Doctor Verified

Seborrheic Dermatitis: चेहरे पर सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने के 5 कारण, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

What Causes Seborrheic Dermatitis On Face In Hindi: सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने के पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार होते हैं, जैसे हार्मोनल बदलाव और यीस्ट का ओवर ग्रो होना आदि।
  • SHARE
  • FOLLOW
Seborrheic Dermatitis: चेहरे पर सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने के 5 कारण, डॉक्टर से जानें इनके बारे में


What Causes Seborrheic Dermatitis On Face In Hindi: सेबोरिक डर्मेटाइटिस एक तरह की मेडिकल कंडीशन है। सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने पर त्वचा सफेद और लाइट येला तथा पपड़ीदार हो जाती है। यह एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जिसके होने पर व्यक्ति को प्रभावित हिस्से में काफी खुजली होती है। अगर एक ही जगह पर बार-बार खुजली की जाए, तो इस स्थिति में ब्लीडिंग भी हो सकती है, जिसे सही से मैनेज न किए जाने पर माइल्ड संक्रमण का जोखिम भी बना रहता है। बहरहाल, सेबोरिक डर्मेटाइटिस को मैनेज करना है, तो इसके होने के कारण के बारे में जानना जरूरी है। इस बारे में हमने राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की। हम आपको बता रहे हैं सेबोरिक डर्मेटाइटिस के होने के कारणों के बारे में-

सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने के कारण- What Causes Seborrheic Dermatitis On Face In Hindi

what causes seborrheic dermatitis on face01 (2)

यीस्ट का बढ़ना

माना जाता है कि यीस्ट के ओवरग्रो होने के कारण सेबोरिक डर्मेटाइटिस हो सकता है। इसे मालासेजिया के नाम से जाना जाता है। असल में, सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने का कारण यह है कि जब बॉडी का इम्यून सिस्ट यीस्ट के ग्रो होने पर अतिरिक्त प्रतिक्रिया करने लगता है। इससे त्वचा में सूजन होने लगती है। इसके अलावा, यीस्ट के ओवर ग्रो होने के कारण रेडनेस, इचिंग की समस्या भी होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: सेबोरिक डर्मेटाइटिस होने पर नजर आते हैं ये 4 लक्षण, एक्सपर्ट से जानें बचाव

हार्मोनल बदलाव

सेबोरिक डर्मेटाइटिस की समस्या हार्मोनल बदलाव के कारण भी हो सकती है। असल में, जब शरीर में हार्मोनल बदलाव होने लगते हैं, तो इसकी वजह से सीबम का उत्पादन बढ़ सकता है। ऐसा एंड्रोजन हार्मोन में आए असंतुलन के कारण होता है। नतीजनत, मालासेजिया यानी यीस्ट ओवर ग्रो होने लगती है। ऐसे में फंगस आदि की समस्या बढ़ जाती है।

बदलता मौसम

आपने नोटिस किया होगा कि बदलते मौसम में अक्सर लोगों को त्वचा से संबंधित समस्या होने लगती है। ऐसा ही सेबोरिक डर्मेटाइटिस के मरीजों के साथ भी होता है। जब मौसम में शुष्कता अधिकत हो या ठंडापन ज्यादा होता है, तो त्वचा भी ड्राई होने लगती है। नतीजतन, सेबोरिक डर्मेटाइटिस के लक्षण भी अधिक उभरने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर और त्वचा पर पीली पपड़ी या पर्त हो सकती है 'सेबोरिक डर्मेटाइटिस' का संकेत', जानें कारण और लक्षण

बीमारी

कई बीमारियां भी सेबोरिक डर्मेटाइटिस का कारण बन सकती हैं। इसमें एचआईवी या पर्किंसन डिजीज जैसी बीमारियां हैं, जो सेबोरिक डर्मेटाइटिस को ट्रिगर करने लगती हैं। ध्यान रखें कि पर्किंसन डिजीज चेहरे पर कील-मुंहासों का भी कारण बनता है।

लंबे समय से दवा लेना

कई बार दवाओं के कारण भी स्किन से जुड़ी परेशानी हो सकती है। विशेषज्ञों की मानें, तो कई दवाएं ऐसी होती हैं, जो सेबोरिक डर्मेटाइटिस को ट्रिगर कर सकती है। अगर आप नोटिस करें कि अचानक आपके चेहरे पर सेबोरिक डर्मेटाइटिस के लक्षण उभरने लगे, तो बेहतर होगा कि डॉक्टर के पास जाकर अपना ट्रीटमेंट करवाएं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या अर्थराइटिस के रोगियों को पैरों में नसों से जुड़ी समस्याएं होने का जोखिम अधिक रहता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer