शरीर के विभिन्न अंगों के कार्य के लिए विटामिन और मिनरल्स के द्वारा उत्पन्न एनर्जी की आवश्यकता होती है। प्रत्येक व्यक्ति को डाइट में पौष्टिक आहार को शामिल करने की सलाह दी जाती है। इससे आप कई तरह के रोगों से खुद का बचाव कर सकते हैं। विटामिन और मिनरल्स आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (immune system) को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे आप कई तरह के संक्रमण और रोग से सुरक्षित रहते हैं। इन्हीं पोषत तत्वों में ओमेगा 3 फैटी एसिड (Omega 3 Fatty Acid) को भी शामिल किया जाता है। यह लोगों को हार्ट, स्किन, बाल और जोड़ों को मजबूत करने में मुख्य भूमिका निभाता है। इससे आपको गठिया, जोड़ो में दर्द आदि रोग की संभावना कम होती है। इस लेख में इंस्टाग्राम की न्यूट्रिशनिस्ट साक्षी लालवानी से जानते हैं कि ओमेगा 3 आपके लिए किस तरह से फायदेमंद होता है और ओमेगा 3 किस आहार से मिलता है। साथ ही, यह भी जानेंगे कि किस उम्र में कितनी मात्रा में ओमेगा 3 लेने की आवश्यकता ( Recommended Amount Of Omega-3 According To Age) होती है।
ओमेगा 3 के क्या फायदे होते हैं? - Benefits Of Omega 3 In Hindi
- ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करता है, अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाता है, और रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है।
- ओमेगा-3 में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण (anti-inflammatory) होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करते हैं। गठिया, अस्थमा और त्वचा संबंधी बीमारियों जैसे एक्जिमा और सोरायसिस जैसी सूजन से जुड़ी बीमारियों में ओमेगा-3 का सेवन फायदेमंद हो सकता है।
- ओमेगा-3 त्वचा को हाइड्रेटेड और बालों को मजबूत (omega 3 for skin and hair) बनाए रखने में मदद करता है। यह झुर्रियों को कम करता है और त्वचा को प्राकृतिक नमी प्रदान करता है। साथ ही, यह बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे बाल स्वस्थ और चमकदार बने रहते हैं।
- ओमेगा-3 हमारे मस्तिष्क के विकास (omega 3 for brain development) और कार्यप्रणाली के लिए जरूरी है। यह याददाश्त को बढ़ावा देने में सहायक है और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे डिप्रेशन, चिंता और अल्जाइमर के जोखिम को कम कर सकता है।
उम्र के अनुसार ओमेगा-3 फैटी एसिड की सही मात्रा - What Is The Recommended Amount Of Omega-3 According To Age In Hindi
साक्षी से जानते हैं कि किस उम्र में कितना ओमेगा 3 फैटी एसिड लेने की आवश्यकता होती है। At what age is omega-3 recommended
छह माह से 12 माह की आयु तक के लिए - 0.5 ग्राम
1 से 3 साल तक के बच्चों के लिए - 0.7 ग्राम
4 से 8 साल तक के बच्चों के लिए - 0.9 ग्राम
9 से13 साल तक के बच्चों के लिए
पुरुष - 1.2 ग्राम
महिला - 1 ग्राम
14 से18 साल तक के किशोर के लिए
पुरुष - 1.6 ग्राम
महिला - 1.1 ग्राम
19 से 50 साल तक के वयस्कों के लिए
पुरुष - 1.6 ग्राम
महिला - 1.1 ग्राम
51 से अधिक उम्र के लिए
पुरुष - 1.6 ग्राम
महिला - 1.1 ग्राम
ओमेगा 3 फैटी एसिड के लिए डाइट में क्या शामिल करें? - Omega 3 Fatty Acid Food Source in Hindi
- चिया सीड्स - रोजाना दो चम्मच चिया सीड्स को डाइट में शामिल करें। इससे करीब 5 ग्राम ओमेगा 3 मिलता है।
- अखरोट - करीब 7 से 8 अखरोट से आपको रोजाना करीब 2.5 ग्राम ओमेगा 3 फैटी एसिड मिल सकता है।
- अलसी के बीज - एक चम्मच अलसी के बीजों से आपको करीब 1.6 ग्राम ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलता है।
इसे भी पढ़ें : हड्डियों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है ओमेगा-3 फैटी एसिड, जानें इसके बेहतरीन सोर्स
View this post on Instagram
ओमेगा-3 हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक फैटी एसिड है जो हृदय, मस्तिष्क, त्वचा और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। ओमेगा 3 फैटी एसिड सप्लीमेंट रूप में भी मिलता है, लेकिन किसी भी तरह के सप्लीमेंट्स को लेने और डाइट में बदलाव से पहले डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।