-1759830980228.webp)
Weird Sudden Taste In Mouth: आपने कभी न कभी यह जरूर महसूस किया होगा कि अचानक आपके मुंह का स्वाद बदल गया है। कभी-कभी तो स्वाद इतना बदल जाता है कि इसके बाद कुछ भी खाने का मन नहीं करता है। हर स्वादिष्ट से स्वादिष्ट चीजें खाने में बुरी लगने लगती हैं। क्या कभी आपने सोचा कि ऐसा क्यों होता है? क्या यह किसी बीमारी कर संकेत है? विशेषज्ञों की मानें, तो मुंह का स्वाद बदलने के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार होते हैं। इनसे पता चलता है कि आपको किसी न किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या है। क्या हैं वो समस्याएं जानते हैं नोएडा सेक्टर 71 स्थित कैलाश हॉस्पिटल Consultant - ENT डॉ.ओमप्रकाश से इस लेख में विस्तार से।
मुंह का स्वाद बदलने के कारण
एसिड रिफ्लक्स
जब एसिड रिफ्लक्स की दिक्कत होती है, तब अक्सर लोगों के मुंह का स्वाद बदल जाता है। दरअसल, एसिड रिफ्लक्स होने पर पेट का एसिड एसोफेगस की ओर लौट आता है। पेट में एसिड के साथ-साथ खाद्य पदार्थ भी ऊपर की ओर आने लगता है। इसी वजह से मुंह में बहुत अजीब, खट्टा, कड़वा जैसा स्वाद आने लगता है। ऐसे में सीने में जलन की दिक्कत भी होने लगती है।
इसे भी पढ़ें: मुंह के खराब स्वाद को कैसे ठीक करें? जानें आसान उपाय
खराब ओरल हाइजीन
विशेषज्ञों के अनुसार ओरल हाइजीन का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो न सिर्फ दांत गंदे होते हैं, बल्कि जीभ पर भी गंदगी की परत जम जाती है। जब जर्म्स मुंह में बढ़ जाते हैं, तो इस वजह से इंफेक्शन, मुंह में सूजन हो जाती है और मुंह का स्वाद प्रभावित होने लगता है। विशेषज्ञों के अनुसार, हर व्यक्ति को अपने मुंह की क्लीनिंग नियमित रूप से करनी चाहिए। सिर्फ दांतों को ब्रश करना काफी नहीं होता है। यहां तक कि ब्रश करने के साथ-साथ फ्लॉसिंग करना भी आवश्यक है।
इंफेक्शन
अगर किसी व्यक्ति को अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन, जैसे साइनस या मिडल ईयर इंफेक्शन है, तब मुंह में ड्राइनेस की समस्या हो जाती है। इस तरह की समस्या की वजह से मुंह का स्वाद बदल जाता है। आपको बता दें कि मुंह में ड्राइनेस होने पर भी स्वाद पर असर पड़ता है। असल में ड्राई माउथ होने पर मुंह में स्लाइवा की कमी हो जाती है। आमतौर पर ऐसा लंबे समय से कोई दवा लेने के कारण हो सकता है। यहां तक कि मेडिकल कंडीशन भी मुंह ड्राइनेस की वजह बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: मुंह की कड़वाहट के 7 कारण, लक्षण और उपचार
डिहाइड्रेशन
पानी की कमी की वजह से बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। अगर कोई प्यास लगने के बावजूद पानी नहीं पी रहा है और लंबे समय से बॉडी डिहाइड्रेट बनी हुई है, तो कई तरह की समस्याएं हो सकती है। इसमें चक्कर आना, थकान और कमजोरी शामिल है। इसके साथ ही मुंह सूखना और मुंह का स्वाद बदलना जैसी समस्या भी डिहाइड्रेशन के कारण हो सकता है।
मुंह का स्वाद बदलने पर कब जाएं डॉक्टर के पास- When Should I Worry About Taste Changes In Hindi
- अगर लंबे समय तक मुंह का स्वाद खराब बना हुआ है, तो ऐसे में इसकी अनदेखी न करें।
- अगर मुंह का स्वाद बदलने के साथ-साथ मुंह में पैचेस, निगलने में दिक्कत और मुंह से बदबू आने की दिक्कत है, तो भी डॉक्टर के पास जाने में देरी न करें।
- अगर मुंह का स्वाद बदलने को किसी तरह की गंभीर बीमारी का संकेत लग रहा है, तो इस स्थिति को इग्नोर न करें।
निष्कर्ष
मुंह का स्वाद बदलने को लेकर हर व्यक्ति को सावधानी बरतनी चाहिए। मुंह का स्वाद बदलने के कई कारण हो सकते हैं। इसमें ओरल हेल्थ का ध्यान न रखना या एसिडिटी से कोई बीमारी। आप समस्या का समाधान करके मुंह के स्वाद को सामान्य कर सकते हैं। अगर तब भी मुंह का स्वाद सामान्य न हो, तो डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें।
All Image Credit: Freepik
FAQ
अचानक स्वाद बदलने के क्या कारण हो सकते हैं?
सर्दी-जुकाम, संक्रमण जैसे कई समस्याओं के कारण अचानक मुंह का स्वाद बदल सकता है।मुंह में तीखा स्वाद आने के क्या कारण हैं?
मुंह में तीखा या कड़वा स्वाद आ रहा है, तो सतर्क हो जाएं। यह किसी अन्य बीमारी का संकेत हो सकता है, जैसे ओरल हाइजीन का ध्यान न रखना, मसूड़ों से संबंधित समस्या, एसिड रिफ्लक्स, इंफेक्शन आदि।मुंह में संक्रमण के क्या लक्षण हैं?
मुंह में बैक्टीरियल, वायरल या फंगल इंफेक्शन होने पर आपको कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे ओरल थ्रश (फंगल संक्रमण), मुंह के छाले और मसूड़ों का संक्रमण आदि।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 07, 2025 15:42 IST
Published By : Meera Tagore