हम में से बहुत से लोग शरीर में अंदरूनी बुखार के लक्षणों को महसूस करते हैं। आपने कई बार लोगों के मुंह से सुना भी होगा कि शरीर दर्द कर रहा है, थकान और सिर दर्द की समस्या हो रही है लेकिन कभी आपने समझने की कोशिश की है ये असल में है क्या? अंदरूनी बुखार होता क्यों है और इसके लक्षणों की पहचान हम कैसे कर सकते हैं। साथ ही जानेंगे कि अंदरूनी बुखार में हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि सेहत से जुड़ी समस्याओं में कमी आए? जानते हैं इस बारे में डॉ. अंकित बंसल, कंसल्टेंट - इंटरनल मेडिसिन श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट दिल्ली से लेकिन, सबसे पहले जान लेते हैं कि अंदरूनी बुखार क्या है?
अंदरूनी बुखार क्या है- Androni bukhar ke lakshan in Hindi?
अंदरूनी बुखार जिसे आंतरिक बुखार भी कहते हैं, कोई मेडिकल टर्म नहीं है, बल्कि एक बोलचाल का मुहावरा है जिसका उपयोग व्यक्ति तब करता है जब वो शरीर में गर्मी, बुखार या अचानक से ठंड लगना महसूस करता है। इससे आपको बेचैनी महसूस हो सकती है और अक्सर इस स्थिति में समझ नहीं आता शरीर में ये हो क्यों रहा है। इस स्थिति में कई बार भले ही बाहरी थर्मामीटर पर शरीर का सामान्य तापमान दिखा रहा हो लेकिन शरीर के अंदर लगातार तापमान बढ़ने का अहसास हो सकता है।
अंदरूनी बुखार का कारण-Androni bukhar ka karan
डॉ. अंकित बंसल बताते हैं कि अंदरूनी बुखार का मतलब है शरीर के अंदर किसी संक्रमण या बीमारी का होना है जिससे आपका इम्यून सिस्टम लगातार लड़ रहा हो। होता ये है कि जब आपका शरीर किसी कारण से संक्रमित हो जाता है तो वे बाहरी बैक्टीरिया और इंफेक्शन से लड़ने के लिए लगतारा संघर्ष कर रहा होता है और इसी की वजह से शरीर का तापमान बढ़ जाता है। आपको लगता है कि ये अंदरूनी बुखार है। इसके अलावा में ये हार्मोनल उतार-चढ़ाव की वजह से भी हो सकता है। इतना ही नहीं लगातार तनाव, कुछ बीमारियों के बाद रिकवरी के दौरान या किसी सामान्य शारीरिक प्रतिक्रिया के कारण हो सकता है। कई बार बहुत ज्यादा थकान होने की वजह से भी आपको बुखार हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्जरी के बाद बुखार आने के हो सकते हैं ये 4 कारण, न करें लापरवाही
अंदरूनी बुखार के लक्षण-Androni bukhar ke lakshan
अंदरूनी बुखार के लक्षण कई सारे हैं जिसमें से पहला लक्षण तो यही है कि आपको अपने शरीर में बुखार के साथ अकड़न महसूस हो सकता है और लग सकता है कि आपका शरीर अंदर से टूट रहा है और हर हड्डी में दर्द हो रहा है। इसके अलावा डॉ. अंकित बंसल बताते हैं कि इसके लक्षणों में तेज बुखार के साथ ठंड लगना, पसीना आना, कमजोरी, थकान, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द भी शामिल हो सकते हैं। साथ ही खाने-पीने की इच्छा कम हो सकती है और कभी-कभी उल्टी भी हो सकती है।
अंदरूनी बुखार कैसे ठीक होता है-andruni bukhar kaise theek karen
डॉ. अंकित बंसल बताते हैं कि घर में आराम करें, पर्याप्त पानी पिएं और डॉक्टर की सलाह से दवाइयां लें। इसके अलावा कोशिश करें कि इस दौरान शरीर को ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेटेड रखें जिससे शरीर के तापमान में कमी हो और आपको एनर्जी मिले जिससे थकान में कमी आए।
इसे भी पढ़ें: पानी की कमी छीन सकती है आपके दांतों की खूबसूरती, खुद डेंटिस्ट ने बताया डिहाइड्रेटेड दांत कैसे दिखते हैं
अगर बुखार ज्यादा दिन तक रह सकता है या बार-बार आता है तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें। सांस लेने में दिक्कत या अत्यधिक कमजोरी हो तो जल्द से जल्द मेडिकल हेल्प लें। कभी भी इसे नॉर्मल समझकर इग्नोर न करें। ऐसा करने से आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।
FAQ
अंदरूनी बुखार में कौन सा जूस पिएं?
अंदरूनी बुखार में आप संतरे का जूस या कीवी का जूस पी सकते हैं जो कि बुखार कम करने के साथ शरीर को एनर्जी देने में मददगार है, जिससे इसके लक्षणों में कमी आ सकती है।लंबे समय तक बुखार रहने का क्या कारण है?
लंबे समय तक बुखार रहने के पीछे कई कारण हैं जिनमें से एक कारण है वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन। इसके अलावा तनाव, दवाइयां, थायरॉइड की समस्याएं या ऑटोइम्यून बीमारियों की वजह से भी आपको ये दिक्कत लंबे समय तक परेशान कर सकती है।क्या होगा अगर बुखार बार-बार आता और जाता रहता है?
अगर किसी को बार-बार बुखार आता जाता रहता है तो इसका मतलब है कि आपको गंभीर इंफेक्शन हो सकता है। इसके अलावा इतना लंबा बुखार किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 19, 2025 16:22 IST
Published By : पल्लवी कुमारी