कुछ लोगों को यूरिन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में पुरुषों को बार-बार यूरिन पास करने के लिए वॉशरुम जाना पड़ता है। इस लक्षण के साथ ही पुरुष को यूरिन का प्रेशर इतना तेज महसूस होता है कि वह उसको रोक नहीं पाते हैं। ठीक ऐसे ही उनको यूरिन पास करने के लिए रात में भी बार-बार उठना पड़ता है। यह समस्या यूरिनरी ट्रैक्ट और ब्लैडर से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। इस समस्या को ओवर एक्टिव ब्लैडर के नाम से जाना जाता है। यह समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकती है। लेकिन, यह समस्या ज्यादातर पुरुषों को देखने को मिल सकती है। यदि, इसके लक्षणों को शुरुआती दौर में ही पहचान लिया जाए तो इसके इलाज की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकता है। साथ ही, रिकवरी के समय को कम किया जा सकता है। इस लेख में मेंस हेल्थ के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. अजित सक्सेना से जानते हैं कि पुरुषों में ओवर एक्टिव ब्लैडर (Overactive Bladder in Men) के क्या कारण हो सकते हैं। साथ ही, इस दौरान महसूस होने वाले लक्षण के बारे मे भी जानते हैं।
पुरुषोंं में बार-बार पेशाब आने के क्या कारण होते हैं?
पुरुषों में ओवर एक्टिव ब्लैडर की समस्या के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। आगे जानते हैं इससे जुड़े कुछ कारण के बारे में
प्रोस्टेट
पुरुषों में ओवर एक्टिव ब्लैडर के लिए प्रोस्टेट को मुख्य कारण माना जा सकता है। इसे बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (BPH) भी कहा जाता है। प्रोस्टेट ग्लैंड यूरिनरी टैक्ट को कवर करती है। जब यह ग्लैंड बड़ा होता है, तो इससे यूरिन फ्लो बाधित हो सकता है। ऐसे में पेशाब करते समय प्रेशर महसूस होता है। यह ओवर एक्टिव ब्लैडर की वजह बन सकती है।
तंत्रिका संबंधी विकार (Neurological Disorder)
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) को प्रभावित करने वाली स्थितियां ओवर एक्टिव ब्लैडर की वजह बन सकती है। मल्टीपल स्केलेरोसिस और पार्किसंस डिजीज और स्ट्रोक जैसी समस्याएं ब्रेन और ब्लैडर के बीच के कनेक्शन को बाधित कर सकती हैं। इससे यूरिन करते समय परेशानी हो सकती है।
डायबिटीज
डायबिटीज में व्यक्ति के ब्लैडर को कंट्रोल करने वाली नसों को नुकसान पहुंच सकता है। इससे ओवर एक्टिव ब्लैडर के लक्षण महसूस हो सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों को यूरिनरी ट्रैक्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई)
यूटीआई ब्लैडर में जलन का कारण बन सकता है और ओवर एक्टिव ब्लैडर के लक्षण पैदा कर सकता है। इसमें बार-बार पेशाब आना और पेशाब करने की इच्छा होना शामिल है।
दवाएं
कुछ दवाएं जैसे तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने वाली दवाओं के सेवन से ओवर एक्टिव ब्लैडर की समस्या हो सकती है।
पुरुषोंं में ओवर एक्टिव ब्लैडर के क्या लक्षण होते हैं?
- बार-बार पेशाब जानें की इच्छा होना: पेशाब करने की अचानक और तीव्र इच्छा, जिसे नियंत्रित करना मुश्किल होता है। जब ब्लैडर पूरा भरा न हो, तब भी आपको यह इच्छी हो सकती है।
- थोड़ी-थोड़ी देर में पेशाब जाना: इस स्थिति में व्यक्ति को थोड़ी-थोड़ी देर के बाद यूरिन जानें की इच्छा हो सकती है।
- नोक्टुरिया: रात में कई बार यूरिन पास करने के लिए जागना। नींद में खलल का कारण बन सकती है, ऐसे में व्यक्ति को थकान हो सकती है।
- यूरिन को न रोक पाना: ओवर एक्टिव ब्लैडर होने पर व्यक्ति को यूरिन को रोक पाने में परेशानी होती है।
- यूरिन का फ्लो धीमा होना: ओवर एक्टिव ब्लैडर होने पर पुरुषों की यूरिन का फ्लो प्रभावित होता है और वह समय के साथ कम होने लगता है।
इसे भी पढ़ें: यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) को ठीक करने वाले आसान आयुर्वेदिक नुस्खे
यूरिनरी ट्रैक्ट और ब्लैडर से जुड़ी समस्या की समय पर पहचान करना बेहद आवश्यक होता है। इस समस्या के लक्षणों को आप नजरअंदाज न करें। ऊपर बताए लक्षणों में आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।