Doctor Verified

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में खून की कमी होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Symptoms Of Blood Deficiency During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में खून की कमी होना एक आम समस्या है, जो महिलाओं में कमजोरी और थकान का कारण बन सकता है। लेकिन इस कमी को पूरा करना मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में खून की कमी होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज


Symptoms Of Blood Deficiency During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलना महिलाओं के लिए अक्सर खुशी का पल होता है। लेकिन, इस दौरान महिलाओं को कई स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। गर्भावस्था में अक्सर महिलाओं के शरीर में पोषक तत्वों की कमी, डायबिटीज, थायराइड आदि जैसी समस्याएं बढ़ जाती है। इसलिए, जरूरी है कि महिलाएं अपने खानपान और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। साथ ही, महिलाओं को अपने शरीर में नजर आने वाले बदलावों पर भी गौर करने की जरूरत है, ताकि स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आसानी से पता लगाया जा सके। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में खून की कमी होना एक आम समस्या है, जो महिलाओं में कमजोरी और थकान का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं, ये उनकी प्रेग्नेंसी को मुश्किल भी बना सकता है। ऐसे में आइए दिल्ली के आनंद निकेतन में स्थित गायनिका: एवरी वुमन मैटर की सीनियर कंसल्टेंट, ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. (कर्नल) गुंजन मल्होत्रा सरीन से जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में खून की कमी होने के क्या लक्षण नजर आते हैं? (What are the symptoms of low blood during pregnancy)

गर्भावस्था में खून की कमी होने के क्या लक्षण हैं? - What Are The Symptoms Of Anemia During Pregnancy in Hindi?

1. थकान और कमजोरी

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में थकान और कमजोरी खून की कमी होने का सबसे आम लक्षण है। शरीर में खून की कमी होने पर मांसपेशियों और अंगों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाने में मेहनत करता है। ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं के आराम करने के बाद भी उन्हें थकान महसूस होती है।

इसे भी पढ़ें: क्या चाय-कॉफी ज्यादा पीने से एनीमिया (खून की कमी) हो सकता है? एक्सपर्ट से जानें

2. स्किन का पीला पड़ना

शरीर में खून की कमी के कारण प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी स्किन, होंठ और मुंह के अंदर रेडनेस कम हो जाता है, और आपकी त्वचा, मुंह और होंठ पीले या राख जैसे दिखाई दे सकते हैं।

3. सांस लेने में समस्या

शरीर में खून की कमी के कारण ऑक्सीजन का फ्लो कम हो जाता है, जिसके कारण आपको हल्की-फूल्की गतिविधियां करने के बाद भी सांस फूलने की समस्या होती है। लेकिन, अगर आपकी सांस दूसरी या तीसरी तिमाही में ज्यादा फूले तो ये परेशानी का कारण हो सकता है।

4. चक्कर आना और हल्का सिरदर्द

प्रग्नेंसी के दौरान शरीर में खून की कमी के कारण आपके दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिस कारण चक्कर आना, बेहोशी या हल्के सिरदर्द की समस्या हो सकती है।

Symptoms of blood deficiency during pregnancy

5. तेज या धीमी दिल की धड़कन

शरीर में खून की कमी होने के कारण ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। ऐसे में खून की आपूर्ति करने की कोशिश करने के लिए दिल तेज या अनियमित तरीके से धड़कने लगता है।

6. हाथ और पैर ठंडे होना

एनीमिया के कारण शरीर में ब्लड फ्लो खराब हो जाता है, जिस कारण प्रेग्नेंसी के दौरान आपके हाथ और पैर ठंडे पड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: शरीर में खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने के लिए खाएं राजगिरा, डाइटिशियन से जानें तरीका

7. रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम की समस्या होना आम है। लेकिन, ये शरीर में खून की कमी के कारण भी होता है, जिसमें आपको पैरों को हिलाने की क्रेविंग होती है, खासकर रात के समय।

8. पिका की समस्या

प्रेग्नेंसी के दौरान खून की कमी होने पर कई महिलाओं में पिका की समस्या हो सकती है, जिस कारण उन्हें, बर्फ, मिट्टी या स्टार्च जैसे खाद्य पदार्थ खाने की क्रेविंग हो सकती है। यह समस्या अक्सर आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया का संकेत होता है।

प्रेग्नेंसी में खून की कमी होने से होने वाली समस्याएं क्या हैं? - What Are The Complications Of Anemia in Pregnancy in Hindi?

  • समय से पहले जन्म का जोखिम बढ़ना
  • जन्म के समय शिशु का कम वजन होना
  • पोस्टपार्टम डिप्रेशन
  • इंफेक्शन की संभावना बढ़ना
  • गंभीर थकान के कारण लाइफ क्वालिटी खराब हो जाना

निष्कर्ष

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में खून की कमी का इलजा करना मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसकी कमी उनकी सेहत रपर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
Image Credit: Freepik

Read Next

मेनोपॉज के दौरान जोड़ों में दर्द होने से कैसे राहत पाएं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer