Doctor Verified

शो में कुकिंग के दौरान एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का जला हाथ, जानें जले हुए घाव को ठीक करने के घरेलू उपाय

टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का हाथ सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में कुकिंग के दौरान जल गया, जिसके बाद फैंस उन्हें लेकर काफी चिंतित हो रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं जले को जल्दी कैसे ठीक करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
शो में कुकिंग के दौरान एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का जला हाथ, जानें जले हुए घाव को ठीक करने के घरेलू उपाय


Home Remedies For Burns: रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस के साथ नागीन 6 से अपनी पहचान बनाने वाली तेजस्वी प्रकाश अक्सर अपने शो या अन्य एक्टिविटी के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में एक बार भी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, 28 दिसंबर को, तेजस्वी को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर देखा गया। तेजस्वी प्रकाश कैमरे के सामने पोज दे रही थी, जिसके दौरान पैपराजी ने उनके हाथ पर जले के निशान के बारे में पूछा। पैपराजी के सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि खाना बनाते समय उनका हाथ जल गया।

कुकिंग करते समय एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का जला हाथ - Actress Tejasswi Prakash Burns Her Hand While Cooking in Hindi

एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकार टेलीविजन पर एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं। तेजस्वी के आने वाले नए शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' को लेकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं इस शो के शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का खाना पकाते समय हाथ जलने को लेकर फैंस उनके लिए चिंता भी व्यक्त कर रहे हैं। अपनी इंस्टाग्राम के स्टोरी पर तेजस्वी प्रकाश ने एक पोस्ट शेयर करके अपने जले हुए हाथ की तस्वीर शेयर की है। जले हुए हाथ की तस्वीर अपलोड करते हुए इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि "शो चलता रहना चाहिए"। बता दें कि एक्ट्रेस का हाथ काफी जला हुआ नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: जल गई है त्वचा? जानें क्या वाकई घाव को खुला रखने से मिलता है फायदा

जलने पर घरेलू उपाय क्या करें? - What is a Fast Home Remedy For A Burn In Hindi?

किचन में काम करने के दौरान जलना काफी आम है। गंभीर रूप से जलने पर जरूरी है कि आप डॉक्टर से कंसल्ट करें, लेकिन हल्का जलने पर इसे ठीक करने या राहत पाने का उपाय आप घर पर ही कर सकते हैं। आइए फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया, ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष डॉक्टर रमन कुमार जानते हैं जलने पर राहत पाने के लिए क्या करें?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

 

जले हुए हिस्से पर 10 मिनट तक ठंडा पानी डालें, इससे दर्द कम होता है और निशान पड़ने का जोखिम कम होता है।
जली हुई त्वचा पर जलन को कम करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं।

इसे भी पढ़ें: आग से झुलसे व्यक्ति का कैसे करें प्राथमिक उपचार? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

स्किन जलने पर राहत पाने के लिए आप तुलसी के पत्तों का रस लगा सकते हैं, इससे इंफेक्शन फैलने का जोखिम भी कम होता है।
तेज आंच या भाप के कारण स्किन जलने पर आप उसके जलन को शांत करने के लिए तुरंत उस पर आलू रगड़ सकते हैं।

तेजस्वी प्रकाश की तरह कुकिंग के दौरान जलने पर स्किन पर होने वाली जलन को शांत करने और स्किन पर इंफेक्शन के जोखिम को कम करने के लिए आप डॉक्टर के बातएं इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Read Next

एक्ट्रेस सृष्टि रोडे को हुआ निमोनिया, जानें इस स्थिति में कैसे रखें अपना ध्यान

Disclaimer