How To Make Poha More Healthy In Hindi: सुबह के समय हर किसी को नाश्ता बनाने् की जल्दी होती है। ऐसे में पोहा बनाने से बेहतर क्या हो सकता है? यह स्वादिष्ट होने के साथ हेल्दी भी होता है। साथ ही, इसे कम लागत में जल्दी तैयार किया जा सकता है। पोहा महाराष्ट्र की प्रसिद्ध डिश है, जो आपको ज्यादातर हर जगह देखने को मिल जाएगी। कई लोग अपनी डेली डाइट में पोहे का सेवन जरूर करते हैं। लेकिन क्या हो अगर आप इसे रोज इसे गलत तरीके से बना रहे हो? इससे यह फायदे की जगह शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें पोहा को हेल्दी बनाने के लिए कुछ टिप्स।
पोहा हेल्दी बनाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स- How To Make Poha Healthy
पोहे में प्रोटीन एड करें- Add Protein
पोहा हल्का होने के कारण आपको इसके सेवन से जल्दी भूख लग सकती है। इसलिए पोहा बनाते वक्त इसमें थोड़ा प्रोटीन एड करें। प्रोटीन बढ़ाने के लिए आप इसमें कद्दुकस किया हुआ पनीर, टोफू या स्प्राउट्स मिला सकते हैं। प्रोटीन बढ़ाने से आपको इसके सेवन से काफी देर तक भूख नहीं लगेगी। साथ ही, आपको नाश्ते में प्रोटीन की अच्छी मात्रा मिलेगी।
नमक और चीनी कम रखें- Reduce Salt and Sugar
अगर आप भी पोहा में नमक और मीठा ज्यादा लेते हैं, तो यह आपको फायदा नहीं करेगा। इससे आपको कब्ज, गैस या अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए पोहा बनाते वक्त इसमें नमक और मिठास कम ही रखें। हेल्दी ऑप्शन के लिए आप सेंधा नमक और मिठास के लिए शहद ले सकते हैं। इससे इसका स्वाद और पोषक तत्व दोनों बने रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- सुबह ब्रेकफास्ट में बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी दही पोहा, 5 मिनट में हो जाएगा तैयार
ज्यादा सब्जी डालें- Add More Vegetables
पोहे को हेल्दी बनाने के लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा सब्जी एड करें। सब्जियों में फाइबर होता है, जिससे इसके सेवन से आपको कब्ज, एसिडिटी या अपच जैसी समस्याएं नहीं होंगी। पोहा बनाने के लिए आप इसमें अपनी पसंद की कितनी भी सब्जियां एड कर सकते हैं।
नट्स डालें- Add Nuts
पोहे में नट्स डालने से आपको हेल्दी फैट्स भी मिलेंगे। इसलिए पोहा बनने के बाद आप इसमें भूने हुए काजू, बादाम और मूंगफली डाल सकते हैं। इससे आपको पोषक तत्वों की मात्रा भी अधिक मिलेगी।
हेल्दी कूकिंग ऑयल इस्तेमाल करें- Use Healthy Cooking Oil
ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि पोहा बनाने के लिए कौन-सा तेल इस्तेमाल करना चाहिए। अगर तेल इस्तेमाल करने से आपको इसके पोषक तत्व नहीं मिलेंगे। इसलिए पोहा बनाने के लिए सरसों का तेल, नारियल तेल या ऑलिव ऑयल ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा, पोहा बनाते वक्त कम से कम तेल ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- Pregnancy Diet: प्रेग्नेंसी के दौरान खाएं पोहा, सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे
पोहा में नींबू भी डालें- Add Lemon
पोहा बनाते वक्त इसमें नींबू का रस डालने से स्वाद बढ़ जाता है। इससे आपको विटामिन-सी भी भरपूर मिलता है। इसलिए पोहा में खट्टा-मीठा स्वाद लाने के लिए आप नींबू का रस डाल सकते हैं। लेकिन अगर आप चाय-कॉफी के साथ पोहा खा रहे हैं, तो इसमें नींबू एड न करें।
इस तरह से आप पोहे को हेल्दी बना सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।