Tips To Protect Children From Dengue In Hindi: मौसम में बदलाव के साथ अक्सर मच्छर बढ़ने की समस्या होने लगती है। ऐसे में मच्छर बढ़ने के कारण बड़ों और बच्चों में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। जिसके कारण बच्चों में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए नोएडा के मेट्रो अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा सलाहकार, डॉ. अक्षय (Dr. Akshay Chugh, Consultant - Internal Medicine, Metro Hospital, Noida) से जानें बच्चों को डेंगू से बचाने के लिए क्या करें?
बच्चों को डेंगू से बचाने के उपाय - Ways To Protect Children From Dengue In Hindi
लोकल एरिया में स्प्रे कराएं
बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए उनको बाहर जाने से न रोकें। इसके बजाए बच्चों को बचाने के लिए लोकल एरिया में स्प्रे कराएं। इससे बच्चों को मच्छरों और इसके कारण होने वाली बीमारियों से बचाव करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: डेंगू होने पर बच्चे को क्या खिलाएं? जानें 4 फूड्स, जो जल्द रिकवरी में करेंगे मदद
पानी को इकट्ठा होने से रोकें
बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए घर के आस-पास या घर में पानी को इकट्ठा होने से रोकें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। बता दें, पानी में मलेरिया और डेंगू के मच्छर पनपते हैं और जिसके कारण बच्चों में इन बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
पूरे कपड़े पहनाएं
मच्छरों से बचाने के लिए बच्चों को घर से बाहर भेजने से पहले पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं। इससे बच्चों का मच्छर के काटने से बचाव होता है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव करने में मदद मिलती है।
फेब्रिक रोल-ऑन लगाएं
बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए उनको घर से बाहर भेजने से पहले फेब्रिक रोल-ऑन का इस्तेमाल करें। इससे बच्चों को मच्छर के काटने का खतरा कम होता है। इसके अलावा, बच्चों को मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाने में भी मदद मिलती है।
बुखार को नजरअंदाज न करें
मच्छरों के मौसम में बच्चों को बुखार होने पर इस समस्या को नजरअंदाज न करते हुए डॉक्टर से तुरंत सलाह लें। इस मौसम में बुखार डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के कारण भी हो सकता है।
All Images Credit- Freepik