सनबर्न कम करने के लिए लगाएं हल्दी से बने ये 3 फेस मास्क, मिलेगी निखरी त्वचा

Turmeric Face Mask For Sunburn: सनबर्न कम करने के लिए चेहरे पर हल्दी के बने ये फेस मास्क लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सनबर्न कम करने के लिए लगाएं हल्दी से बने ये 3 फेस मास्क, मिलेगी निखरी त्वचा


Turmeric Face Mask For Sunburn: हल्दी का उपयोग सिर्फ खाने के लिए ही नही बल्कि सुंदरता बढ़ाने के लिए भी किया जाता हैं। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के साथ चेहरे को चमकदार भी बनाता है। हल्दी ओषधीय गुणों से भरपूर होती है, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण सनबर्न को कम करने के साथ स्किन संबंधित परेशानियों को कम करते हैं। पहले के जमाने में दूल्हा-दूल्हन को हल्दी इस्तेमाल करने के लिए दी जाती थी। हल्दी के इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है और पिंपल्स भी कम होते हैं। बहुत से लोग सनबर्न को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन को कई बार सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में सनबर्न को कम करने के लिए हल्दी के फेस मास्क लगाएं जा सकते हैं। आइए जानते हैं सनबर्न कम करने के लिए हल्दी के फेस मास्क कैसे बनाएं।

1. बेसन- हल्दी का फेस मास्क

सामग्री

2 चम्मच- बेसन

1/4 चम्मच- हल्दी

3 चम्मच गुलाब जल

बेसन- हल्दी का फेस मास्क बनाने का तरीका

बेसन- हल्दी का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मास्क सनबर्न को कम करने के साथ चेहरे को निखारता भी है।

GLOWING SKIN

2. हल्दी और एलोवेरा का फेस मास्क

सामग्री

1 चम्मच- बेसन

1/4 चम्मच- हल्दी

1 चम्मच- एलोवेरा जेल

हल्दी और एलोवेरा का फेस मास्क बनाने का तरीका

हल्दी और एलोवेरा का फेस मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मास्क सन टैनिंग से छुटकारा देने के साथ पिंपल्स कम करता है और स्किन को मुलायम बनाता हैं।

इसे भी पढ़ें- करेले के बीजों का फेस पैक लगाने से दूर होती हैं ये 4 समस्याएं, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

3.हल्दी और चंदन मास्क

सामग्री

1/4 चम्मच- हल्दी

2 चम्मच- चंदन पाइडर

2 चम्मच- गुलाब जल

हल्दी और चंदन का फेस पैक बनाने का तरीका

हल्दी और चंदन का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। यह मास्क स्किन को ठंडक देने के साथ सनबर्न के असर को करता है और स्किन को निखारता भी है।

सनबर्न कम करने के लिए हल्दी के ये फेस मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे के काले दाने कैसे हटाएं? जानें 5 उपाय, जिनसे त्वचा पर आएगा निखार

Disclaimer