शादी, सगाई या कोई खास फंक्शन या इवेंट पास आता है, तो लड़कियां अपने लुक्स को लेकर काफी एक्साइटेड हो जाती है। इवेंट चाहे कोई भी हो, अगर वो दिन उनके लिए खास होता है तो वो अपने आउटफिट्स, मेकअप, ज्वैलरी आदि चुनने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। आज के समय में स्किन को ज्यादा जवां और हेल्दी दिखाने के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट मार्केट में ट्रेंड कर रहे हैं, जिसे अक्सर महिलाएं अपने खास दिन से कुछ दिन पहले करवा लेती हैं, और जैसा रिजल्ट वे चाहती हैं कई बार उसका उल्टा उन्हें मिलता है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. संयोगिता वारंग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके किसी बड़े इवेंट से पहले कुछ ऐसी ही गलतियों को करने से बचने की सलाह दी है।
इवेंट से पहले स्किन केयर से जुड़ी किन गलतियों से बचें? - Which Skincare Treatments To Avoid Before Any Big Event in Hindi?
1. नए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से बचें
आपकी शादी या अन्य किसी स्पेशल इवेंट के पास आने के ठीक पहले किसी भी तरह के नए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें, जिनसे आपके स्किन पर एलर्जी या रैशेज हो सकती हैं। किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आप पहले से इस्तेमाल करने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ही उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें: क्या कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स इंडियन स्किन पर काम करते हैं? एक्सपर्ट से जानें
टॉप स्टोरीज़
2. PRP ट्रीटमेंट कराने का सही समय चुनना
PRP (प्लेटलेट-रिच प्लाज़्मा) स्किन ट्रीटमेंट आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन यह कुछ समय के लिए आपकी स्किन पर सूजन या रेडनेस का कारण बन सकता है। ऐसे में आप अपनी स्किन को ठीक होने देने के लिए किसी भी इवेंट से कम से कम एक हफ्ते पहले इस स्किन ट्रीटमेंट को शेड्यूल करें, ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट या स्किन रिएक्शन से बचा जा सके।
3. फिलर्स कराने की सही प्लानिंग करना
डर्मल फिलर आपके चेहरे की दिखावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन उन्हें नेचुरल तरीके से आपकी स्किन पर दिखने के लिए समय की जरुरत होती है। इसलिए, आप किसी भी खास इवेंट से ठीक पहले फिलर लेने से बचें, और अगर आपको ये ट्रीटमेंट लेना है तो कई हफ्ते पहले ही इसे करवाने का प्लान करें।
4. स्किन बोटोक्स से करें बचाव
स्किन बोटोक्स आपके चेहरे पर नजर आने वाली महीन रेखाओं या उम्र बढ़ने के लक्षणों को छुपाने में मदद करता है, लेकिन सही नतीजों के लिए इसे किसी भी खास इवेंट के कम से कम 6 से 8 हफ्ते पहले करवाएं। अपने खास दिन से पहले यह ट्रीटमेंट करवाने पर आपकी स्किन खराब नजर आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: पार्टी से पहले अपने स्किन को करना है तैयार तो इन स्किनकेयर स्टेप्स को करें फॉलो
5. आखिरी समय में न कराएं माइक्रोनीडलिंग
माइक्रोनीडलिंग आपके चेहरे पर नजर आने वाले निशानों को भरने और एंटी-एजिंग के लिए बहुत बढ़िया माना जाता है, लेकिन अक्सर इसके तुरंत बाद आपकी
स्किन पर रेडनेस और सूजन हो सकती है। इसलिए, आप अपने खास दिन के ठीक कुछ दिन पहले इस माइक्रोनीडलिंग कराने से बचें।
View this post on Instagram
निष्कर्ष
खास या बड़े इवेंट से पहले आपको अपनी स्किन पर किसी भी तरह का इंजेक्टेबल ट्रीटमेंट जैसे- फिलर्स, बोटॉक्स, पीआरपी नहीं करवाना चाहिए, क्योंकि ये आपकी स्किन पर सूजन, रेडनेस या अन्य असुविधा का कारण बन सकते हैं। अपने स्पेशल दिन से कुछ हफ्ते पहले ही इन स्किन केयर ट्रीटमेंट्स को करवाएं या फिर किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।
Image Credit: Freepik