
What can cause vomiting and diarrhea with stomach pain: पेट दर्द होना एक आम समस्या है, जो फूड प्वॉइजनिंग, पेट में इंफेक्शन आदि की वजह से हो सकता है। लेकिन, अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को पेट दर्द के साथ-साथ उल्टी और दस्त भी होता है। जबकि, यह कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं है, बल्कि कई बार गर्मी के कारण भी ऐसा हो सकता है। कुछ मामलों में ज्यादा खाना खा लेने या तेल-मसालेदार चीजें खाने से भी पेट दर्द के साथ उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है। हालांकि, इसके पीछे अन्य भी कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।
ज्यादातर मामलों में यह गैस्ट्रोएंटेराइटिस (पेट फ्लू) और बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण माना जाता है। अगर आपको अक्सर पेट संबंधी समस्याएं रहती है तो ऐसे में दस्त और उल्टी एकसाथ हो सकती है। अगर आपको भी पेट दर्द के साथ-साथ उल्टी और दस्त होता है तो इसे नजरअंदाज करने के बजाय डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने यशोदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एपी सिंह से बातचीत की। (Pet me Dard Hone ke Sath Ulti Kyu Aati Hai) -
पेट दर्द के साथ उल्टी और दस्त होने के कारण
1. फूड प्वॉइजनिंग
अगर आपको फूड प्वॉइजनिंग की समस्या है तो ऐसे में पेट दर्द होने के साथ-साथ उल्टी और दस्त होना भी सामान्य हो जाता है। दरअसल, फूड प्वॉइजनिंग होने पर (How to Get Relief from Food Poisoning) शरीर में हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस फैल जाते हैं, जिससे पाचन तंत्र को नुकसान होता है और खाना ठीक तरह से पच नहीं पाता है। दूषित खाना खा लेने से टॉक्सिन्स पेट में जम जाते हैं, जिससे पेट दर्द होने के साथ-साथ उल्टी, मतली और डायरिया जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
2. स्टमक फ्लू
स्टमक फ्लू या गैस्ट्रोएंटेरेटाइटिस की समस्या होने पर शरीर में बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन फैल जाता है। इससे आंतों तक इंफेक्शन पहुंच जाता है, जिसका नतीजा आपको पेट दर्द होने के साथ-साथ उल्टी आने और दस्त लगने जैसी समस्या भी हो सकती है। दरअसल, स्टमक फ्लू होने पर पेट में सूजन होने लगती है, जो पाचन तंत्र को बाधित कर देता है। इससे पाचन शक्ति कमजोर पड़ जाती है और खाना ठीक तरह से नहीं पच पाता है।
3. ज्यादा स्ट्रेस लेना
अगर आप ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तो ऐसे में इसका सीधा असर आपके पाचन तंत्र पर पड़ता है। इससे पाचन प्रक्रिया कम और धीमी हो जाती है, जिससे पेट दर्द होने के साथ-साथ डायरिया और उल्टी जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। स्ट्रेस लेने से आपकी मसल टेंशन हो सकती है, जिससे पेट में ऐंठन हो सकती है और पाचन संबंधी अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
4. इरेटेबल बॉवेल सिंड्रॉम (IBD)
अगर आप इरेटेबल बॉवेल सिंड्रॉम (IBD) से पीड़ित हैं तो ऐसे में पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। IBD होने पर आपकी पेट की मांसपेशियां संकुचित हो जाती है और पाचन तंत्र सुचारू रूप से काम नहीं करता है। ऐसे में कई बार खाना धीमी गति से पचता है और कुछ मामलों में यह ठीक तरह से पच भी नहीं पाता है। इससे उल्टी और दस्त की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - Pet me sujan ke lakshan: जानें पेट में अंदरूनी सूजन के कारण और घरेलू उपाय
5. अपेंडेटाइटिस
अपेंडेटाइटिस एक गंभीर समस्या है, जिसके शरीर और पेट में सूजन हो सकती है। अपेंडेटाइटिस से पीड़ित होने पर आपको पेट दर्द होने के साथ-साथ बुखार आना और उल्टी जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। अपेंडेटाइटिस होने पर आमतौर पर दर्द नाभि के आस-पास के हिस्से में शुरू होता है और कई बार पेट के निचले हिस्से में पहुंच जाता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 20, 2025 08:30 IST
Published By : Kunal Mishra