Doctor Verified

डैंड्रफ के कारण हो गए हैं फेशियल एक्ने? एक्सपर्ट से जानें इससे डील करने के टिप्स

स्कैल्प में डैंड्रफ होने के कारण फेशियल एक्ने हो सकते हैं। जानें इस समस्या से जल्द राहत कैसे पा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ के कारण हो गए हैं फेशियल एक्ने? एक्सपर्ट से जानें इससे डील करने के टिप्स


How To Cure Acne Due To Dandruff: चेहरे पर एक्ने-पिंपल होने के कई कारण होते हैं। धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिस कारण एक्ने होने लगते हैं। इसके अलावा, हार्मोन्स इंबैलेंस होने और तला-भूना ज्यादा खाने से भी कुछ लोगों को एक्ने-पिंपल हो जाते हैं। सिर में डैंड्रफ होना भी फेशियल एक्ने की वजह हो सकता है। यह सुनने में अजीब लग सकता है। लेकिन डैंड्रफ के कारण चेहरे पर एक्ने-पिंपल का खतरा होता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए लाइफस्टाइल और स्किनकेयर दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने मुंबई स्थित नायर हॉस्पिटल से डॉ. हर्ष मनकानी से बात की। आइये लेख में एक्सपर्ट से जानें यह समस्या क्यों होती है और इससे कैसे डील कर सकते हैं।

01 - 2025-04-17T092950.885

डैंड्रफ के कारण एक्ने होने का खतरा क्यों होता है?

सेबोरिक डर्मेटाइटिस कंडीशन के कारण फेशियल एक्ने हो सकते हैं। ऐसे में डैंड्रफ झड़कर चेहरे पर आ जाते हैं, जिस कारण चेहरे पर बैक्टीरिया फैल सकते हैं। इस कारण चेहरे पर एक्ने-पिंपल होने लगते हैं। सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने पर स्कैल्प में खुजली बढ़ जाती है। त्वचा सफेद और पपड़ीदार हो जाती है। इस कारण चेहरे, पीठ और कंधे पर भी एक्ने होने का खतरा रहता है।

इसे भी पढ़ें- पलकों पर डैंड्रफ होने पर क्या करें? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव

डैंड्रफ के कारण हुए एक्ने-पिंपल से कैसे डील करें? How To Clear Acne Due To Dandruff

एक्सपर्ट के मुताबिक ऐसे में लाइफस्टाइल और स्किनकेयर दोनों में बदलाव अपनाने जरूरी होते हैं। आगे जानें ऐसे में क्या-क्या फॉलो करना चाहिए-

स्कैल्प को क्लीन रखें- Keep Scalp Clean

डैंड्रफ के कारण हुए एक्ने से राहत पाने के लिए स्कैल्प क्लीन रखना जरूरी है। इसलिए जब तक डैंड्रफ ठीक नहीं हो जाता अपने स्कैल्प को रोज क्लीन करें। डॉक्टर की सलाह पर मेडिकेटेड शैंपू इस्तेमाल करें, जिससे सिर की सफाई हो। स्कैल्प क्लीन होने से इंफेक्शन चेहरे तक नहीं आएगा और एक्ने ठीक होने लगेंगे।

मेडिकेटेड हेयर प्रोडक्ट्स लगाएं- Use Medicated Products

सेबोरिक डर्मेटाइटिस एक स्किन कंडीशन है। इसलिए इससे डील करने के लिए मेडिकेटेड हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने जरूरी हैं। ऐसे में आप एंटी डैंड्रफ और एंटी-फंगल हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट से संपर्क करें और अपने मेडिकेटेड ऑयल, सीरम और शैंपू चुनें। डैंड्रफ को बिना ट्रीट किए एक्ने कम नहीं होते हैं। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर इसका ट्रीटमेंट करें।

इसे भी पढ़ें- क्या ज्यादा शैंपू करने से बालों में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है? जानें एक्सपर्ट से

स्किन को क्लीन रखें- Keep Skin Clean

अगर आप स्किन को क्लीन नहीं रखेंगे, तो इंफेक्शन चेहरे तक आ सकता है। इस कारण आपको फेशियल एक्ने हो सकते हैं। इसलिए स्कैल्प को क्लीन रखने के साथ अपना फेस भी क्लीन रखें। शैंपू करने के बाद मेडिकेटेड फेस वॉश जरूर इस्तेमाल करें जिससे इंफेक्शन न फैलें। दिन में दो से तीन बार सादे पानी से चेहरा धोएं जिससे आपको इंफेक्शन न हो।

अन्य टिप्स

अपनी डाइट में तली-भूनी चीजें कम करें और फलों का सेवन ज्यादा करें। इससे स्किन को डिटॉक्स होने में मदद मिलेगी। एक्ने हटाने के लिए एलोवेरा, चंदन और मुल्तानी मिट्टी जैसे घरेलू नुस्खें अपनाएं। इससे आपको फेशियल एक्ने से छुटकारा मिलेगा।

निष्कर्ष

सिर में डैंड्रफ होने के कारण बैक्टीरिया स्किन में इंफेक्शन की वजह भी बन सकते हैं। इसलिए डैंड्रफ होने पर स्कैल्प और फेस दोनों की हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में मेडिकेटेड स्किन और हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने जरूरी हैं, जिससे बैक्टीरियल इंफेक्शन जल्दी खत्म हो। अगर आपको काफी समय से परेशानी बनी हुई है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से कंसल्ट करें।

Read Next

क्या केवल एक अंडकोष होने से टेस्टोस्टेरोन कम होता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer