण को हिचकी आना शुरू हो जाता है। ये हिचकियां काफी हल्की होती है, जिस कारण अधिकतर बार पता ही नहीं चलती हैं। हालांकि, गर्भावस्था के बाद, आप उन्हें महसूस कर सकती हैं क्योंकि आपके बच्चे का शरीर इस रिफ्लेक्स का अभ्यास करता है।

6. पेशाब करना और बढ़ना

गर्भ में भ्रूण के गुर्दे जैसे-जैसे विकसित होते हैं, बच्चा मूत्र का उत्पादन करना शुरू कर देता है, जो स्टेराइल होता है और उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह प्रक्रिया भ्रूण के विकास का एक स्वाभाविक हिस्सा होता है।

निष्कर्ष

गर्भ में जैसे-जैसे भ्रूण बढ़ते हैं, उनकी हरकतों और व्यवहार में भी लगातार बदलाव होते रहते हैं, जिसकी मदद से वे बाहर की दुनिया के लिए खुद को तैयार करते हैं। इसलए, आप भी अपने गर्भ में भ्रूण की हरकतों पर ध्यान दें और इस लम्हें को यादगार बनाएं।

Image Credit: Freepik

Read Next

क्या प्रेग्नेंसी में गम ब्लीडिंग होना सामान्य है? डॉ. आस्था दयाल से जानें कारण और बचाव के उपाय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version