What Are The Complications Of Cyanosis in Hindi: सायनोसिस एक शारीरिक स्थिति है, जिसमें आमतौर पर पीड़ित के शरीर के कुछ हिस्से जैसे नाखून, होंठ, या स्किन नीले या बैंगनी रंग के दिखने लगते हैं। यह समस्या तब होती है, जब शरीर के अंगों तक ब्लड पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंचा पाता है। ऐसे में, जब आपके ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है तो आपके शरीर के अंगों में नीले या बैंगनी रंग की स्किन नजर आ सकती है। सायोनोसिस आमतौर पर फेफड़ों या दिल से जुड़ी समस्याओं के कारण होता है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो सायनोसिस कई समस्याओं का कारण बन सकता है। ये समस्याएं फेफड़ों, दिल और ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम से जुड़ी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती हैं। ऐसे में आइए जयपुर के नारायणा अस्पताल के कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजी डॉ. शुभम शर्मा से जानते हैं कि सायनोसिस के कारण क्या गंभीर समस्याएं हो सकती हैं? (What is a complication of cyanosis)
सायनोसिस के कारण क्या समस्याएं होती हैं? - What are the complications of cyanosis in Hindi?
पल्मोनोलॉजी डॉ. शुभम शर्मा के अनुसार, "सायनोसिस एक गंभीर समस्या है, जिसमें स्किन नीले या बैंगनी रंग की दिखने लगती है। लेकिन, इस समस्या को आम समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।"
1. फेफड़े खराब होना - Respiratory Failure
सायनोसिस फेफड़ों से जुड़ी बीमारी जैसे क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), अस्थमा, इंटरस्टिशियल लंग डिजीज (ILD) या फेफड़ों में लिक्विड भरने का (Pulmonary Edema) का संकेत हो सकता है। अगर आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी बनी रहती है तो यह श्वसन विफलता (Respiratory Failure) का कारण बन सकती है, जो जीवन के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग डार्क हो जाता है? डॉक्टर से समझें
2. हाइपोक्सिक डैमेज - Hypoxic Damage
लंबे समय तक ऑक्सीजन की कमी दिमाग, दिल और शरीर के अन्य हिस्सों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। इससे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं, भ्रम, बेहोशी या शरीर के अंग का फैल होने जैसी समस्याएं हो सकती है।
3. पल्मोनरी हाइपरटेंशन - Pulmonary Hypertension
फेफड़ों में ब्लड फ्लो में रुकावट होने पर फेफड़ों की धमनियों में ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जिससे सांस फूलने, थकान और दिल से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।
4. कार्बन डाइऑक्साइड रिटेंशन - CO2 Retention
सायनोसिस की समस्या के चलते सांस लेने में बाधा के कारण शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल बढ़ सकता है, जिससे सिर में दर्द, भ्रम और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: लाइकेन प्लेनस बीमारी क्या है जिसमें बैंगनी हो जाता है स्किन का रंग? जानें इस रोग के कारण, लक्षण और इलाज
5. सेप्सिस और मौत का खतरा
शरीर में गंभीर इंफेक्शन होने या फेफड़ों के काम न करने की स्थिति में सायनोसिस का इलाज न करने पर व्यक्ति के शरीर के अंग फैल हो सकते हैं, जो सेप्सिस और मौत के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष
सायनोसिस एक गंभीर समस्या है। इसलिए अगर आपके शरीर के किसी हिस्से पर बैंगनी या नीले रंग की स्किन दिखने लगे, तो इस समस्या को आम समझकर नजरअंदाज न करें, बल्कि तुंरत डॉक्टर से कंसल्ट करें। सही समय पर सायनोसिस का इलाज न करने पर ये इन गंभीर बीमारियों या समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकता है, जिससे आपके शरीर का कोई अंग फैल हो सकता है या जान जाने का जोखिम बढ़ सकता है।
Image Credit: Freepik