Doctor Verified

शैवाल में पाया जाने वाला Astaxanthin त्वचा के लिए किस तरह होता है फायदेमंद, डॉक्टर से जानें

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम हैं कि समुद्र में शैवाल से मिलने वाला Astaxanthin भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
शैवाल में पाया जाने वाला Astaxanthin त्वचा के लिए किस तरह होता है फायदेमंद, डॉक्टर से जानें


धूल, बाहर की गंदगी, तेज धूप और तैलीय त्वचा होने से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से स्किन पर मुंहासे, पिगमेंटेशन और रिंकल्स हो सकते हैं। यह दिखने में तो अच्छे नहीं लगते हैं, साथ ही स्किन को डल करने और डैमेज करने में भी मुख्य भूमिका निभाते हैं। इससे बचने के लिए बाजार में कई तरह के कॉस्मैटिक प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय इस्तेमाल करने के बाद त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप एस्टैक्सैंथिन (Astaxanthin) का उपयोग कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो त्वचा की देखभाल में एंटीऑक्सीडेंट्स का विशेष स्थान होता है, और एस्टैक्सैंथिन (Astaxanthin) उन में से एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह हमारी त्वचा की सुरक्षा और उसके स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एक प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने वाला पिगमेंट है, जो मुख्य रूप से समुद्री शैवाल, झींगा, सैल्मन मछली जैसे समुद्री जीवों में पाया जाता है। इसका उपयोग त्वचा की सुरक्षा, नमी बनाए रखने, झुर्रियों को कम करने और त्वचा की उम्र को धीमा करने के लिए किया जाता है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी इसका इस्तेमाल करते हैं। आगे श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के डर्मेटोलॉजी सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विजय सिंघल से जानते हैं कि एस्टैक्सैंथिन कैसे हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद How Astaxanthin Is Beneficial For Skin है। 

Astaxanthin से त्वचा को मिलने वाले फायदे - How Astaxanthin Is Beneficial For Skin In Hindi 

त्वचा की नमी को बनाए रखना (Hydrate Your Skin)

एस्टैक्सैंथिन त्वचा की नमी को बनाए रखने में सहायक होता है। यह त्वचा की ऊपरी सतह में नमी को लॉक करता है और त्वचा की सूखापन को कम करता है। इसके नियमित सेवन से त्वचा का टेक्सचर बेहतर होता है, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार दिखाई देती है।

astaxanthin-is-beneficial-for-skin-in

एंटीऑक्सीडेंट गुण (Provide Antioxidants)

एस्टैक्सैंथिन का प्रमुख लाभ इसके एंटीऑक्सीडेंट गुणों में है। यह हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करने में मदद करता है, जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाने और उम्र बढ़ाने का मुख्य कारण होते हैं। एस्टैक्सैंथिन का एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव विटामिन C और E से भी कहीं अधिक होता है। यह त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों (UV rays) से बचाने में सहायक होता है, जिससे सनबर्न, रिंकल्स और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।

त्वचा के ग्लो को बढ़ाए (Increase Skin Glow)

एस्टैक्सैंथिन त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे त्वचा का प्राकृतिक रंग निखरता है और उसमें ग्लो आता है। यह त्वचा को एक स्वस्थ और ताजगी भरी चमक प्रदान करता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा की फाइन लाइन्स भी कम होती हैं, जिससे त्वचा और भी आकर्षक दिखाई देती है।

झुर्रियों को कम करने में मददगार (Reduce Wrinkles)

उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा पर झुर्रियां आना आम बात है। लेकिन, एस्टैक्सैंथिन के सेवन या इसके प्रोडक्ट से झुर्रियां बनने की प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है। एस्टैक्सैंथिन त्वचा के अंदर कोलेजन के स्तर को बनाए रखता है, जिससे त्वचा में लचीलापन बना रहता है। इस कारण झुर्रियों की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है, और त्वचा लंबे समय तक जवान दिख सकती है।

सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव करें (Sun Protection)

एस्टैक्सैंथिन एक प्राकृतिक सनस्क्रीन की तरह कार्य करता है, जो हमारी त्वचा को सूर्य की UV-A और UV-B किरणों के हानिकारक प्रभावों से बचाता है। सूर्य की किरणों से उत्पन्न होने वाले फ्री रेडिकल्स से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन एस्टैक्सैंथिन की एंटीऑक्सीडेंट शक्ति इन प्रभावों को कम करने में सहायक होती है।

इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका

Skin Care Tips: एस्टैक्सैंथिन त्वचा की सुरक्षा, नमी बनाए रखने, झुर्रियों को कम करने, और त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाए रखने में अत्यधिक लाभकारी है। इसे "सुपर एंटीऑक्सीडेंट" भी कहा जाता है, जो हमारी त्वचा को प्राकृतिक और युवा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि आप अपनी त्वचा की देखभाल में कुछ नया और प्रभावी जोड़ना चाहते हैं, तो एस्टैक्सैंथिन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Read Next

ऑयली स्किन पर क्यों होते हैं बार-बार मुंहासे? जानें बचाव और उपचार के तरीके

Disclaimer