Doctor Verified

गर्भ में भ्रूण ज्यादा किस चीज को पसंद करते हैं? डॉक्टर से जानें

What Do Babies Enjoy Most in The Womb in Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान भ्रूण अपनी मां के पेट में भी कई चीजों का अनुभव करते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं गर्भावस्था में शिशु मां के गर्भ में सबसे ज्यादा क्या पसंद करते हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्भ में भ्रूण ज्यादा किस चीज को पसंद करते हैं? डॉक्टर से जानें


What Babies Enjoy Most in The Womb in Hindi: प्रेग्नेंसी का समय हर महिला के लिए बहुत खास होता है। इस दौरान महिलाएं अपने गर्भ में एक नए जीवन को बढ़ते हुए महसूस करती हैं। गर्भ में पल रहे शिशु भी बाहर की दुनिया से अपने मां के द्वारा कनेक्ट होने की कोशिश करते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान मां जो भी खाती-पीती या सुनता-बोलती है उसका सीधा प्रभाव भ्रूण के स्वास्थ्य पर पड़ता है। लेकिन, क्या आपको पता है भ्रूण मां के गर्भ में रहते हुए कई चीजों को पसंद करते हैं और खुश होते हैं। मां के पेट में बच्चा जब भी कोई खास स्वाद या आवाज महसूस करता है, तो वह उस पर रिएक्शन (What do babies enjoy most in the womb) देता है। ऐसे में आइए जयपुर के दिवा अस्पताल और आईवीएफ केंद्र की प्रसूति एवं स्त्री रोग की विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शिखा गुप्ता (Dr. shikha gupta, Laparoscopic surgeon and IVF specialist, DIVA hospital and IVF centre) से जानते हैं कि गर्भ में बच्चे सबसे ज्यादा किस चीज का आनंद लेते हैं? (What makes a baby happy in the womb)

गर्भ में भ्रूण ज्यादा किस चीज को पसंद करते हैं? - What Babies Enjoy Most in The Womb in Hindi?

1. खाने का स्वाद

प्रेग्नेंसी के दौरान मां के खाने का स्वाद भ्रूण को काफी पसंद आता है। प्रेग्नेंट महिला जो चीजें खाती है, उनका स्वाद बच्चे को एम्निओटिक फ्लुइड के जरिए मिलता है। गर्भवती महिला के खाने से बच्चे के टेस्ट बड्स एक्टिव होने लगते हैं औऱ उसे मीठी, खट्टी, और मसालेदार चीजों का स्वाद मिलने लगात है। मीठे फलों और दूध का स्वाद बच्चे को सबसे ज्यादा पसंद होता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान ना करें ये 3 गलतियां, गर्भ में भ्रूण की हलचल पर पड़ सकता है असर

2. मां की आवाज

प्रेग्नेंसी के दौरान भ्रूण को मां की आवाज साफ सुनाई देती है और शिशु अपनी मां की आवाज को पहचानना शुरू कर देते हैं। मां की आवाज सुनने से शिशु को सुरक्षा और प्यार महसूस होता है, जिससे उनका मानसिक विकास सकारात्मक तरीके से प्रभावित होता है। नियमित रूप से मां के अपने भ्रूण से बातचीत करने और लोरी सुनने से मां और शिसु में गहरा जुड़ाव होता है।

3. अच्छा संगीत सुनना

शांत और अच्छे संगीत सुनने से गर्भ में शिशु को काफी सुकून मिलता है और उन्हें काफी अच्छा लगता है। रिलैक्सिंग म्यूजिक शिशु के दिमाग के विकास में मदद कर सकता है। इसके अलावा, संगीत सुनने से मां का तनाव भी कम होता है, जो शिशु के संपूर्ण विकास के लिए फायदेमंद माना जाता है।

What babies enjoy in womb

4. मां का स्पर्श

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं द्वारा अपने पेट पर हल्के से हाथ फेरने या थपकी देने से शिशु को आराम और प्यार का अनुभव होता है। यह स्पर्श भ्रूण की हलचल को बढ़ा सकता है और उसे मां के पास होने का एहसास दिलाता है, जिससे मां और बच्चे में एक गहरा और मजबूत रिश्ता बनता है।

इसे भी पढ़ें: गर्भ में भ्रूण की हलचल माताओं के लिए होती है खास, एक्सपर्ट से जानें क्यों जरूरी है ये हलचल

प्रेग्नेंसी के दौरान मां को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं ज्यादा शोर-शराबे वाली जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि तेज आवाजें शिशु के लिए असुविधाजनक हो सकती है, इसलिए शांत वातावरण बनाए रखने की कोशिश करें।
  • प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं बहुत तेज बात करने, बोलने या चिल्लाने से बचें, क्योंकि तेज आवाज में बात करने से शिशु पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।
  • प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं अपने पति या परिवार के अन्य सदस्याओं के साथ किसी भी तरह के मतभेद के दौरान अपनी आवाज पर कंट्रोल रखने की कोशिश करें, क्योंकि इससे शिशु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

निष्कर्ष

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के खाने, गाने सुनने और अपने पेट को बार-बार छुना भ्रूण को काफी अच्छा लगता है। लेकिन, महिलाएं अपने गर्भावस्था के दौरान तेज आवाज में बात करने या गाना सुनने से बचें, क्योंकि ये शिशु के लिए असुविधाजनक हो सकता है।
Image Credit: Freepik

Read Next

कौन से विटामिन की कमी से नींद नहीं आती है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer