Doctor Verified

महिलाओं के गर्भाशय को प्रभावित करता है नाबोथियन सिस्ट, जानें इसके कारण और इलाज

महिलाओं के शरीर में सिस्ट होने की संभावना अधिक होती है। इस लेख में जानते हैं कि महिलाओं में नाबोथियन सिस्ट क्यों होते हैं और इसका इलाज कैसे किया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाओं के गर्भाशय को प्रभावित करता है नाबोथियन सिस्ट, जानें इसके कारण और इलाज


Nabothian Cyst In Hindi: महिलाओं को घर और ऑफिस की जिम्मेदार में कई बार अपनी हेल्थ को अनदेखा करना पड़ता है। यही वजह है कि महिलाएं एक्सरसाइज और योग को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल नहीं कर पाती हैं। इसकी वजह से महिलाओं को ओवरियन सिस्ट, फाइब्रॉइड, पीसीओएस व अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस तरह महिलाओं के सर्विक्स यानी गर्भाशय ग्रीवा के नाबोथियन सिस्ट बन सकते हैं। यह एक छोटी और फ्लूयड से भरी छोटी गांठ होती है। सामान्य रूप से यह किसी समस्या का कारण नहीं होती है, यही वजह है इस मेडिकल कंडीशन को नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन, कुछ महिलाओं के लिए यह असुविधा और इंफेक्शन का कारण बन सकती है। इस लेख में साईं पॉलीक्लीनिक की गाइनाक्लॉजिस्ट सीनियर कंसल्टेंट डॉ विभा से जानते हैं कि महिलाओं में नाबोथियन सिस्ट (Nabothian Cyst) के क्या कारण होते हैं और इसका इलाज कैसे किया जा सकता है। 

नाबोथियन सिस्ट के कारण - Causes Of Nabothian Cyst In Hindi

नाबोथियन सिस्ट गर्भाशय ग्रीवा की सतह पर बनने वाली छोटी गांठ होती है, जो तब बनती है जब गर्भाशय ग्रीवा की म्यूकस ग्लैंड (mucous glands) अवरुद्ध हो जाती हैं। इन सिस्ट का आकार कुछ मिलीमीटर से लेकर कुछ सेंटीमीटर तक हो सकता है। आगे जानते हैं कि इनके बनने के कारण क्या हो सकते हैं। 

गर्भाशय ग्रीवा की सूजन

जब गर्भाशय ग्रीवा में किसी कारणवश सूजन आ जाती है, तो यह सिस्ट के बनने का कारण बन सकता है।

nabothian-cyst-in-women-in

हॉर्मोनल परिवर्तन

महिलाओं में गर्भावस्था, मेंस्ट्रुअल साइकिल और मेनोपॉज (menopause) के दौरान हार्मोनल परिवर्तन होते हैं, जो सिस्ट बनने का कारण बन सकते हैं।

संक्रमण (Infection)

बैक्टीरियल या वायरल संक्रमण, जैसे कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV), गर्भाशय ग्रीवा को प्रभावित कर सकता है, जिससे नाबोथियन सिस्ट विकसित हो सकते हैं।

सर्जरी या चोट लगना

यदि किसी महिला की गर्भाशय ग्रीवा पर चोट लगी हो या उसने कोई सर्जरी करवाई हो, तो प्रभावित टिश्यू सिस्ट बनने का कारण बन सकते हैं।

म्यूकस ग्लैंड में अवरोध

जब गर्भाशय ग्रीवा का म्यूकस ग्लैंड अवरुद्ध हो जाता है, तो रिलीज होने वाला पदार्थ अंदर ही भरने लगता है और नाबोथियन सिस्ट का निर्माण होता है।

नाबोथियन सिस्ट का उपचार - Treatment Of Nabothian Cyst In Hindi

ज्यादातर मामलों में नाबोथियन सिस्ट का कोई विशेष उपचार आवश्यक नहीं होता, क्योंकि ये स्वयं ही ठीक हो जाती हैं। लेकिन यदि यह सिस्ट बड़ी हो जाती है या परेशानी का कारण बनती है, ऐसे में डॉक्टर आगे बताए तरीके से इलाज कर सकते हैं। 

सर्जरी

इसमें डॉक्टर सर्जरी के द्वारा सिस्ट को हटाते हैं। इसमें तीन तरह के तरीके अपनाए जा सकते हैं। जिसमें क्रायोथेरेपी (Cryotherapy), लेजर थेरेपी (Laser Therapy) और सर्जिकल ड्रेनेज (Surgical Drainage) को अपना सकते हैं। 

दवा से इलाज

यदि सिस्ट संक्रमण के कारण हुआ है, तो एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं। हार्मोनल असंतुलन की स्थिति में डॉक्टर हार्मोनल थेरेपी की सलाह दे सकते हैं।

घरेलू उपचार और सावधानियां

इस दौरान महिला को योनि और गर्भाशय ग्रीवा की स्वच्छता बनाए रखना चाहिए। साथ ही, डाइट में हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन और विटामिन युक्त आहार लें। शरीर को हाइड्रेटेड रखने से संक्रमण की संभावना कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: पीरियड्स से जुड़ी ये 5 समस्याएं शरीर में बढ़ती बीमारियों का हो सकती हैं संकेत, जानें एक्सपर्ट से

Nabothian Cyst In Hindi: नाबोथियन सिस्ट महिलाओं में एक आम समस्या है, जो अक्सर किसी गंभीर खतरे का संकेत नहीं देती। अधिकांश मामलों में इसका कोई विशेष उपचार नहीं चाहिए, लेकिन यदि यह परेशानी का कारण बनती है, तो डॉक्टर से मिलकर सही इलाज करना आवश्यक होता है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है।

Read Next

क्या बच्चेदानी निकलवाने के बाद भी गर्भाशय कैंसर (Uterine Cancer) दोबारा हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer