देश में इन दिनों दिवाली की धूम है, दीपों के त्योहार दीपावली से कई दिन पहले ही बाजारों में रौनक देखने को मिलने लगती है। वहीं घरों में दिवाली की तैयारियां पहले से शुरू हो जाती हैं, इसके साथ ही महिलाएं भी दिवाली पार्टी के लिए अपने आपको तैयार करना भी शुरू कर देती हैं। महिलाएं हों या लड़कियां, सभी दिवाली पार्टी में बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं, जिसके लिए वह पार्लर में हजारों रुपए भी खर्च करती हैं। लेकिन कई बार तैयारियों के चलते कम सोने और काम के प्रेशर के कारण आंखों के नीचे काले घेरे और सूजी हुई आंखें हो जाती हैं, जो आपके दिवाली लुक को खराब कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ घरेलू तरीके बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपकी आंखों के काले घेरे और सूजी हुई आंखों (How to get rid of puffy eyes fast) की समस्या कम हो सकती है।
काले घेरों और सूजी हुई आंखों से छुटकारा पाने के लिए टिप्स - Tips To Get Rid Of Dark Circles And Puffy Eyes In Hindi
नींद पूरी करें
दिवाली के त्योहार की तैयारियों में महिलाएं इतना बिजी हो जाती हैं कि उनके पास सोने के लिए भी कम समय होता है। अगर आप भी ऐसा कर रही हैं तो आंखों के नीचे काले घेरे और सूजी हुई आंखों की समस्या हो सकती है, जो आपकी दिवाली पार्टी की फोटोज को खराब कर सकती हैं। ऐसे में आप अपनी नींद जरूर पूरी करें, भले ही इसके लिए आपको अपने बाकी कामों को मैनेज करना पड़े। नींद पूरी होने से आंखों में सूजन की समस्या होने का चांस कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: शादी से पहले चेहरे पर इन 5 तरीकों से करें बेसन का इस्तेमाल, मिलेगा गोल्डन निखार
आंखों के नीचे आलू लगाएं
डार्क सर्कल (Dark circles) कम करने के लिए आलू का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है, इसके लिए आपको एक आलू को छीलकर कद्दूकस करना (How to make a potato mask for dark circles) होगा। इसके बाद कद्दूकस किए हुए आलू को अपनी आंखों के नीचे लगाकर कम से कम 15 मिनट के लिए रखें। इसके इस्तेमाल से सूजी हुई आंखों की समस्या दूर हो सकती है और आंखों के नीचे का कालापन भी कम हो सकता है। बेहतर रिजल्ट के लिए आलू के इस पैक का इस्तेमाल आप हर दिन करें।
इसे भी पढ़ें: शादी से पहले नेचुरल ग्लो पाने के लिए अभी से करें ये एक्सरसाइज, चेहरे पर आएगा निखार
डार्क सर्कल के लिए गाजर का मास्क
सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही बाजार में गाजर भी बिकने लगी है। डार्क सर्कल को दूर करने के लिए गाजर का मास्क कारगर साबित हो सकता है। इस मास्क को बनाने के लिए आपको एक गाजर को कद्दूकस करना होगा और फिर इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। आप फ्रेश एलोवेरा जेल के अलावा बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल भी प्रयोग कर सकते हैं। गाजर के इस मास्क को आंखों के नीचे कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। इससे आपको ठंडक भी महसूस होगी।
स्किन पर किसी भी तरह की जलन या रेशेज होने पर आप तुरंत इस मास्क को हटाएं। अगर आपको स्किन संबंधी कोई समस्या है तो इन उपायों को फॉलो करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।