कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं ओमेगा 3s और ओमेगा 6s फैटी एसिड, नई स्टडी में सामने आई बात

Cancer Preventive Tips in Hindi: हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक ओमेगा 3s और ओमेगा 6s फैटी एसिड लेने से कैंसर का खतरा कम होता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं ओमेगा 3s और ओमेगा 6s फैटी एसिड, नई स्टडी में सामने आई बात


Cancer Preventive Tips in Hindi: कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसके मामले पिछले कुछ समय में दुनियाभर में तेजी से बढ़े हैं। हर साल करोड़ों की संख्या में लोग कैंसर के शिकार होते हैं। कुछ लोग सही इलाज नहीं मिल पाने के कारण ठीक नहीं हो पाते हैं तो कुछ का पता आखिरी स्टेज पर जाकर लगता है। कैंसर को एक अच्छा खान-पान मेनटेन करके काफी हद तक बढ़ने से रोका जा सकता है। पॉलिटिशियन नवजोत सिंह सिद्धु की पत्नी नवजोत कौर ने हाल ही में एक अच्छी डाइट मेनटेन करके चौथे स्टेज के कैंसर को ठीक किया है। ऐसा कर वे देश-दुनिया के लिए एक प्रेरणा बनी हैं। शुरूआत में कैंसर का पता लगने से इसे काफी हद तक बढ़ने से रोका जा सकता है।

ओमेगा 3s और ओमेगा 6s फैटी एसिड से कम होता है कैंसर का खतरा

हाल ही में इंटरनेश्नल जर्नल ऑफ कैंसर (International Journal of Cancer) में प्रकाशित हुई एक स्टडी के मुताबिक ओमेगा 3s और ओमेगा 6s फैटी एसिड लेने से कैंसर का खतरा कम होता है। स्टडी के लीड ऑथर Yuchen Zhang के मुताबिक स्टडी में शामिल होने वाले लोगों को ओमेगा 3s और ओमेगा 6s से भरपूर डाइट दी गई। जिसके बाद उनमें देखा गया कि ओमेगा 3 से भरपूर डाइट लेने वाले लोगों में पेट और फेफड़ों का कैंसर ठीक होने के साथ ही कोलन कैंसर का जोखिम भी कम हुआ था। 

cancerheight-inside

कम होता है 14 तरह के कैंसर का जोखम

स्टडी के शोधकर्ताओं के मुताबिक ओमेगा 6s फैटी एसिड की मात्रा शरीर में कई तरह के कैंसर को कम करने में मददगार साबित होती है। ओमागा 6 फैटी एसिड को डाइट में शामिल करने से 14 तरह के कैंसर जिसमें मेलिगनेंट मेलानोमा, ब्नेन कैंसर और ब्लेडर कैंसर आदि शामिल हैं। इन ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड्स को खाने से ब्रेन हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ता है, जिससे आपको एनर्जी मिलती है। 

Read Next

Mpox अभी भी पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी, बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने जारी किया अलर्ट

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version