Doctor Verified

बच्चों की उंगलियों में सूजन होने के 5 कारण, पैरेंट्स बरतें सावधानी

What Causes Swollen Fingers In Kids In Hindi: वयस्कों की ही तरह, बच्चों की भी उंगलियों में सूजन की समस्या हो सकती है। ऐसे में पैरेंट्स को चाहिए कि अपने बच्चे को प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों की उंगलियों में सूजन होने के 5 कारण, पैरेंट्स बरतें सावधानी


What Causes Swollen Fingers In Kids In Hindi: आमतौर पर उंगलियों में सूजन को हम वयस्कों से ही जोड़कर देखते हैं। खासकर, जिन्हें अर्थराइटिस या हड्डियों से जुड़ी किसी तरह की बीमारी है, उनमें उंगलियों में सूजन जैसी समस्याएं देखी जाती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बच्चों में भी इस तरह की परेशानी हो सकती है? यानी बच्चों की उंगलियों में भी सूजन आ सकती है। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पैरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे इन कारणों को जानें और बच्चे की सेहत के प्रति पूरी सावधानी बरतें। इस बारे में हमने नवी मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल के Lead consultant Pediatric Critical Care Specialist डॉ. नारजोहन मेश्राम से बात की।

बच्चों की उंगलियों में सूजन के कारण- What Causes Swollen Fingers In Kids In Hindi

what causes swollen fingers in kids in hindi 01

चोट लगने की वजह से उंगली में सूजन आना

बच्चों की उंगलियों में सूजन का एक मुख्य कारण चोट लगना हो सकता है। चोट लगने के तुरंत बाद से ही आपकी बॉडी उस प्रभावित हिस्से को हील करने के लिए एक्टिव हो जाती है। जैसे, उंगली में चोट लगने पर वहां ब्लड फ्लो बढ़ जाता है, जिस वजह से सूजन आ जाती है। अमूमन इस तरह की सूजन ज्यादा खतरनाक नहीं होती है। अपने-आप उंगली ठीक हो जाती है। वहीं, कई बार चोट काफी गंभीर हो जाती है, जैसे उंगली में फ्रेक्चर होना, कट लगना या क्रश होना। इस तरह की कंडीशन में भी उंगलियों में सूजन आ जाती है।

इसे भी पढ़ें: सर्दी में बच्चों की उंगलियों में सूजन की हो समस्या तो अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय

संक्रमण के कारण उंगली में सूजन आना

बच्चों में उंगली में सूजन आने का एक कारण संक्रमण भी होता है। किसी भी तरह के संक्रमण का इलाज करने के लिए जरूरी है कि उसके कारण पर गौर किया जाए। जैसे अगर संक्रमण किसी चीज से एलर्जी, मेनिक्योर या इनग्रोन नेल्स के कारण हो सकता है। संक्रमण के कारण शरीर प्रतिक्रिया करने लगता है। इसके नतीजे में उंगली सूजन, दर्द, नील पड़ना या पस बनना आदि समस्याएं देखी जाती हैं।

दवा लेने के कारण उंगली में सूजना आना

वैसे तो छोटे किसी दवा को लंबे समय तक नहीं लेते हैं। उन्हें डायबिटीज या ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां कम होती हैं। इसके बावजूद, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर बच्चे को कोई बीमारी हो जाए, तो इस कारण वह लंबे समय तक दवा ले सकता है। कई बार दवाओं के साइड इफेक्ट के तौर पर बच्चे की उंगलियों में सूजन आ जाती है। अगर आपका बच्चा लंबे समय से किसी दवा पर है, तो उसके साइड इफेक्ट के बारे में डॉक्टर से जान लें। जब भी जरूरी हो, तो डॉक्टर की सलाह पर कुछ दिनों के लिए मेडिसिन बंद करवा दें।

इसे भी पढ़ें: हाथ और पैरों की उंगलियों में सूजन से हैं परेशान तो, जानें इसका कारण और 4 घरेलू उपाय

जुवेनाइल इडियोपैथिक अर्थराइटिस

जुवेनाइल इडियोपैथिक आर्थराइटिस एक तरह का गठिया रोग है। इस बीमारी में जोड़ों में सूजन आ जाती है। आपको बता दें कि यह ऑटो इम्यून डिजीज है। बच्चे में यह जेनेटिकल हो सकता है। इस तरह की कंडीशन में उंगलियों में सूजन और जोड़ों में दर्द या सूजन आना जैसी समस्याएं हो जाती हैं। इस तरह की सिचुएशन में पैरेंट्स को चाहिए कि अपने बच्चे को प्रॉपर ट्रीटमेंट दें , ताकि लक्षणों को मैनेज करने में मदद मिल सके।

फ्लूइड रिटेंशन के कारण उंगली में सूजन होना

फ्लूइड रिटेंशन, जिसे हम एडिमा के नाम से भी जानते हैं। यह एक तरह की सूजन होती है। यह समस्या तब होती है, जब बॉडी टिश्यूज से एक्सेस फ्लूइड को रिमूव नहीं करती है। ऐसा तब होता है, जब लिम्फेटिक सिस्टम सही तरह से काम नहीं करता है। लिम्फेटिक सिस्टम का मुख्य काम है टिश्यूज से फ्लूइड को बाहर निकलना। अगर किसी बच्चे में यह समस्या होती है, तो उनकी उंगली में सूजन की परेशानी देखी जा सकती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

बच्चों में फूड एलर्जी और फूड इंटॉलरेंस के अंतर को कैसे पहचानें? जानें दोनों स्थितियां कैसे हैं अलग

Disclaimer