Can Pregnancy Cause Dry Mouth: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में असंख्य बदलाव होते हैं। खासकर, शुरुआती तीन महीनों में। यही कारण है कि प्रेग्नेंसी की जर्नी शुरू होते ही महिला को उल्टी, चक्कर आना, मतली जैसी कई शारीरिक समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। विशेषज्ञों की मानें, तो यह सब हार्मोनल बदलाव के कारण होता है। प्रेग्नेंसी की शुरुआत होते ही महिलाओं को कई अन्य लक्षण भी नजर आने लगते हैं, जैसे पीरियड्स मिस होना, ब्रेस्ट में टेंडरनेस महससू करना, बार-बार पेशाब आना, थकान महसूस करना। यह भी कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी की शुरुआती दिनों में कुछ महिलाओं का गला काफी सूखता है। इसे प्रेग्नेंसी के लक्षण के तौर पर समझा जाता है। सवाल है, क्या वाकई ऐसा होता है या फिर यह महज एक मिथक है। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
क्या वाकई प्रेग्नेंसी के दौरान मुंह सूख सकता है?- Can Pregnancy Cause Dry Mouth In Hindi
मुंह सूखना एक सामान्य प्रक्रिया है। इसका मतलब है कि आपको प्यास लगी है और अब पानी पीने की जरूरत है। वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता की मानें, तो शरीर में जब हार्मोनल बदलाव होते हैं, तब भी प्यास ज्यादा लग सकती है। ऐसे में व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की जरूरत महसूस होती है। हालांकि, बहुत ज्यादा प्यास लगना कई अन्य बीमारियों, जैसे थ्रश, स्लीप एप्निया और जेस्टेशनल डायबिटीज यानी प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाला डायबिटीज की ओर इशारा कर सकता है। डॉ. शोभा गुप्ता आगे बताती हैं, "गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कई तरह की ओरल इश्यूज हो सकते हैं। मुंह सूखना, उन्हीं में से एक है। अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन (एडीए) के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल परिवर्तन होते हैं, जिस कारण मुंह सूखने की समस्या हो सकती है। वास्तव में, प्रेग्नेंसी के कारण, महिला के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है। साथ ही, शरीर में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है और मुंह में एसिडिटी भी बढ़ जाती है। इन सब स्थिति में महिला को अन्य शारीरिक समस्याओं के साथ-साथ मुंह से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है। प्रेग्नेंसी की इस जर्नी में संभवतः महिला को ज्यादा पानी पीने की जरूरत हो सकती है।"
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में सूखता है बार-बार गला? अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगा आराम
प्रेग्नेंसी में मुंह सूखने के कारण- Causes Of Dry Mouth During Pregnancy In Hindi
डिहाइड्रेशन
प्रेग्नेंसी के दिनों में महिला को ज्यादा पानी पीने की जरूरत महसूस हो सकती है। ऐसे में, अगर वे पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीती है, तो उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। डिहाइड्रेशन होना, प्रेग्नेंसी के दौरान सही नहीं है। डिहाइड्रेशन की वजह से थकान और चक्कर आ सकते हैं, जिसका बुरा असर गर्भ में पल रहे शिश पर पड़ सकता है। ऐसे में महिला को चाहिए कि जब भी जरूरत महसूस हो, वह पानी पिए।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान मुंह में ज्यादा लार क्यों आता है? डॉक्टर से समझें कारण और इसे रोकने के उपाय
ओरल थ्रश
विशेषज्ञों की मानें, प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को ओरल यीस्ट इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है। संभवतः इसका कारण है कि इन दिनों महिला के मुंह में अधिक एसिड बनता है, जिससे कैंडीडा ग्रो कर सकता है। आपको बता दें कि कैंडीडा एक तरह का फंगस है। ओरल थ्रश होने पर महिला को अधिक प्यास लगती है, जीभ में पैच हो सकते हैं और खाने का स्वाद भी समझ नहीं आता है।
जेस्टेशनल डायबिटीज
जेस्टेशनल डायबिटीज, वह डायबिटीज है जो कि प्रेग्नेंसी के दौरान होती है। जिन महिलाओं को जेस्टेशनल डायबिटीज होता है, उनका ब्लड शुगर का स्तर काफी ज्यादा होता है। डायबिटीज होने पर व्यक्ति को काफी ज्यादा प्यास लगती है। वैसे तो जेस्टेशनल डायबिटीज होने पर महिला को कोई विशेष लक्षण नजर नहीं आते हैं। लेकिन, हां बहुत माइल्ड संकेत दिख सकते हैं, जैसे बहुत ज्यादा प्यास लगना और बार-बार पेशाब आना।
All Image Credit: Freepik