what are nonfunctional ovarian cysts : आजकल कई कारणों से महिलाओं में होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही है। विशेषकर महिलाओं में बढ़ते कैंसर के मामले वैश्विक स्तर पर चिंता का विषय बन चुके हैं। पिछले कुछ सालों में महिलाओं में मन में कैंसर का डर इतना ज्यादा घर कर चुका है कि वो किसी भी सिस्ट को कैंसर मान लेती हैं। कुछ समय पहले की ही बात है, मेरी एक दोस्त ने बताया कि मेडिकल चेकअप के दौरान उसकी ओवरी में कुछ नॉन-फंक्शनल सिस्ट पाए गए हैं।
क्या ये सिस्ट कैंसर का शुरुआती लक्षण है? मेरी दोस्त ही तरह ही कई महिलाएं बढ़ती उम्र में ओवरी में नॉन-फंक्शनल सिस्ट की परेशानी से जूझती हैं और ये सवाल पूछती हैं कि ओवरी में होने वाले नॉन-फंक्शनल सिस्ट क्या होते है।
ओवरी के नॉन-फंक्शनल सिस्ट क्या होते हैं?- What are non-functional ovarian cysts
हरियाणा के सोनीपत स्थित एंडोमेड्रा अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग (Dr. Raman Narang, Medical & Radiation Oncologist) के अनुसार, ओवरी में होने वाले नॉन-फंक्शनल सिस्ट (Non-functional ovarian cysts) वे सिस्ट होते हैं, जिनका पीरियड्स से किसी प्रकार का कनेक्शन नहीं होता है। यह सिस्ट किसी असामान्य प्रक्रिया और बीमारी के कारण बनते हैं। सामान्य फॉलिकुलर या कॉर्पस ल्यूटियम सिस्ट से अलग होते हैं। यह मुख्य रूप से हार्मोनल प्रोसेस का हिस्सा होते हैं।
इसे भी पढ़ेः क्या लंबे समय तक एसिडिटी से कैंसर हो सकता है, जानें डॉक्टर से
नॉन-फंक्शनल सिस्ट कितने प्रकार के होते हैं- How many types of non-functional cysts are there
ओवरी में बनने वाले नॉन फंक्शनल सिस्ट मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं। यह हार्मोनल गतिविधियों के कारण टूटते या खिसकते भी नहीं हैं, बल्कि एक ही जगह पर बन रहते हैं।
1. मैच्योर टेराटोमा
मैच्योर टेराटोमा एक प्रकार का ओवेरियन ट्यूमर होता है। यह ट्यूमर भ्रूणीय कोशिकाओं से बनता है, जिनमें शरीर के किसी भी प्रकार के ऊतक बनने की क्षमता होती है। मैच्योर टेराटोमा में बाल, त्वचा, दांत जैसी चीजें भी शामिल होती हैं। मैच्योर टेराटोमा सिस्ट के ज्यादातर मामले युवा महिलाओं में देखें जाते हैं। यह ज्यादा घातक नहीं होते हैं और न ही किसी प्रकार के कैंसर का कारण बनते हैं।
इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है
2. Cystadenoma
यह मुख्य रूप से ओवरी के बाहरी परत पर बनता है। यह सिस्ट किसी आम सिस्ट के मुकाबले थोड़ी बड़े आकार की होती है। इसके अंदर तरल या श्लेष्म जैसा पदार्थ हो सकता है। डॉ. रमन नारंग का कहना है कि Cystadenoma सिस्ट का पता लगाने के बाद इसका तुरंत इलाज करवाना जरूरी होता है।
3. Endometrioma
जिन महिलाओं को कम उम्र में एंडोमेट्रिओसिस की परेशानी है, उनमें यह सिस्ट पाया जाता है। यह गर्भाशय की अंदरूनी परत जैसी कोशिकाएं ओवरी में पहुंच जाती हैं। इसमें गाढ़ा, भूरे रंग का खून जमा होता है। इस सिस्ट में पीरियड्स के दौरान अतिरिक्त ब्लीडिंग, दर्द और कई प्रकार की अन्य परेशानी हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
नॉन-फंक्शनल सिस्ट के लक्षण क्या हैं- What are the symptoms of a non-functional cyst
ओवरी में छोटा या बड़ा सिस्ट होने पर महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसमें पीरियड्स के दौरान बदलाव सबसे अहम है। ओवरी में बनने वाले नॉन-फंक्शनल सिस्ट के सामान्य लक्षणों में शामिल है :
- पेट या पेल्विक में भारीपन या दर्द
- पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग होना
- यौन संबंध बनाते समय दर्द होना
- पेशाब त्याग करते समय दर्द होना
नॉन-फंक्शनल सिस्ट बनने के कारण- Reasons for the formation of a non-functional cyst
- गर्भाशय की अंदरुनी परत ओवरी में चली जाती है
- कुछ महिलाओं में जन्म से टेंडेंसी की वजह से भी नॉन-फंक्शनल सिस्ट की परेशानी होती है।
- हार्मोनल असंतुलन के कारण भी ओवरी में सिस्ट रह सकता है।
इसे भी पढ़ेंः HPV वैक्सीन से जुड़े इन 5 मिथकों पर बिलकुल न करें यकीन, जानें इनकी सच्चाई
नॉन-फंक्शनल सिस्ट का पता कैसे लग सकता है- How can a non-functional cyst be detected?
डॉ. रमन नारंग का कहना है कि नॉन- फंक्शनल सिस्ट का पता लगाने के लिए कई प्रकार के मेडिकल टेस्ट किए जाते हैं। पीरियड्स में होने वाले विभिन्न प्रकार के बदलावों पर इस प्रकार के मेडिकल टेस्ट किए जाते हैं।
अल्ट्रासाउंड (TVS)
CA-125 टेस्ट
MRI/CT Scan
इसे भी पढ़ेंः लाइफस्टाइल में ये 10 बदलाव करने से कम हो सकता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें
डॉक्टर का कहना है कि महिलाओं की ओवेरी में बनने वाला हर सिस्ट कैंसर नहीं होता है। लेकिन कोई सिस्ट समय के साथ बड़ा हो रहा है और उसमें तरल पदार्थ जमा हो रहा है, तो यह कैंसर हो सकता है। ओवरी में सिस्ट की परेशानी होने पर महिलाओं को इसकी जांच करानी चाहिए।
FAQ
क्या ओवरी में नॉन-फंक्शनल सिस्ट होना कैंसर का संकेत है?
ओवरी में बनने वाला हर नॉन-फंक्शनल सिस्ट कैंसर नहीं होता है। अगर नॉन-फंक्शनल सिस्ट की परेशानी मेनोपॉज के बाद हो रही है, तो यह कैंसर का हो सकता है। नॉन-फंक्शनल सिस्ट होना कैंसर का संकेत है या नहीं, इस विषय पर जानने के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।ओवेरियन सिस्ट कैंसर के क्या लक्षण हैं?
ओवेरियन सिस्ट कैंसर के लक्षण महिला की स्थिति पर निर्भर करते हैं। इसके सामान्य लक्षणों में निचले पेट या पेल्विक में लगातार दर्द, पेशाब के दौरान दर्द, पेट में भारीपन और अचानक से वजन कम होने की परेशानी शामिल है।ओवरी में सिस्ट होने से क्या होता है
ओवरी में सिस्ट होने पर महिलाओं को कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है। इसमें पेल्विक के निचले हिस्से में दर्द, पीरियड्स में बदलाव, पेट में भारपीन और कई बार संबंध बनाने के दौरान दर्द की समस्या शामिल है।