Is it Safe to Use Toothpaste on Burning Skin: किचन में काम करते हुए गलती से हाथ जलना आम बात होती है। ऐसे में 70 परसेंट लोग जली हुई जगह पर टूथपेस्ट लगा लेते हैं। लोगों का मानना होता है कि स्किन जहां जली है, वहां टूथपेस्ट लगाने से आपको कुछ देर के लिए ठंडक महसूस हो सकती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सच में जली हुई जगह पर टूथपेस्ट लगाने से व्यक्ति को कोई फायदा हो सकता है। क्या स्किन जलने पर टूथपेस्ट लगाना सही है भी या नहीं? आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं सवालों का जवाब जानने वाले हैं। इस सवाल का जवाब हम बर्न एंड रिकंस्ट्रक्टिव सेंटर ऑफ अमेरिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट से जानेंगे। इस रिपोर्ट में टूथपेस्ट में इस्तेमाल हुए इंग्रेडिएंट्स के बारे में बताया गया है और इस सवाल का जवाब भी दिया है कि जली हुई स्किन पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना सही है या नहीं।
जली हुई स्किन पर टूथपेस्ट लगाएं या नहीं?- Is it Safe to Use Toothpaste on Burning Skin in Hindi
हेल्थ कोच प्रीति शाह ने बीआरसीए की रिपोर्ट का रेफरेंस देते हुए इस सवाल के जवाब में कहा कि जली हुई स्किन पर टूथपेस्ट लगाने से बचना चाहिए।जली हुई स्किन को आपको बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाना चाहिए। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारे टूथ ब्रश में कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ब्रश के गंदे होने से टूथपेस्ट का क्या लेना देना है। दरअसल, जब हम ब्रश पर टूथपेस्ट लगाते हैं, तो वह टूथब्रश के ऊपरी हिस्से पर टच होता है। ऐसे में ब्रश के बैक्टीरिया टूथ पेस्ट पर आ जाते हैं। ऐसे में टूथपेस्ट को जली हुई स्किन पर लगाने से इंफेक्शन होने का रिस्क कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। इसके साथ ही, टूथ पेस्ट में कई ऐसे इंग्रेडिएंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
टूथपेस्ट में पाए जाते हैं ये इंग्रेडिएंट्स- What are the Main Ingredients in Toothpaste
View this post on Instagram
सोडियम फ्लोराइड होता है
बता दें कि सोडियम फ्लोराइड टूथपेस्ट में एक आम घटक है और मुख्य रूप से दांतों पर कटिंग करके कैविटी को रोकता है। हालांकि, यह कंपाउंड ज्यादातर टूथपेस्ट, कीटनाशकों और चूहे के जहर में पाया जा सकता है। सोडियम फ्लोराइड आंखों, त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली (Mucous Membranes) में जलन पैदा कर सकता है। आपको भूलकर भी ज्यादा मात्रा में इसका सेवन नहीं करना चाहिए। यह हृदय संबंधी समस्याओं का कारण भी बन सकता है।
ग्लिसरॉल होता है
ग्लिसरॉल टूथपेस्ट का एक नॉन टॉक्सिक कॉम्पोनेन्ट है, जिसका उपयोग स्वीटनर, ह्यूमेक्टेंट (नमी रखने वाले पदार्थ) और फूड प्रिजर्वेटिव की तरह किया जा सकता है। यह टूथपेस्ट को सूखने नहीं देता है। अगर इस कॉम्पोनेन्ट को घाव पर लगाया जाए, तो यह संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है। ऐसे में आपको टूथपेस्ट स्किन पर नहीं लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- आपके टूथपेस्ट में डिटर्जेंट है या नहीं? एक्सपर्ट से जानें इसकी पहचान करने का तरीका
सोर्बिटोल होता है
सोर्बिटोल शरीर के लिए जरूरी होता है। बता दें कि टूथपेस्ट के अलावा, कब्ज की दवा और डायबिटीज वाले लोगों के लिए चीनी के विकल्प की तरह सोर्बिटोल का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप इसे घाव पर लगाते हैं, तो यह चोट पर चीनी लगाने जैसा होगा। इससे चिपचिपाहट और गंदगी हो सकती है, जो इंफेक्शन की वजह बन सकती है।
जली हुई स्किन पर क्या लगाना है सही?- What is Right to Apply on Burn Skin
जली हुई स्किन पर लोग बर्फ और बर्फ के पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, हेल्थ कोच प्रीति शाह के मुताबिक, आपको जली हुई जगह पर बर्फ या बर्फ का पानी नहीं लगाना चाहिए। आप चाहें, तो इस पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा में मौजूद गुण स्किन को नमी देते हैं और सूजन को कम करते हैं। इससे जली हुई स्किन तेजी से और अच्छी तरह रिपेयर हो सकती है। ऐसे में जली हुई जगह पर सीधा एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या टूथपेस्ट में मौजूद सल्फेट दांतों के लिए अच्छा होता है? डॉक्टर से जानें
आपको जली हुई स्किन पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल भूल से भी नहीं करना चाहिए। इससे स्किन इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। अगर आप जली हुई स्किन पर किसी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो डॉक्टर की सलाह लें। आपको डॉक्टर दवारा बताई क्रीम का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप खुद को कई तरह की छोटी-बड़ी समस्याओं से बचा सकते हैं।