Skin Care Mistakes that Newly Married Women Should Avoid: आजकल लड़कियां अपने चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए नई-नई चीजों का ट्राई करती हैं। खासकर जिन लड़कियों की शादी होने वाली होती है, वो तो अपने स्पेशल दिन पर चेहरे को चमकाने के लिए तरह-तरह के फेशियल, स्किन क्रीम और कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स करती हैं। हालांकि हर नुस्खा हर लड़की पर फिट नहीं बैठता है। कई बार स्किन केयर मिस्टेक में होने वाली छोटी से छोटी गलती चेहरे को खराब कर सकती है।
स्किन केयर एक्सपर्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) डॉ. जुश्या सरीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके ऐसे ही स्किन केयर मिस्टेक की जानकारी दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि त्वचा से जुड़ी इन गलतियों से हर लड़की को बचना चाहिए, विशेषकर जब बात नई दुल्हन की हो। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं त्वचा से जुड़ी गलतियों के बारे में।

नई दुल्हन न करें त्वचा से जुड़ी ये 5 गलतियां- Skin Care Mistakes that Newly Married Women Should Avoid
एक्सपर्ट ने इंस्टाग्राम वीडियो में त्वचा से जुड़ी किन गलतियों से बचना चाहिए, इसकी जानकारी दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान
टॉप स्टोरीज़
1. चेहरे को वैक्स करने से बचें
डॉ. जुश्या सरीन का कहना है कि नई दुल्हन बनने वाली लड़कियां चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए अक्सर शादी से कुछ दिन पहले त्वचा को वैक्स करवाती हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। त्वचा पर वैक्स करने से फफोले, त्वचा पर चकत्ते, एलर्जी और छोटे-छोटे दानों की समस्या हो सकती है। एक्सपर्ट के अनुसार, जिन लड़कियों के चेहरे पर छोटे-छोटे बाल हैं और वह शादी से पहले उसे हटाना चाहती हैं, तो वैक्सीन की जगह रेजर का इस्तेमाल करें।
View this post on Instagram
2. नेल एक्सटेंशन करवाना
नई दुल्हनें अक्सर अपने नाखूनों को खूबसूरत दिखाने के लिए बहुत ही कम समय के अंतराल पर नेल एक्सटेंशन करवाती हैं। हालांकि नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले नाखूनों की बफिंग की जाती है, उन्हें घिसा जाता है और नकली नाखून लगाए जाते हैं। नेल एक्सटेंशन की वजह से नाखून की अंदरूनी त्वचा डैमेज हो जाती है, जिसकी वजह से उंगलियों भी खराब हो सकती हैं। कुछ मामलों में नेल एक्सटेंशन की वजह से खुजली व जलन की समस्या भी हो सकती है। इसलिए बहुत कम समय में नेल एक्सटेंशन कराने से बचना चाहिए।
3. नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
नई दुल्हन को शादी से 3 से 4 सप्ताह पहले और शादी के बाद 1 महीने के बाद तक नए-नए स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि हर स्किन केयर प्रोडक्ट आपकी त्वचा को सूट नहीं करता है। ज्यादातर मामलों में नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से त्वचा पर खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। इन सबके अलावा नई दुल्हन को शादी से कुछ वक्त पहले टैटू बनवाने से भी बचना चाहिए। टैटू बनवाने से स्किन इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना कम करेगा चुकंदर और मूंग दाल का सलाद, जानें इसकी रेसिपी
अगर आपकी कुछ ही वक्त के बाद शादी है, तो आपको ऊपर बताई गई चीजों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अगर आपको कोई त्वचा संबंधी समस्या है, तो इन समस्याओं को नुस्खों से ठीक करने की बजाय डॉक्टर से बात करके ठीक करने की कोशिश करें
Image Credit: Freepik.com