Doctor Verified

डायबिटीज के रोगियों में मुंह सूखने की समस्या क्यों होती है? डॉक्टर से जानें कारण

Diabetes Me Muh Sukhna: डायबिटीज के रोगियां में मुंह सूखने की समस्या होने के पीछे मुख्य कारण पर्याप्त मात्रा में लार न बनना है। इसके कई अन्य कारण भी हैं, जानें इनके बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज के रोगियों में मुंह सूखने की समस्या क्यों होती है? डॉक्टर से जानें कारण


Causes Of Dry Mouth In Diabetes In Hindi: डायबिटीज के मरीजों में एक समस्या बहुत कॉमन तौर पर देखी जाती है। यह है, बार-बार गला सूखना मुंह सूखना। कई लोग इसे डायबिटीज के मुख्य लक्षणों में से एक मानते हैं। हालांकि, मुंह सूखना किसी तरह की गंभीर बीमारी नहीं है। मुंह सूखने पर पानी पी लेना चाहिए। ज्यादातर देर तक मुंह सूखन डिहाइड्रेशन की ओर भी इशारा कर सकता है। ध्यान रखें कि डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होने पर चक्कर आना, थकान और कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बहरहाल, डायबिटीज में बार-बार गला क्यों सूखता है, ये बात जानना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्यांकि डायबिटीज के इन्हीं लक्षणों से पता चलता है कि स्थिति गंभीर है या नहीं। इस लेख में हम जानेंगे कि डायबिटीज के रोगियों में मुंह सूखने की समस्या क्यों होती है? इस बारे में हमने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में सलाहकार-आंतरिक चिकित्सा डॉ. पंकज रेलन से बात की।

डायबिटीज के रोगियों में मुंह सूखने की समस्या क्यों होती है?- Why Do Diabetics Have Dry Mouth In Hindi

डायबिटीज के रोगियों में मुंह सूखा एक कॉमन समस्या है। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि डायबिटीज के रोगियों का ब्लड शुगर स्थिर नहीं होता है। वहीं, डायबिटीज होने के कारण मरीज को लंबे समत तक दवाई लेनी पड़ती है, ताकि ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल में रखा जा सके। इसी तरह के तमाम कारक डायबिटीज के रोगियों में मुंह सूखने की समस्या का कारण बनते हैं। इसके अलावा, कुछ जीवनशैली से जुड़ी बुरी आदतें भी रोगियों में मुंह सूखने की वजह बन सकती हैं। इस तरह की स्थितियों की अनदेखी करना सही नहीं है।

इसे भी पढ़ें: मुंह का सूखना और विजन की समस्‍या शरीर में ब्‍लड शुगर बढ़ने के हैं संकेत, जानें क्‍या है सही शुगर लेवल

डायबिटीज में रोगियों के मुंह सूखने के कारण

अस्थिर ब्लड शुगर

डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर का स्तर अस्थिर रहता है। ऐसे में मुंह सूखने की समस्या हो जाती है। आखिर इनका आपस में क्या कनेक्शन है? विशेषज्ञों की मानें, तो ब्लड शुगर अस्थिर रहता है, तो ऐसे में सलाइवा यानी लार के उत्पादन में कमी होने लगती है। मुंह में पर्याप्त लार न होने पर बार-बार ड्राई माउथ की दिक्कत हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: मुंह का सूखना और विजन की समस्‍या शरीर में ब्‍लड शुगर बढ़ने के हैं संकेत, जानें क्‍या है सही शुगर लेवल

दवाईयों का सेवन

डायबिटीज मरीज आजीवन दवाओं पर निर्भर रहते हैं, ताकि ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल किया जा सके। लेकिन, लंबे समय तक किसी भी तरह की दवा पर निर्भर रहना सही नहीं होता है। इसकी वजह से कई तरह की शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। इसी तरह की परेशानियों में से एक है, मुंह सूखने की समस्या। अगर आपको इस तरह की प्रॉब्लम होने लगे, तो बेहतर होगा कि डॉक्टर से संपर्क कर अपनी परेशानी समझाएं।

हाइड्रेशन की कमी

डायबिटीज के मरीजों सलाइवा प्रोडक्शन में कमी होने के कारण बार-बार प्यास लगती है। इसके बावजूद, अगर वे जरूरत पर पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं, तो इसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इसकी वजह से बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। यह स्थिति डायबिटी के मरीजों के लिए सही नहीं है। उन्हें कमजोरी, थकान और चक्कर आने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। यही नहीं, जब बॉडी डिहाइड्रेट होती है तो इसकी वजह से मरीज को बार-बार पेशाब आने की समस्या भी हो जाती है।

डायबिटिक न्यूरोपैथी

डायबिटीज के मरीजों में डायबिटिक न्यूरोपैथी की समस्या भी हो जाती है। असल में, डायबिटीज के मरीजों में नसों से संबंधित समस हो जाती है, जिससे ब्लड फ्लो बाधित होता है। ऐसे लार उत्पादन में और भी कमी हो जाती है। जाहिर है, यह स्थिति सही नहीं है। इस तरह की कंडीशन में शरीर के कई फंक्शन प्रभावित होते हैं।

हाइजीन का ध्यान न रखना

अगर डायबिटीज के मरीज अपनी ओरल हाइजीन और ओरल हेल्थ का ध्यान नहीं रखते हैं, तो भी उनमें मुंह सूखने की समस्या देखी जाती है। इससे उनके मुंह से बदबू आने लगती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत जरूरी है कि हाइजीन का पूरा ध्यान रखें, खासकर ओरल हाइजीन को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • शुगर में मुंह सूखने का क्या कारण है?

    ब्लड शुगर का स्तर बिगड़ने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। ऐसा लार प्रोडक्शन मेंकमी के कारण होता है। शुगर के मरीजों को हाइड्रेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।
  • मुंह सूखने का सबसे बड़ा कारण क्या है?

    ऑटोइम्यून डिजीज जैसे कि स्जोग्रेन सिंड्रोम या एचआईवी जैसी बीमारियों में मुंह सूखने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, जीवनशैली से जुड़ी बुरी आदतें भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती हैं।
  • डायबिटीज के मरीज पतले क्यों हो जाते हैं?

    डायबिटीज के रोगियों में इंसुलिन की मात्रा प्रभावित होती है। ऐसे में शरीर में पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज संग्रहीत नहीं होता है। ऐसे में शरीर ऊर्जा के लिए मांसपेशियों और फैट को बर्न करना शुरू कर देता है। नतीजतन, डायबिटीज के रोगियों का वजन घटने लगता है। हालांकि, डायबिटीज के सब मरीजों के साथ ऐसा नहीं होता है।

 

 

 

Read Next

क्या शुगर के मरीज दूध के साथ ओट्स खा सकते हैं? डॉक्टर से जानें सही तरीका

Disclaimer