Weird Things In A Newborn In Hindi: सदियों से हम कई सुनी-बातों पर भरोसा करते आए होते हैं। जिनमें से कई चीजें सही होती हैं, लेकिन बहुत-सी चीजें गलत भी होती हैं। इसी तरह बच्चे से जन्म से जुड़ी कई बातें हमने सुनी होती है, जैसे कि बच्चे के जन्म के बाद उसके शरीर पर लोई करना जरूरी है या बच्चे को हिचकी आना गलत है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये बातें सच हैं या नहीं। इसी विषय पर बात करते हुए पीडियाट्रिशियन अर्पित गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने उन चीजों की बात की है, जो बच्चें के जन्म के दौरान नॉर्मल होती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।
नवजात शिशु में अजीब लगने वाली 5 साधारण चीजें- Weird Things In A Newborn Baby
नवजात शिशु के शरीर पर बाल होना
आपने देखा होगा कि जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो उसके शरीर पर प्राकृतिक रूप से बाल होते हैं। इसे कई लोग किसी स्वास्थ्य समस्या से जोड़ लेते हैं, जबकि यह पूरी तरह से नॉर्मल होता है। शिशु के जन्म के दौरान उसके शरीर पर होने वाले बालों के लानुगो कहा जाता है। यह बच्चे की त्वचा को यूट्रस में गर्म और सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। समय के साथ यह अपने आप बच्चे की त्वचा से निकलना शुरू हो जाता है, जिसके लिए लोई करने की जरूरत नहीं होती।
नवजात की आंखें तिरछी होना
नवजात शिशु के जन्म के बाद उसके शरीर में कई बदलाव होते हैं। ऐसे में आंखों का तिरछा होना बिल्कुल सामान्य है। कुछ बच्चों को यह समस्या हो सकती है, लेकिन यह मांसपेशियों के कंट्रोल में आने के साथ ही नॉर्मल होती जाती है। इसमें करीब छह माह तक समय लग सकता है, जो बच्चे के शरीर में अन्य बदलावों के साथ होता है।
इसे भी पढ़े- गर्मियों में नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें कुछ खास टिप्स
बच्चे को हिचकी आना
कुछ नवजात शिशुओं में हिचकी की समस्या होने लगती है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह भी बच्चे में होने वाले प्राकृतिक बदलावों में शामिल है। यह बच्चे के लिए नुकसानदायक नहीं है, लेकिन यह कुछ चीजों का संकेत हो सकती है। इसका मतलब होता है कि बच्चे के दूध पिलाने के बाद सीधा बिठाने की जरूरत है या दूध पिलाने के पहले और बाद में ज्यादा आराम की जरूरत है।
पेशाब करने से पहले रोना
कई बार बच्चे पेशाब करने से पहले रोने लगते हैं। वैसे तो यह चीज बच्चे में सामान्य मानी जाती है, लेकिन अगर बच्चे को बार-बार यह परेशानी हो रही है, तो आपको ध्यान देने की जरूरत हो सकती है।
इसे भी पढ़े- नवजात शिशु की देखभाल किस तरह करनी चाहिए? जानें कुछ जरूरी सावधानियां
दूध मिलाने के बाद पूप करना
अगर बच्चा दूध पीने के कुछ देर बाद ही पूप कर रहा है, तो यह उसके स्वस्थ होने का संकेत हो सकता है। फिर चाहे बच्चे को पूप कम मात्रा में हो या बार-बार हो। लेकिन अगर आपको बच्चे का पूप असामान्य लग रहा है, तो ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर हो सकता है।
View this post on Instagram