Doctor Verified

इन 5 स्थितियों में नहीं किया जाता इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन, जानें कारण

इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन कई बार फैल होने या अन्य कई स्थितियों में नहीं करवाना चाहिए, आइए जानते हैं कारण-
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 स्थितियों में नहीं किया जाता इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन, जानें कारण


आज के समय में बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान लोगों के प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर रहा है। इनफर्टिलिटी की समस्या न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों में भी बांझपन का कारण बन रहा है। लेकिन समस्याओं के साथ उनके समाधान भी साथ आते हैं। वर्तमान में साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि जो महिलाएं नॉर्मल तरीके से कंसीव नहीं कर पाती हैं किसी भी स्वास्थ्य या अन्य कारणों से वे मां बनने के लिए इन इलाजों की मदद से पेरेंट्स बन सकती है। इन्हीं ट्रीटमेंट्स में से एक इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन (आईयूआई) है, जो एक प्रजनन इलाज है। इस ट्रीटमेंट में महिलाओं के गर्भाशय में सीधे तैयार शुक्राणु डाले जाते हैं, ताकि महिला प्रेग्नेंट हो सके। यह प्रक्रिया तब की जाती है जब महिलाओं में अंडे निकल रहे होते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनपर यह ट्रीटमेंट प्रभावी नहीं हो सकता है। आइए मुंबाई के होप आईवीएफ सेंटर की ऑब्सटेट्रिशियन और गयनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर तनुश्री पांडे पडगांवकर से जानते हैं किन स्थितियों में इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन नहीं किया जाता? (Who Should Avoid Intra Uterine Insemination)

आईयूआई कब नहीं करना चाहिए?

बार-बार असफल IUI होने पर 

अगर IUI यानी इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन 2 से 3 बार असफल हो चुके हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि IUI उस कपल के लिए प्रभावी नहीं है और इसलिए इस ट्रीटमेंट के स्थान पर उन्हें अन्य विकल्पों के बारे में सोचना चाहिए। 

ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब 

IUI शुक्राणु तक पहुंचने और अंडे को फर्टिलाइज करने के लिए कम से कम एक सही तरह से काम करने वाले फैलोपियन ट्यूब पर निर्भर करता है। ऐसे में फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज इस प्रक्रिया में बाधा डाल सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Tanushree Pandey Padgaonkar (@gynae_guru)

ओवेरियन रिजर्व में कमी

जब किसी महिला का ओवेरियन रिजर्व कम होता है तो अच्छे ओव्यूलेशन और फर्टिलाइजेशन की संभावना कम हो जाती है, जिससे IUI कम प्रभावी हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: आईयूआई (IUI) से गर्भवती होने की कितनी संभावना होती है? पढ़ें आज इस बारे में सबकुछ

कपल्स की ज्यादा उम्र होना

इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन करवा रहे कपल की उम्र ज्यादा होने से भी IUI विफल हो सकता है, क्योंकि उनके उम्र के अनुसार अंडों और शुक्राणुओं की गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है, जिससे IUI की सफलता दर कम हो जाती है।

एक्टिव योनि संक्रमण 

अगर महिला के योनि में एक्टिव इंफेक्शन है तो IUI ट्रीटमेंट नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन की प्रक्रिया में समस्या आ सकती है  और इसका नकारात्मक प्रभाव भी हो सकता है। 

 Image Credit: Freepik 

Read Next

क्या हार्मोनल असंतुलन की वजह से भी पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें दोनों में संबंध

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version