Doctor Verified

सर्जरी के बाद बुखार आने के हो सकते हैं ये 4 कारण, न करें लापरवाही

What Are The Causes Of Fever Post Surgery In Hindi: सर्जरी के बाद बुखार आने के कई कारण हो सकते हैं। इस संबंध में डॉक्टर दे रहे हैं आपको पूरी जानकारी।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्जरी के बाद बुखार आने के हो सकते हैं ये 4 कारण, न करें लापरवाही


surgery ke bad bukhar kyon aata hai: आमतौर पर सर्जरी की जरूरत बहुत गंभीर मामलों में पड़ती है। जैसे शरीर का कोई हिस्सा सही तरह से काम नहीं कर रहा है या संक्रमण की वजह से कोई अंग खराब हो रहा है। इसके अलावा, एक्सीडेंट, मेडिकल कंडीशंस में भी कई बार सर्जरी की जरूरत पड़ जाती है। यह बात हम सभी जानते हैं कि सर्जरी के बाद व्यक्ति को अपनी पूरी केयर करनी चाहिए। जो-जो दवाएं दी गई हैं, उन्हें समय पर लेना चाहिए और जब-जब डॉक्टर के पास विजिट करने के लिए बुलाया जाए, तब-तब जरूर जाना चाहिए। आपने कई बार नोटिस किया होगा कि जरा-सी लापरवाही की वजह से कुछ लोगों को पोस्ट सर्जरी बुखार आ जाता है। क्या आप जानते हैं कि यह एक गंभीर स्थिति है। सर्जरी के बाद बुखार आना सामान्य नहीं है। आइए, मुंबई स्थित Gleneagles Hospital में Senior Consultant Intensivist Chest Physician, Bronchoscopist and sleep disorders specialist डॉ. हरीश चाफले से जानते हैं कि सर्जरी के बाद बुखार क्यों आ जाता है और इस स्थिति में क्या किया (Surgery Ke Bad Bukhar Aye To Kya Kare) जाना चाहिए? (Operation Ke Bad Bukhar Kyon Aata Hai)

सर्जरी के बाद बुखार आने के कारण- What Causes Fever Post Surgery In Hindi

causes of fever post surgery 01 (6)

घाव में संक्रमण

जिस भी हिस्से की सर्जरी होती है, वहां एक बड़ा-सा घाव हो जाता है। उसे सूखने के लिए डॉक्टर दवा देते हैं। कई बार घाव में लगाने के लिए ऑएंटमेंट भी दिया जाता है, ताकि जल्द से जल्द घाव भर जाए और उसके संक्रमण का रिस्क पूरी तरह खत्म हो जाए। इसके बावजूद, कुछ लोगों को घाव में संक्रमण हो जाता है। घाव में हुआ संक्रमण बहुत खतरनाक हो सकता है। अगर लंबे समय तक उसकी अनदेखी की जाए, तो मरीज को बुखार भी आ सकता है।

इसे भी पढ़ें: सर्जरी के बाद संक्रमण का होता है ज्यादा खतरा, जानें ऑपरेशन कराने के बाद घरेलू नुस्खों से कैसे बढ़ाएं इम्यूनिटी

सेप्सिस

सेप्सिस एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें सर्जरी के बाद हुए घाव में न सिर्फ संक्रमण हो जाता है। इस संक्रमण की वजह से शरीर के कई अंग क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। यह कंडीशन जानलेवा हो सकती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि व्यक्ति समय रहते अपना इलाज करवाएं। सर्जरी के बाद किसी भी तरह की लापरवाही न करें और न ही शरीर में नजर आ रहे लक्षणों की अनदेखी करें। सेप्सिस होने पर हार्ट रेट का बढ़ना, सांस लेने में तकलीफ होना, बुखार आना या अचानक शरीर के तापमान का गिर जाना जैसे कई लक्षण नजर आ सकते हैं।

पल्मोनरी एंबोलिज्म

सर्जरी के बाद पल्मोनरी एंबोलिज्म का रिस्क भी बना रहता है। यह कंडीशन तब होती है, जब लंग्स के कुछ टिश्यूज में पर्याप्त ब्लड फ्लो नहीं होता है या ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। सर्जरी के बाद कई बार पैरों या लंग्स में ब्लड क्लॉट हो जाता है। ऐसे में मरीज को बुखार आ सकता है। इस तरह की स्थिति की अनदेखी करना सही नहीं होता है। इस समस्या की वजह से सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, खांसने और छींकने में दिक्कत होना जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन के बाद भी रहता है हर्निया रोगियों को खतरा, इन गलतियों को करने से बचें

साइकोलॉजिकल फीवर

कई बार सर्जरी के बाद मरीज को साइकोलॉजिकल फीवर भी हो जाता है। असल में, जब कोई व्यक्ति सर्जरी की वजह से लंबे समय तक तनाव में होता है और उस ट्रॉमा को सहज तरीके से झेल नहीं पाता है, तो इस स्थ्ति में हमारी बॉडी में नेचुरल इंफ्लेमेशन आ जाता है। ऐसे में बुखार भी ट्रिगर होने लगता है।

पोस्ट सर्जरी फीवर होने पर क्या करें?- What To Do If You Have A Fever After Surgery In Hindi

पोस्ट सर्जरी बुखार आने पर यहां बताई गई चीजों पर अमल करें-

  1. हाई फीवर होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
  2. पर्याप्त रेस्ट करें।
  3. डॉक्टर की बताई हुई डाइट फॉलो करें।
  4. बुखार के साथ-साथ नजर आ रहे अन्य लक्षणों पर भी नजर रखें।
All Image Credit: Freepik

FAQ

  • सर्जरी के बाद बुखार आने का क्या कारण है?

    सर्जरी के कुछ घंटों से लेकर दिनों में होने वाले बुखार को पोस्टऑपरेटिव बुखार कहा जाता है। सर्जरी के बाद बुखार आ सकता है। डॉक्टर इसकी पूरी निगरानी करते हैं। हालांकि, सर्जरी के बाद बुखार आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे संक्रमण या कोई अंदरूनी समस्या।
  • सर्जरी के बाद बुखार कितना सामान्य है?

    सर्जरी के बाद बुखार आना सामान्य होता है। लेकिन, लंबे समय तक बुखार रहना सही नहीं है। कई बार यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या की ओर संकेत करता है। ऐसे में अगर किसी मरीज को सर्जरी के बाद बुखार आ रहा है, तो वे इसकी अनदेखी न करें।
  • अंदरूनी बुखार के लक्षण क्या होते हैं?

    अंदरूनी बुखार आने पर थकान, सिरदर्द, पेट दर्द जैसे कई लक्षण नजर आ सकते हैं।

 

 

 

Read Next

रेनकी एडिमा की समस्या में क्या लक्षण दिखते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer