किचन में काम करने के दौरान या आग से जुड़े कोई काम करते समय हल्का फुल्का जल जाना काफी आम है। ऐसे में जब कोई व्यक्ति जल जाता है तो अक्सर लोग अक्सर इस सोच में चले जाते हैं कि जलने पर क्या लगाएं की ठीक हो जाए। आप चाहे थोड़ा जले हो या थोड़ा ज्यादा, लेकिन जलने पर बहुत ज्यादा तकलीफ होती है। ऐसे में जलने पर लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे अपनाने लगते हैं, जिसमें टूथपेस्ट लगाना, बर्फ लगाना, मिर्च या तेल लगाना आदि शामिल है। लेकिन, जलने की स्थिति में बिना सोचे समझे कुछ भी लगाना खतरनाक माना जाता है। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि जलने पर घाव पर नमक लगाने से जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है।
जलने पर शरीर कैसे रिएक्ट करता है, उस समय स्किन की संरचना कैसी होती है और कौन-सी चीजें सच में फायदेमंद होती है, ये समझना हमारे लिए बहुत जरूरी है। दादी-नानी के नुस्खों में लोग अक्सर जले में नमक लगा देते हैं, ताकि वो जल्दी ठीक हो जाए। लेकिन, क्या वास्तव में जलने पर नमक लगाना सुरक्षित होता है। आज हम हरियाणा के सिरसा में स्थित रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानने की कोशिश करेंगे।
जले पर नमक लगाने से क्या होता है? - Does putting salt on burns help in hindi?
आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से का कहना है कि, "अगर जले हुए पर हम नमक लगाएं तो पीड़ित व्यक्ति को बहुत जलन होगी, उसे पहले से ही जलन हो रही होगी और नमक लगाने से जलन और ज्यादा बढ़ जाएगी, साथ ही जलन भी होगी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हमारी स्किन जलती है, तो उसके नीचे की नसें, यानी नर्व एंडिंग्स, बहुत सेंसिटिव हो जाती हैं। जब ये सेंसिटिव नर्व एंडिंग्स एक्टिव होती हैं, तो चुभन बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपने कभी देखा होगा कि किसी के जले हुए पर नमक लग जाए, तो उसे बहुत ज्यादा पीड़ा होने लगती है। इसलिए, जले पर नमक कभी नहीं लगाना चाहिए। बल्कि, पुराने समय में, लोगों को यातना यानी पीड़ा देने के लिए उनके घावों पर नमक लगाया जाता था, ताकि उन्हें ज्यादा तकलीफ हो।"
इसे भी पढ़ें: सनबर्न होने पर कौन सा तेल त्वचा पर लगा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें
जलने पर तुरंत क्या करें?
अगर कोई व्यक्ति जल गया है तो तुरंत फस्ट एड देने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं-
- ठंडे पानी के नीचे कम से कम 10 से 15 मिनट तर जली हुई स्किन को रखें। ऐसा करने से दर्द और जलन कम होती है और स्किन को ज्यादा नुकसान पहुंचाने रोकने में मदद मिलती है।
- जले पर सूजन बढ़ने से पहले अगर आपने उस संभावित स्थान पर कुछ पहना है तो उसे हटाए ताकि घाव पर रगड़ न हो।
- जले हुए हिस्से पर डॉक्टर की सलाह पर जले की क्रीम लगाएं, ताकि इंफेक्शन बढ़ने से रोका जा सकता है।
- अगर जलने के कारण आपको ज्यादा दर्द हो रहा है तो आप डॉक्टर की सलाह पर दर्द की दवा लें सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या जली हुई स्किन पर बर्फ लगाना सही होता है? जानें डॉक्टर से
जलने पर क्या नहीं करना चाहिए?
अगर आपकी स्किन जल गई है तो जलने पर आप इन चीजों को करने से बचें-
- जलने वाली स्किन पर नमक, मिर्च, तेल और टूथपेस्ट लगाने से बचें, क्योंकि ये दर्द को बढ़ा सकते हैं और इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।
- स्किन पर बर्फ सीधे लगाने से बचें, क्योंकि जले पर नमक लगाने से टिशू डैमेज हो सकते हैं, जो आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है।
- अगर जली स्किन पर फफोले पड़ जाए तो उन्हें फोड़ने से बचें, और अगर वो खुद फट जाए तो तुरंत साफ करें।
निष्कर्ष
जलने पर नमक लगाना न सिर्फ दर्दनाक हो सकता है, बल्कि ये इंफेक्शन फैलने के जोखिम को बढ़ा सकता है। इसलिए, अगर आप जल जाए तो कोई भी घरेलू उपाय करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह के अनुसार जले का इलाज करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 01, 2025 18:04 IST
Published By : Katyayani Tiwari