Expert

त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करता है स्लगिंग, डॉक्टर से जानें इस ब्यूटी ट्रेंड के बारे में

Slugging helps to make the skin beautiful : ब्यूटी ट्रेंड स्लगिंग को फॉलो करने से त्वचा की ड्राईनेस को खत्म करने में मदद मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करता है स्लगिंग, डॉक्टर से जानें इस ब्यूटी ट्रेंड के बारे में

Slugging helps to make the skin beautiful : आजकल हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलने वाले ट्रेंड से प्रभावित होता है। बात चाहे खाना पकाने की हो, त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने वाले नुस्खे की हो या फिर बालों की लंबाई बढ़ाने वाली होम रेमेडी की हो। इसके बारे में किसी ने एक बार पोस्ट किया है और वो वायरल हो, तो हर दूसरे इंफ्लूएंसर को वही काम करना होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ब्यूटी ट्रेंड वायरल हो रहा है। ब्यूटी कम्युनिटी में इस ट्रेंड का नाम "स्लगिंग" (Slugging) बताया जा रहा है।

स्लगिंग उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद बताई जा रही है, जो ड्राई और डल स्किन से परेशान है। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का दावा है कि स्लगिंग को फॉलो करने से ड्राई स्किन (Benefits of Slugging for the Skin) को मुलायम बनाने और नमी प्रदान करने मेंमदद मिलती है। आज इस लेख में गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रुबेन पस्सी से जानेंगे ब्यूटी ट्रेंड स्लगिंग क्या ( What is Slugging) है और इससे जुड़ी अन्य बातों के बारे में।

 

इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स 

Slugging-helps-to-make-the-skin-inside

स्लगिंग क्या है?- What is Slugging

डॉ. रुबेन का कहना है कि स्लगिंग इन दिनों स्किन केयर का एक तरीका बन रहा है। स्लगिंग को मुख्य रुप से यंग जेनरेशन के लोग अपना सकते हैं। स्लगिंग में त्वचा पर पेट्रोलियम जेली की एक परत लगाई जाती है। त्वचा पर पेट्रोलियम जेली लगाने का मुख्य उद्देश्य त्वचा में नमी को लॉक करना और ड्राईनेस को खत्म करना होता है। चेहरे पर पेट्रोलियम जेली लगाने की प्रक्रिया मुख्य रूप से रात के समय की जाती है।

इसे भी पढ़ेंः डल और बेजान त्वचा की खूबसूरती निखार सकता है जीरा पानी, जानें इसे पीने का सही तरीका

त्वचा के लिए स्लगिंग के फायदे - Benefits of Slugging For Skin

स्लगिंग प्रक्रिया से त्वचा को सिर्फ एक नहीं बल्कि कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। आइए आगे जानते हैं इसके बारे...

1. त्वचा की चमक बढ़ाने में मददगार

नियमित तौर पर रात को स्लगिंग करने से त्वचा की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है। यह रंगत को निखारता है।

2. नमी को बनाए रखता है 

स्लगिंग त्वचा में नमी को लॉक करती है, जिससे चेहरे की ड्राइनेस को खत्म करने में मदद मिलती है। स्लगिंग उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है, जिनकी स्किन ड्राई होती है।

glowing-skin-drink-recipe-main

3. झुर्रियों और झाइयों को रोकता है

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर होने वाली झुर्रियों और झाइयों को भी खत्म करने में स्लगिंग बहुत फायदेमंद होती है। नियमित तौर पर स्लगिंग करने से त्वचा की झाइयों भी कम होती है।

स्लगिंग करते वक्त सावधानियां- Precautions while slugging

आमतौर पर स्लगिंग को रात को सोते समय किया जाता है। लेकिन इसे ट्राई करने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है।

- पेट्रोलियम जेली : केवल अच्छी गुणवत्ता वाली पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको ज्यादा मात्रा में पेट्रोलियम जेली चाहिए होती है, इसलिए सिर्फ अच्छी गुणवत्ता वाली जेली का ही चुनाव करें।

- प्रोडक्ट्स पर ध्यान दें:स्लगिंग से पहले केवल नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स का ही उपयोग करें। 

इसे भी पढ़ेंः क्या रातभर चेहरे पर दूध लगाकर रखना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय

अगर आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है या एक्ने की समस्या है, तो स्लगिंग शुरू करने से पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

Read Next

सर्दियों में स्किन को रखना है स्वस्थ, तो जानें क्या करें और क्या नहीं?

Disclaimer