डल स्किन की समस्या से राहत के लिए गीतांजलि ने किया बेसन और गुलाब जल का इस्तेमाल, त्वचा में आया नेचुरल निखार 

डल स्किन की समस्या से राहत और स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए बेसन और गुलाब जल के फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
डल स्किन की समस्या से राहत के लिए गीतांजलि ने किया बेसन और गुलाब जल का इस्तेमाल, त्वचा में आया नेचुरल निखार 


Besan Rose Water Mix Dull Skin Remedy in hindi: अक्सर काम की भागदौड़ और लंबे समय तक धूल-मिट्टी या प्रदूषण में रहने के कारण अक्सर लोगों को स्किन डल, बेरूखी और बेजान दिखने लगती है, इसके कारण कई बार लोगों को पिंपल्स, दाग-धब्बे और मुंहासों की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में इन समस्याओं से राहत के लिए कैमिकल्स प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बजाए आप दादी-नानी के बताए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाया जा सकता है।

ऐसे में आपको बता दें, ओनलीमायहेल्थ स्किन केयर के लिए एक 'स्किन केयर डायरीज' (Skin Care Diaries) नाम की स्पेशल सीरीज चला रहा है। इस सीरीज में हम आपको ऐसे किस्सों को पंहुचाते हैं, जो दादी-नानी के बताए हुए पुराने घरेलू नुस्खें हैं, कैमिकल्स प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण जिनको कम ही लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे ही एक नुस्खा है जो हमारे साथ गीतांजलि ने शेयर किया है। गीतांजलि बताती हैं कि काम की भागदौड़ और काम के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के कारण उनकी त्वचा रूखी, डल और बेजान दिखने लगी थी। इससे बचने के लिए उन्होंने कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी किया लेकिन फायदा नहीं हुआ। ऐसे में स्किन की इन समस्याओं से बचने के लिए उन्होंने बेसन और गुलाब जल का इस्तेमाल किया था। इससे उनकी स्किन को भी कई लाभ मिले। ऐसे में गीतांजलि ने इस फेस मास्क को बनाने और इसको इस्तेमाल करने के तरीके को ओनलीमायहेल्थ के साथ शेयर किया है, जो हम इस सीरीज के जरिए आपके साथ शेयर करेंगे।

त्वचा की समस्याएं हुई दूर

गीतांजलि शर्मा को अपने काम के लिए लंबे समय तक बाहर भी रहना पड़ता है। ऐसे में लंबे समय तक धूल-मिट्टी या धूप के संपर्क में रहने और स्ट्रेस के कारण उनको टैनिंग, पिंपल्स, दाग-धब्बे, डल स्किन, थकी, त्वचा के बेजान और रूखा होने की समस्या होने लगी थी। ऐसे में समस्या से राहत के लिए गीतांजलि ने बेसन और गुलाब जल के फेस मास्क का इस्तेमाल किया, जो उनकी मम्मी ने उनको इस्तेमाल करने के लिए कहा था।

गीतांजलि ने बताया कि बेसन और गुलाब जल के फेस पैक का इस्तेमाल करने से उनको त्वचा में बदलाव नजर आए। इससे उनकी स्किन नेचुरल रूप से हाइड्रेट हुई और स्किन के डेड सेल्स को आसानी से निकालने में मदद मिली, जिससे त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने, स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिली है।

इसे भी पढ़ें: ऐश्वर्या ने शेयर किया मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन, जो बिजी महिलाओं को देगी फ्रेश-हेल्दी त्‍वचा

skincare diaries besan rose water mix dull skin remedy tested by geetanjali sharma in hindi 1

कैसे किया बेसन और गुलाब जल के फेस का इस्तेमाल

इसके लिए 2 चम्मच बेसन, 1-2 चम्मच गुलाब जल, चुटकी भर हल्दी और आधा छोटी चम्मच शहद को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गीले हाथ से सर्कुलर मोशन में हल्के हाथ से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार किया जा सकता है।

गीतांजलि बताती हैं कि, पहली बार बेसन और गुलाब जल के इस फेस मास्क को इस्तेमाल करने से स्किन का रूखापन दूर हुआ था। इसके बाद इसका इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे स्किन की टैनिंग कम हुई और स्किन में नेचुरल रूप से निखार लाने में भी मदद मिलती है।

बेसन और गुलाब जल के फेस मास्क के फायदे - Benefits Of Gram Flour And Rose Water Face Mask In Hindi

बेसन और गुलाब जल के फेस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिलती है।

स्किन की डलनेस को कम करे

बेसन और गुलाब जल के फेस मास्क का इस्तेमाल करने स्किन को गहराई से साफ करने, स्किन को स्क्रब करने, डेड सेल्स को आसानी से निकालने और त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: वर्किंग महिलाएं त्योहारों में कैसे करें स्किन केयर? अपनाएं ये 6 आसान टिप्स

दाग-धब्बों को कम करे

गुलाब जल और बेसन के फेस मास्क में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की टैनिंग और दाग-धब्बों को कम करने के साथ-साथ स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

स्किन को हाइड्रेट करे

बेसन और गुलाब जल के फेस मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा को नमी देने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इस फेस मास्क में मौजूद शहद स्किन को नेचुल रूप से हाइड्रेट करने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

गीतांजलि शर्मा ने बेसन और गुलाब जल के फेस मास्क का इस्तेमाल किया, जिससे स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाने, स्किन को हाइड्रेट करने, सॉफ्ट बनाने, टैनिंग और डलनेस को दूर करने में मदद मिली है, लेकिन ध्यान रहे, इसका इस्तेमाल त्वचा के अनुसार ही करें, जरूरी नहीं की ये सभी के लिए फायदेमंद हो। इसका इस्तेमाल करने से पहले पेच टेस्ट जरूर करें, खासकर सेंसिटिव स्किन वाले लोग। बेसन से किसी भी तरह की एलर्जी होने या परेशानी होने पर इसका इस्तेमाल करने से बचें। इसके अलावा, स्किन से जुड़ी कोई भी परेशानी होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • रोज चेहरे पर गुलाब जल लगाने से क्या होता है?

    रोज चेहरे पर गुलाब लगाने से स्किन को नेचुरल रूप से हाइड्रेट करने, स्किन को शाइनी बनाने, त्वचा में नेचुरली निखार लाने, स्किन को साफ करने, दाग-धब्बों को कम करने और एजिंग से बचाव करने में मदद मिलती है।
  • चेहरे पर बेसन लगाने से क्या होता है?

    चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल करने से स्किन के डेड सेल्स को निकालने, स्किन को गहराई से साफ करने, त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने और स्किन को नेचुरली साफ करने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • हेल्दी स्किन के लिए क्या करें?

    हेल्दी स्किन के लिए स्किन को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें, स्ट्रेस कम करें, भरपूर नींद लें, शरीर को हाइड्रेट रखें, स्किन को साफ करें, धूप में लंबे समय तक रहने से बचें, पोषक तत्वों से युक्त फूड्स खाएं और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

 

 

 

Read Next

बाहर से लौटकर नहीं धोते चेहरा? त्‍वचा को हो सकते हैं ये 5 नुकसान

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 25, 2025 19:24 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS